{"_id":"69242a00128d6f5f0c04e2b5","slug":"mp-doctor-k-laxman-arrived-in-kashi-said-after-94-years-caste-based-counting-will-take-place-in-2026-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: काशी पहुंचे सांसद डॉ. के. लक्ष्मण...बोले-94 साल बाद 2026 में जातिगत मतगणना होगी, श्रेय पीएम मोदी को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: काशी पहुंचे सांसद डॉ. के. लक्ष्मण...बोले-94 साल बाद 2026 में जातिगत मतगणना होगी, श्रेय पीएम मोदी को
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 03:18 PM IST
सार
वाराणसी में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने राजनीतिक सवालों के गर्मजोशी के साथ जवाब दिए। जातिगत जनगणना का श्रेय पीएम मोदी को दिया है।
विज्ञापन
मीडिया से बातचीत करते भाजपा नेता।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
Varanasi News: देश में 94 साल बाद जातिगत जनगणना होने जा रही है। इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। ये बातें रविवार को भाजपा पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण ने कहीं।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि देशभर में हो रहे संगठनात्मक चुनाव, वंदे मातरम् और सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला के तहत प्रदेश प्रवास पर हूं। आजादी के बाद पहली बार जातिगत जनगणना होने जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जम कर निशाना साधा। कहा कि राहुल गांधी संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं। उन्हें अब लोग हल्के में लेते हैं। अखिलेश यादव को ओबीसी का ठेकेदार बताया। कहा कि सिर्फ वोट की राजनीति के लिए पिछड़ा वर्ग को सपा याद करती है। राजीव गांधी ने भी अपने कार्यकाल में ओबीसी का भला होने नहीं दिया।
डॉ. के. लक्ष्मण ने रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर संगठनात्मक बैठक भी की। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी वर्गों का बिना किसी भेदभाव के उत्थान हो रहा है।