सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Karwa Chauth 2023: When is Karwa Chauth, which color to wear according to zodiac sign and date of birth

Karwa Chauth 2023: कब है करवा चौथ? राशि और जन्मतिथि के अनुसार कौन सा रंग पहनें, पढ़ें- हर एक डिटेल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Sun, 29 Oct 2023 11:46 AM IST
सार

ज्योतिषविद विमल जैन ने बताया कि कार्तिक कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्तूबर की रात्रि 9:31 बजे से लगेगी जो अगले दिन एक नवंबर को रात्रि 9:20 मिनट तक रहेगी। चंद्रोदय रात्रि 8:05 बजे होगा। करवा चौथ का व्रत एक नवंबर को रखा जाएगा।

विज्ञापन
Karwa Chauth 2023: When is Karwa Chauth, which color to wear according to zodiac sign and date of birth
करवाचौथ - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अखंड सौभाग्य और सुख समृद्धि की कामना से सुहागिन महिलाएं करवा चौथ पर निराजल व्रत रखेंगी। चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित कर भगवान गणेश की पूजा के साथ ही व्रत का विधान पूर्ण होगा। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर एक नवंबर को करवा चौथ का व्रत और पूजन होगा। व्रत के दिन महिलाएं नव परिधान व आभूषण धारण करके पूजा अर्चना करती हैं।

Trending Videos

ज्योतिषविद विमल जैन ने बताया कि कार्तिक कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्तूबर की रात्रि 9:31 बजे से लगेगी जो अगले दिन एक नवंबर को रात्रि 9:20 मिनट तक रहेगी। चंद्रोदय रात्रि 8:05 बजे होगा। करवा चौथ का व्रत एक नवंबर को रखा जाएगा। सुहागिन महिलाएं निराजल व्रत रखकर भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश एवं कार्तिकेय जी की पूजा अर्चना करतीं हैं। चंद्रमा को अर्घ्य देकर महिलाएं व्रत को पूर्ण करती हैं। व्रत के दिन महिलाएं नव परिधान व आभूषण धारण करतीं हैं। पूजा में सोना, चांदी, पीतल या मिट्टी का करवा होना चाहिए। लोहा और अल्यूमीनियम का करवा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। चंद्र उदय होने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर महिलाएं उनकी पूजा करती हैं। चंद्रमा को चलनी से देखकर उनकी आरती उतारती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

Karwa Chauth 2023: When is Karwa Chauth, which color to wear according to zodiac sign and date of birth
करवा चौथ - फोटो : अमर उजाला।

जन्मतिथि के अनुसार रंगों का चयन

1, 10, 19, 28- लाल, गुलाबी, नारंगी

2, 11, 29-सफेद और क्रीम

3, 12, 21, 30-पीला या सुनहला पीला

4, 13, 22, 31-चमकीला एवं मिश्रित चटकीला रंग

5,14, 23- चमकीला सफेल व सफेद

7, 16, 25-चमकीला या मिश्रित रंग

8, 17, 26-नीला व भूरा रंग

9, 18, 27-लाल, गुलाबी, नारंगी

राशि के अनुसार करें परिधान धारण

करवा चौथ पर राशि के अनुसार परिधान धारण करने से सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी।

मेष- लाल, गुलाबी एवं नारंगी

वृषभ- सफेद व क्रीम

मिथुन- हरा व फिरोजी

कर्क-सफेद व क्रीम

सिंह- केसरिया, लाल व गुलाबी

कन्या- हरा व फिरोजी

तुला-सफेद व हल्का नीला

वृश्चिक-नारंगी, लाल व गुलाबी

धनु-पीला व सुनहरा

मकर व कुंभ- भूरा, स्लेटी व ग्रे

मीन-पीला व सुनहरा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed