{"_id":"69550f5edb938179d10ba0c2","slug":"kashi-vishwanath-temple-advisory-for-devotees-entry-through-five-gates-on-new-year-2026-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kashi Vishwanath Dham: नए साल पर काशी विश्वनाथ मंदिर में बदली दर्शन व्यवस्था, पांच द्वार से मिलेगा प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kashi Vishwanath Dham: नए साल पर काशी विश्वनाथ मंदिर में बदली दर्शन व्यवस्था, पांच द्वार से मिलेगा प्रवेश
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 31 Dec 2025 05:26 PM IST
विज्ञापन
सार
Kashi Vishwanath Dham: नए साल पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन की व्यवस्था बदली रहेगी। पांच द्वार से श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। वहीं विशेष दर्शन और स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।
kashi vishwanath dham
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में नव वर्ष पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। श्रद्धालुओं को पांच द्वार से मंदिर में प्रवेश मिलेगा। अभी तक चार द्वार से ही भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा था।
Trending Videos
मंदिर प्रशासन की ओर से लागू प्रोटोकॉल के तहत विशेष दर्शन और स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से भीड़ बढ़ी है। 20 लाख से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैं। भक्तों को कोई असुविधा न हो इसके लिए बैरिकेडिंग की गई है। खोया- पाया और मेडिकल शिविर की भी सुविधा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर प्रशासन द्वारा लागू प्रोटोकॉल के तहत ही श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो जनवरी तक यह व्यवस्थाएं लागू रहेंगी। नए साल पर पांच से आठ लाख तक भक्तों के दर्शन करने का अनुमान है। तीन जनवरी को समीक्षा के बाद तय होगा कि आगे इसे और बढ़ाया जाए या नहीं।
इसे भी पढ़ें; New Year 2026: नए साल के जश्न को काशी तैयार, गुलदस्ते में बिखरेगी थाइलैंड, बंगलूरू व पुणे के फूलों की खुशबू
माघ मेले का पलट प्रवाह
महाकुंभ की तरह माघ मेले की वजह से काशी में भीड़ बढ़ने की संभावना है। माघ मेले से काशी में पलट प्रवाह देखने को मिलेगा। इसको देखते हुए तैयारी की जा रही है। इसकी समीक्षा कर और व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी।
