Kashi Vishwanath Dham: नए और पुराने साल के संधिकाल में ले रहे बाबा विश्वनाथ से आशीष, भक्तों का लग रहा तांता
Varanasi News: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल को लेकर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। 25 दिसंबर से ही प्रतिदिन तीन से चार लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं।
विस्तार
नए और पुराने साल के संधिकाल में कुशल, मंगल और सुखमय जीवन की कामना के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में शीश नवाने के लिए भक्तों का तांता बुधवार को भी लगा रहा। कई दिन बाद धूप खिलने से भक्तों की संख्या में और इजाफा हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद कतारबद्ध श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। चार नंबर गेट की ओर लंबी कतारें लगी रहीं।
उधर, मंगलवार को सुबह से रात तक करीब चार लाख भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में 25 दिसंबर से ही दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन तीन से चार लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को भी मंदिर तक जाने वाले हर मार्ग पर कतारें लगी रहीं।
इसे भी पढ़ें; Year Ender 2025: काशीवासियों को भा रहीं विदेशी गाड़ियां... छह लैंड क्रूजर, 3 डिफेंडर व 10 रेंज रोवर खरीदी गईं
दशाश्वमेध, गोदौलिया, बांसफाटक, मैदागिन और गंगाद्वार सहित आसपास के इलाकों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। ठंड की छुट्टियों और नए साल की शुरुआत के अवसर पर भक्त बाबा से आशीर्वाद लेने की मुराद लेकर पहुंच रहे हैं।
गंगाद्वार की सीढ़ियां श्रद्धालुओं से पटी रहीं। गेट नंबर चार से लेकर विश्वनाथ गली तक भक्तों की लंबी कतारें लगी थीं। मंदिर के सभी द्वारों से श्रद्धालु दर्शन के लिए प्रवेश कर रहे थे। सड़क से गर्भगृह तक की गई बैरिकेडिंग के सहारे भक्त धाम तक पहुंच रहे थे।
हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालु बाबा के झांकी दर्शन कर रहे थे। वीआईपी, प्रोटोकॉल और स्पर्श दर्शन फिलहाल बंद हैं। बाबा के खजाने के अलावा भक्त ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भी दान कर रहे हैं।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि बुधवार से तीन जनवरी तक भीड़ और बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए मंदिर जाने वाले मार्गों पर अतिरिक्त बैरिकेडिंग कराई गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
