Varanasi News: सुखदेव के वायलिन, डॉ. अर्चना के सुरों से गणपति का शृंगार, सुंदरकांड का पाठ व हुई प्रतियोगिता
Varanasi News: वाराणसी के विभिन्न पूजा पंडालों में गणेश जी का विधिवत पूजन हुआ। इस दौरान सुंदरकांड का पाठ व प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ।विजय वाल्मीकि ग्रुप के कलाकारों ने मां अन्नपूर्णा, दुर्गा आदि देवी-देवताओं की झांकी सजाई।

विस्तार
गणेशोत्सव के चौथे दिन शनिवार को गणपति के पूजन-अर्चन के साथ सांगीतिक अनुष्ठान और प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं की चमक बिखरी। सुखदेव ने वायलिन और डॉ. अर्चना ने सुरों से गणपति का शृंगार किया। वहीं, समाज में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 11 लोगों को छत्रपति शिवाजी महाराज सम्मान दिया गया।

श्रीकाशी मराठा गणेश उत्सव समिति की ओर से ठठेरी बाजार स्थित शेरवाली कोठी में लालबाग के राजा की प्रतिमूर्ति की मराठी विधि से पूजा हुई। शाम को महिलाओं ने श्रीगणेश जी को हल्दी कुमकुम अर्पित कर आपस में एक-दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाया। विजय वाल्मीकि ग्रुप के कलाकारों ने मां अन्नपूर्णा, दुर्गा आदि देवी-देवताओं की झांकी सजाई।
मुख्य अतिथि प्रगतिशील किसान चंद्रशेखर सिंह ने छत्रपति शिवाजी महाराज सम्मान से पुरस्कृत किया। भजन गायिका पूजा पंड्या ने भजनों से गणपति की आराधना की। अगस्त्य कुंड स्थित शारदा भवन में राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने गणेश की पूजा की।
संगीत संध्या में डॉ. अर्चना म्हस्कर ने गणपति दरबार में शास्त्रीय संगीत के साथ मराठी भावगीत और अभंग भी पेश किए। दूसरी प्रस्तुति प्रसिद्ध वायलिन वादक पं. सुखदेव मिश्र की रही। दोनों कलाकारों ने अपनी जुगलबंदी से समा बांध दिया।
इसी तरह नूतन बालक गणेशोत्सव समाज सेवा मंडल गणेश दीक्षित लेन, श्रीगणेशोत्सव सेवा समिति की ओर से दशाश्वमेध घाट स्थित राधाकृष्ण मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ गणपति महोत्सव के मछोदरी स्थित श्रीकाशी विद्या मंदिर में विविध आयोजन हुए।