{"_id":"69464bbeb27cff84e406bb63","slug":"four-wheeled-vehicles-ban-on-rajghat-bridge-only-pedestrians-and-two-wheelers-will-be-permitted-in-varanasi-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"काम की बात: राजघाट पुल पर नहीं जाएंगे चारपहिया वाहन, पैदल और दोपहिया को ही छूट; वजह जान लें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काम की बात: राजघाट पुल पर नहीं जाएंगे चारपहिया वाहन, पैदल और दोपहिया को ही छूट; वजह जान लें
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:40 PM IST
सार
Varanasi News: कैंट-पड़ाव मार्ग पर मालवीय पुल ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन जाइंट के मरम्मत के कार्य को कराने के लिए यातायात डायवर्जन किया गया है। हालांकि पैदल और दोपहिया को छूट मिल रही है।
विज्ञापन
राजघाट पुल पर साइनेज बोर्ड लगवाते पुलिसकर्मी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी में राजघाट पुल पर शनिवार से तीन और चार पहिया वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। सिर्फ पैदल और दोपहिया वाहन चालकों को ही छूट मिलेगी। सुबह 9 से 10 बजे और दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक एक-एक घंटे की छूट स्कूली वाहनों को दी गई। शुक्रवार को एडीसीपी यातायात के नेतृत्व में राजघाट पुल पर ड्राई रन किया गया। ट्रायल से व्यवस्थाओं को परखा गया। कैंट-पड़ाव मार्ग पर मालवीय पुल (राजघाट पुल) के ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन जाइंट के मरम्मत के कार्य को कराने के लिए यातायात डायवर्जन किया गया है।
Trending Videos
एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि 20 दिसंबर से 13 जनवरी तक राजघाट और सामने घाट पुल से सवारी वाहनों व हल्के भारी मालवाहकों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। राजघाट पुल से दो पहिया वाहनों और एक-एक घंटे के लिए स्कूली वाहनों को सिर्फ छूट मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर चौराहे और बीएचयू मालवीय चौराहे पर अधिक दबाव होने के करण विश्व सुंदरी पुल, डाफी टोल प्लाजा के बीच लौटूबीर अंडरपास पर जर्सी बैरियर लगाया जाएगा। ताकि बीएचयू और ट्रॉमा सेंटर आने वाले मरीजों को जाम से निजात मिल सके।
पुल पर मरम्मत के दौरान चंदौली से वाराणसी और वाराणसी से चंदौली की तरफ आने-जाने वाले हल्के व भारी माल वाहनों, बसों को रामनगर चौराहे से टेंगरामोड़, विश्व सुंदरी पुल, डाफी टोल प्लाजा होते हुए अमरा अखरी व मोहन सराय व चंदौली, पंचपेड़वा रिंगरोड होते हुए वाराणसी में आवागमन किया जा सकेगा। हेल्पलाइन नंबर 917317202020 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
