{"_id":"5f2aac7c8ebc3e3c9f336e24","slug":"guinness-book-of-world-records-arjun-the-little-archer-of-kashi-also-included","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Guinness Book of World Records: काशी के नन्हे तीरंदाज अर्जुन का अचूक निशाना, रचा नया इतिहास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guinness Book of World Records: काशी के नन्हे तीरंदाज अर्जुन का अचूक निशाना, रचा नया इतिहास
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: स्वाधीन तिवारी
Updated Wed, 05 Aug 2020 06:27 PM IST
विज्ञापन

तीरंदाज वंश
- फोटो : अमर उजाला
इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कीर्तिमान स्थापित करके वाराणसी के साढ़े छह साल के अर्जुन ने नया रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले ये रिकार्ड दो अलग-अलग देशों अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के तीरंदाजों के नाम था।
जिला तीरंदाजी संघ के सचिव डॉ अजय सिंह के बताया कि पहले राउंड में अर्जुन ने 18 मीटर की दूरी पर रखे 40 सेंटी मीटर के लक्ष्य को 48.63 सेकेंड में 10 तीरों लगातार भेदकर नया रिकार्ड बनाया।
विज्ञापन

Trending Videos
जिला तीरंदाजी संघ के सचिव डॉ अजय सिंह के बताया कि पहले राउंड में अर्जुन ने 18 मीटर की दूरी पर रखे 40 सेंटी मीटर के लक्ष्य को 48.63 सेकेंड में 10 तीरों लगातार भेदकर नया रिकार्ड बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

तीरंदाज वंश
- फोटो : अमर उजालाdasdasdasdasdas
दूसरे और निर्णायक राउंड में रोलर स्केटिंग पर 120 मीटर की दूरी तय करते हुए 20 मीटर की दूरी पर रखे 40 सेंटीमीटर के पांच लक्ष्यों को एक मिनट के अंदर भेदकर 32 स्कोर के साथ नया रिकार्ड बनाया।
दोनो राउंड सात जजों के एक पैनल की निगरानी में हुए। इसके अलावा तीरंदाजी के कई कोच भी मौजूद रहे।
दोनो राउंड सात जजों के एक पैनल की निगरानी में हुए। इसके अलावा तीरंदाजी के कई कोच भी मौजूद रहे।