{"_id":"6742a99b1ffb0c75f90fec7f","slug":"mahakumbh-2025-artists-from-kashi-kailash-kher-anuradha-paudwal-hema-malini-know-special-thing-2024-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में कैलाश खेर, अनुराधा पौडवाल, हेमा मालिनी के साथ जुटेंगे काशी के कलाकार; जानें खास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में कैलाश खेर, अनुराधा पौडवाल, हेमा मालिनी के साथ जुटेंगे काशी के कलाकार; जानें खास
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 24 Nov 2024 09:50 AM IST
सार
Mahakumbh 2025 : इस बार का महाकुंभ हर बार की तरह खास होने वाला है। दिग्गज कलाकारों का जुटान होगा जिसमें काशी के नामचीन कलाकार भी शामिल होंगे। प्रयागराज में संगम तट से लेकर शंहर के 20 स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
विज्ञापन
महाकुंभ का आयोजन 12 साल बाद होता है जहां पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
महाकुंभ का इंतजार पूरे भारत को है। इसमें सभी की आस्था और भक्ति का अनूठा समागम देखने को मिलेगा। इस महाकुंभ में काशी के कलाकार भी हाजिरी लगाएंगे। श्रद्धालुओं को संगीत की हर विधा की रसधार में डुबोएंगे। संगम तट से लेकर शंहर के 20 स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
Trending Videos
प्रदेशभर के सभी कलाकारों की सूची तैयार हो रही है। इसमें काशी के भी दर्जनों कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कैलाश खेर, अनुराधा पौडवाल, हेमा मालिनी, मालिनी अवस्थी जैसे कलाकार भी अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन करेंगे। महाकुंभ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आएंगे। साधु-संत, देवों की पूजा और साधना करेंगे। चार बड़े पंडालों के साथ शहर में 20 स्थानों पर संगीत के मंच भी बन रहे हैं। इनमें कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। प्रदेश का संस्कृति विभाग कलाकारों की सूची तैयार कर रहा है।
संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य ज्ञानेशचंद्र पांडेय ने बताया कि प्रदेशभर से कलाकारों के प्रस्तावित नाम भेजे हैं। इसमें बनारस के शास्त्रीय, उपशास्त्रीय, लोककला के कई कलाकार भी शामिल हैं। संस्कृति विभाग ही कलाकारों के नामों पर मुहर लगाएगा।