Digital Donation: बाबा विश्वनाथ को एक से 51 हजार रुपये का यूपीआई, छह दिनों में 500 से ज्यादा लोगों ने किए दान
Varanasi News: दूर बैठे श्रद्धालु भी बाबा विश्वनाथ से मन्नत मांग रहे और डिजिटल पेमेंट कर दान कर रहे हैं। 2026 के छह दिनों में 500 से ज्यादा भक्तों ने 5.62 लाख का डिजिटल पेमेंट किया है।
विस्तार
बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ की डिजिटल भक्ति चर्चा में है। दूर बैठा कोई भक्त अपने लव मैरिज का प्रस्ताव स्वीकार होने पर बाबा को यूपीआई कर रहा है तो कोई मां अपने बेटे की शादी तत्काल तय करने की मनौती मांगकर बाबा विश्वनाथ को डिजिटल दान कर रही हैं। ऐसे ही कई ने नए साल पर अपनी गलतियां न दोहराने का संकल्प लेकर बाबा को डिजिटल पेमेंट किए हैं।
नए साल के शुरुआती छह दिनों में ऐसे ही 500 से ज्यादा भक्तों ने बाबा विश्वनाथ को ऑनलाइन करीब पौने छह लाख रुपये दान कर दिए हैं। इनमें वो लोग भी हैं जो नए साल पर काशी नहीं आ सके। वे लोग दूर से ही दान देकर अपने और परिवार के कल्याण की कामना कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें; Varanasi Weather: काशी में भयंकर ठंड का कहर जारी, आठ जनवरी के बाद मिल सकती है राहत
भक्तों ने एक रुपये से लेकर 51 हजार रुपये तक डिजिटल पेमेंट के जरिये भेजे हैं। वहीं, हर भक्त ने औसत रूप से 1100 रुपये का दान किया है। एक भक्त ने 11 हजार रुपये दान कर लिखा कि बाबा आप हमें आशीर्वाद दें और मेरी गलतियां माफ करें।
सिद्धार्थ ने बिना उद्देश्य के भेजे 51 हजार
दान के दौरान भक्तों ने अलग-अलग उद्देश्य बताया है। सबसे ज्यादा 51 हजार रुपये सिद्धार्थ खन्ना ने भेजे, लेकिन वजह न बताकर सिर्फ अपना गोत्र बताया। वहीं, कई भक्तों ने एक रुपये देकर शांति की कामना की। किसी ने साल 2026 का पहला सोमवार तो किसी ने मन की शांति तो दूसरे ने बेटे की तत्काल शादी करने के लिए मनौतियां मांगी हैं।
इन भक्तों ने किए दान
- कृष्णा रॉव ने मन की शांति के लिए 600 रुपये दिए।
- रश्मिका ने लव मैरिज पर माता-पिता के राजी होने के लिए 101 रुपये दिए।
- एक भक्त ने 1000 रुपये दान कर लिखा कि पासपोर्ट को लेकर बहुत डर लग रहा है।
- सुचरिता ने सालाना दान के तहत 2001 रुपये दिए।
- अक्षत शुक्ला ने मददगारों के लिए 2317 रुपये भेजे।
- एसके गुप्ता एंड फैमिली ने बाबा के शृंगार के लिए 500 रुपये दिए।
- सुमित कुमार ने सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए 501 रुपये दिए।
- लव मैरिज के लिए 1000 रुपये भी दान में आए।