सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Four fires broke out in Varanasi houses shops street vendors carts were destroyed losses amounting to millions

वाराणसी में चार जगह लगी आग: कहीं मकान जले, कहीं दुकान, स्ट्रीट वेंडर में खड़ा ठेला भी खाक; लाखों का नुकसान

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Wed, 22 Oct 2025 11:06 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी में भेलूपुर, दशाश्वमेध और सारनाथ थाना क्षेत्र के चार स्थानों पर आग लग गई। सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Four fires broke out in Varanasi houses shops street vendors carts were destroyed losses amounting to millions
दशाश्वमेध इलाके में लगी आग। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में बीती रात दो अलग-अलग स्थानों पर पटाखा और एयर बैलून की चिंगारी से भीषण आग लगी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जंगमबाड़ी मोहल्ला जहां रात लगभग 11 बजे जौन राय चौधरी के मकान में रॉकेट की चिंगारी से दूसरे मंजिल में आग लग गई। घटना के वक्त परिवार के सभी छह सदस्य घर में ही मौजूद थे। आग लगते ही शोर मच गया और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे।

Trending Videos


मदनपुर चौकी इंचार्ज विशाल मौके पर पहुंचकर तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दिए। जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मकान मालिक ने बताया क उनके घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान, बेड जलने से लाखों का नुकसान हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

मचा हड़कंप

दूसरी आग की घटना बड़ादेव मैदान में घटी, जहां पांच मंजिला एक मकान की ऊपरी मंजिल पर बने टीवी गोदाम में रखे स्क्रैप में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि पास-पड़ोस के मकानों को खाली कराना पड़ा और सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

आग लगते ही मोहले वालों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर पानी डालना शुरू किया। कोर्द चौकी इंचार्ज अजितेश कुमार और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचा और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टीवी गोदाम में खाली गत्ता, प्लास्टिक और कबाड़ थी, जिसमें एयर बैलून के गिर जाने से आग लगी।

Four fires broke out in Varanasi houses shops street vendors carts were destroyed losses amounting to millions
भेलूपुर में कबाड़ की दुकान में लगी आग। - फोटो : अमर उजाला

कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग
भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा चौकी अंतर्गत ब्रिज इन्क्लेव के कबाड़ के दुकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची। और आज को काबू पाने पर जुट गए जो करीब आधे घंटे की कड़ी मसकत के बाद आग पर काबू पाया गया। भेलूपुर थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रदीप कुमार की कबाड़ की दुकान थी उसी में अचानक आग लग गई सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।

हैंडीक्राफ्ट के ठेले में लगी आग
सारनाथ के मुख्य चौराहे पर स्थित हैंडीग्रफ्ट की दुकान में बीती रात आग लग गई। राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। स्ट्रीट वेंडर गोपाल ने बताया कि बीती रात गांव के लोग अयोध्या दर्शन कर लौटते समय चौराहे पर मेरे ठेले में आग लगने की सूचना दिए। मैं और मेरा बेटा बंटी पहुंचे तो आग बुझा रहे थे। तब तक ठेला में बंद ब्रास की मूर्तियां, हैंडीक्राफ्ट के बैग, लकड़ी के खिलौने, माला सहित अन्य कई सामग्रियां खाक हो गई।

इनकी कीमत लगभग दो लाख के आसपास है। बगल के प्रमोद के ठेले में भी आग पकड़ लिया था, लेकिन समय रहते ही उसको हम लोग बुझा दिए। प्रधानमंत्री द्वारा ठेला भी पूरी तरह जल गया। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है। संबंधित हल्का प्रभारी को जांच के लिए लगा दिया गया। वहीं चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed