सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Francisca doing PhD on religious philosophy from BHU call herself an Aghori-Vairagi received highest honour

UP: BHU से धर्म-दर्शन पर पीएचडी कर रही फ्रांसिस्का की खुद को कहती थी अघोरी-वैरागी, मिला था सर्वश्रेष्ठ सम्मान

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 13 Sep 2025 05:45 AM IST
विज्ञापन
सार

बीएचयू में इंडियन फिलॉसफी से पीएचडी कर रही एक विदेशी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान फिलिप फ्रांसिस्का (27), निवासी रोमानिया के रूप में हुई। वह वर्तमान में चौक थाना क्षेत्र के गढ़वासी टोला स्थित मकान में किराए पर रह रही थी।

Francisca doing PhD on religious philosophy from BHU call herself an Aghori-Vairagi received highest honour
मर्णिकर्णिका घाट पर ध्यान करती फिलिप फ्रांसिस्का। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीएचयू में भारत के धर्म और दर्शन पर पीएचडी कर रही रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट की छात्रा फिलिप फ्रांसिस्का (27) शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में अपने घर के बिस्तर पर मृत पाई गई। घर का दरवाजा अंदर से बंद था।

loader
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

Francisca doing PhD on religious philosophy from BHU call herself an Aghori-Vairagi received highest honour
अपने दोस्त के साथ फिलिप फ्रांसिस्का। - फोटो : अमर उजाला

बीएचयू से ही उसने परास्नातक की पढ़ाई की थी लेकिन एक साल से वह विवि से करीब पांच किलोमीटर दूर मणिकर्णिका गली के गढ़वासी टोला में किराये के मकान में रहती थी। एक कुत्ता पाल रखा था। वह खुद को वैरागी-अघोरी मानती थी। मसान में शव की राख के सामने काले कपड़े में उसे सिद्धि और योग करते देखा गया था। जटा-जूट में भी फोटो मिले हैं।

Francisca doing PhD on religious philosophy from BHU call herself an Aghori-Vairagi received highest honour
बीएचयू में मिला था तीसरा सर्वश्रेष्ठ सम्मान। - फोटो : अमर उजाला

बीएचयू के उसके दोस्तों ने बताया कि वह खुद को अघोरी मानती थी और मणिकर्णिका घाट पर अक्सर तांत्रिकों के साथ बैठे या योग करते पाई जाती थी।



गांजा पीते हुए पूरी रात जलते शवों को निहारती थी। शिव और काली की भक्ति में डूबी रहती थी। वह खुद को सामान्य लोगों से अलग मानती थी।

Francisca doing PhD on religious philosophy from BHU call herself an Aghori-Vairagi received highest honour
अपने दोस्तों और परिवार के साथ फिलिप फ्रांसिस्का। - फोटो : अमर उजाला

पढ़ाई में भी अच्छी थी। योग दिवस के बाद बीएचयू के सेमिनार में रिसर्च पेपर पढ़ने के दौरान उसे तीसरा सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला था। गुरुवार की देर रात करीब 11:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बीएचयू में पढ़ने वाली विदेशी छात्रा घर का दरवाजा नहीं खोल रही है। मौके पर चौक पुलिस पहुंची। 

Francisca doing PhD on religious philosophy from BHU call herself an Aghori-Vairagi received highest honour
बीएचयू यूनिवर्सिटी में फिलिप फ्रांसिस्का। - फोटो : अमर उजाला

छात्रा के दो विदेशी मित्रों और मकान मालिक से डुप्लीकेट चाबी लेकर दरवाजा खोला तो फ्रांसिस्का अपने बिस्तर पर मृत पड़ी थी। पुलिस ने उसके माता-पिता को फोन करके सूचित कर दिया। पुलिस के मुताबिक- फ्रांसिस्का के माता-पिता वाराणसी आ रहे हैं। पुलिस ने विदेशी छात्रा के शव को शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

Francisca doing PhD on religious philosophy from BHU call herself an Aghori-Vairagi received highest honour
ज्यादातर समय घाट पर बिताती थी फिलिप फ्रांसिस्का। - फोटो : अमर उजाला

पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी मौत की वजह
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सच सामने आएगा। दूसरी तरफ बीएचयू की प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने विभाग में पहुंच कर विदेशी छात्रा के साथ पढ़ने वाले छात्रों से पूछताछ करके जानकारियां जुटाई।

Francisca doing PhD on religious philosophy from BHU call herself an Aghori-Vairagi received highest honour
मणिकर्णिका घाट पर फिलिप फ्रांसिस्का। - फोटो : अमर उजाला

एक कार्यक्रम में आया था मिर्गी का दौरा
बीएचयू के उसके दोस्तों ने बताया कि वह भारतीय दर्शन एवं धर्म टॉपिक पर प्रो. आनंद मिश्रा की देखरेख में शोध कर रही थी। 2024 में बीएचयू के एक कार्यक्रम में उसको मिर्गी का दौरा आया था। मुंह से झाग निकलने लगा था। हालांकि इलाज से बच गई थी। वह नशे की लत में काफी कमजोर हो गई थी। उसे कुत्ता पालने का शौक था। बनारस में 2018 के बाद से रहती थी। उसके साथ हमेशा कुत्ता देखा जाता था। गंगा घाटों पर जटा-जूट में फोटो भी खिंचवाती थी।

Francisca doing PhD on religious philosophy from BHU call herself an Aghori-Vairagi received highest honour
फिलिप फ्रांसिस्का को जानवरों से था लगाव। - फोटो : अमर उजाला

मौत के एक दिन पहले कुत्ते के साथ लगाई थी फोटो
फ्रांसिस्का ने मौत से एक दिन पहले ही व्हाट्स एप पर अपने कुत्ते के साथ स्टेटस लगाया था। फेसबुक पर अपना नाम फिलिप फ्रांसिस्का से बदलकर विंध्यनाथ फ्रैनी वैरागी कर लिया था। उसने 2019 के बाद से लगातार अपने फेसबुक पर मसान घाट पर चिता भस्म की होली, महाकुंभ स्नान, मणिकर्णिका घाट, शंकर भगवान और काली जी की तस्वीर, कुत्ता, जलते हुए शवों की ही फोटो अपडेट की है। दोस्तों ने बताया कि वह बेहद रहस्यमयी जीवन जीती थी।

Francisca doing PhD on religious philosophy from BHU call herself an Aghori-Vairagi received highest honour
फिलिप फ्रांसिस्का। - फोटो : अमर उजाला

रोमानिया के दूतावास से संपर्क कर परिजनों को सूचित किया गया है। दोस्तों से बातचीत में पता चला है कि उसको बचपन से ही मिर्गी के दौरे आते थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच का पता चल सकेगा। लेकिन बाकी दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। - डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, एसीपी दशाश्वमेध

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed