सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   MP Virendra Singh raised questions on Disha meeting opposed distribution of consolidation papers

News: सांसद वीरेंद्र सिंह ने दिशा पर उठाए सवाल, चकबंदी पेपर वितरण का विरोध; पढ़ें वाराणसी की प्रमुख खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 27 Apr 2025 12:25 PM IST
विज्ञापन
सार

समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने दिशा की बैठक को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को पत्र भी लिखा है। वहीं, वाराणसी के टिकरी गांव में चकबंदी को लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

MP Virendra Singh raised questions on Disha meeting opposed distribution of consolidation papers
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News Today: चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि वाराणसी में होने वाली दिशा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता वाराणसी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैरमौजूदगी में नियमित मुझे करनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। बैठक की अध्यक्षता के लिए राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पुरी को भेजा जा रहा है। जबकि मुझे और मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज को सह अध्यक्ष बनाया जा रहा है। यह गलत है। 

loader
Trending Videos


सांसद वीरेंद्र सिंह ने लिखा कि दिशा कमेटी एक निगरानी कमेटी है। यह केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा करती है। लेकिन मुझे उसका अध्यक्ष न बनाकर राज्यसभा सांसद को भेजना मतलब कोई भ्रष्टाचार छुपाया जा रहा है। कहा कि यह लोकतंत्र के लिए घातक है। जब लोकसभा चलेगी तो मैं इस मुद्दे को सदन के अंदर उठाऊंगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


टिकरी में चकबंदी पेपर वितरण का विरोध
टिकरी गांव में चकबंदी विभाग, चकबंदी प्रक्रिया पूरी करने के बाद धारा 41 और 45 का पेपर वितरण करने के लिए कानूनगो चकबंदी विभाग के कर्मचारियों के साथ पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने नका विरोध कर दिया, कहा कि धारा 35 का पेपर बिना वितरण किए सीधे 41 और 45 वितरण करने के लिए पहुंच गए। ग्रामीणों के विरोध के कारण पेपर वितरण नहीं हो पाया। 

अधूरे कार्यों को जल्दी कराएं पूरा
डीएम सत्येंद्र कुमार ने शनिवार को संत गुरु रविदास पार्क में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्क के सुंदरीकरण के लिए बिछाए जा रहे सिंथेटिक पाथ वे, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, बच्चों के लिए झूले, प्ले ग्रुप की सामग्री, डिजाइनर लाइट और मूर्ति की वाइडनिंग आदि निर्माण कार्यों को मानक और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि जो भी निर्माण हंै उसे जल्द पूरा करा लिया जाए। 

तालाब के सुंदरीकरण की मांग
प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में शनिवार को प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने जनसुनवाई की। इस दौरान काशी विद्यापीठ विकास खंड के भरथरा गांव के संत कुमार तिवारी ने कंपोजिट विद्यालय के पास के तालाब के सुंदरीकरण की मांग की है। 

जनसूचना अधिकारी सकारात्मक रूप से सूचना दें
राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश ने सर्किट हाउस में सूचना के अधिकार के तहत लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि आयोग स्तर से पुराने लंबित वादों का निस्तारण तेजी से किया गया है, लेकिन जनपद स्तर पर जागरूकता के अभाव में बहुत से वादों का निस्तारण नहीं हो पाता है। जिससे लोगों के मन में संदेह पैदा होता है, इसे दूर करने की जरूरत है। कहा कि 30 दिनों के अंदर सूचना दे दें। जन सूचना जनता का अधिकार है और आपका दायित्व है कि लोगों को समय से सूचना उपलब्ध कराएं। 

सचिव न होने से नौ गांवों का विकास प्रभावित
काशी विद्यापीठ विकास खंड के छितौनी और महमूदपुर क्लस्टर के ग्राम सचिव रमाकांत यादव को कार्य में अनियमितता के चलते बीते एक अप्रैल को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया था। एक माह बाद ग्राम सचिवों की तैनाती नहीं हो सकी है। इसके चलते कुटुंब रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, फैमिली आईडी कार्ड समेत अन्य विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। 

समाधान दिवस पर 20 शिकायतें, एक का निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को अपर पुलिस आयुक्त (डीआईजी) राजेश कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गौतम के साथ शिकायतें सुनीं। चौबेपुर में 20 शिकायतें आईं, जिसमें से एक का ही निस्तारण हो सका। इनमें 14 पुलिस वहीं छह राजस्व से संबंधित थीं।

शेष शिकायती पत्रों की जांच कर एक सप्ताह में निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है। अपर पुलिस आयुक्त ने आईजीआरएस रजिस्टर का निरीक्षण किया और शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

घर से निकला बालक लापता
आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रह्लाद घाट निवासी सौरभ तिवारी (17) दो दिन से लापता है। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिवम तिवारी ने बताया कि उनका छोटा भाई सौरभ 23 अप्रैल की सुबह 5 बजे घर से निकला था, लेकिन नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इंस्पेक्टर आदमपुर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि किशोर की तलाश के लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास के थानों को सूचना दे दी गई है। 

150 महिला उद्यमियों को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण
एक जिला एक उत्पाद से जुड़ी 150 महिला उद्यमियों को ई कॉमर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। दक्षिण भारत की यूकी नामक संस्था दो दिन की कार्यशाला में महिलाओं को ई-कॉमर्स की मूलभूत जानकारी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उत्पादों को पहुंचाने की जानकारियां देंगी।

28 और 29 अप्रैल को प्रशिक्षण आयुक्त ऑडिटोरियम में होगा। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के सहायक आयुक्त विनोद वर्मा ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म दे रही है। 

भंदहा कला की प्रधान पर गबन का आरोप तय
प्रधान पद का दुरुपयोग कर सरकारी धन ऐंठने के मामले में चोलापुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत भंदहा कला की प्रधान कुसुम देवी को गबन का दोषी माना गया है। वित्तीय प्रशासनिक कार्यों पर रोक लगा दी गई है। कुलदीप सिंह ने डीएम से शिकायत की थी। जिला पूर्ति अधिकारी ने जांच की तो प्रधान दोषी पाई गईं। उन पर 3,56,789 रुपये के गबन का आरोप सिद्ध हुआ। 

संभागीय परिवहन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने तेज नारायण, विकास महामंत्री
उत्तर प्रदेश संभागीय परिवहन कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक चुनाव में शनिवार को तेज नारायण को अध्यक्ष और विकास प्रताप को महामंत्री चुना गया। चुनाव अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव व संजय कुमार ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, संप्रेक्षक शाश्वत पांडेय, संगठन मंत्री वीरकेश्वर, कोषाध्यक्ष ब्रह्मदेव बने। 

महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के महिला कल्याण संगठन ने शनिवार को रेल अस्पताल में नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया। मंडल अध्यक्ष मोनिका सक्सेना माैजूद रहीं। उधर, संगठन ने दुर्गाकुंड के राजकीय वृद्ध एवं अशक्त महिला गृह आश्रम में खाद्य सामग्री अलावा दवाएं दीं। इस दौरान विभा सिंह, रितिका सिंह, मौसमी चौधरी, मधुलिका, गायत्री रामकृष्णनमौजूद रहीं। 

छात्रा के अपहरण के मामले में दो पर केस
शिवपुर थाना क्षेत्र में 20 साल की छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने थानेरामपुर फूलपुर के हिमांशु यादव और बेलवा पिंडराई फूलपुर के अविनाश पर आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार, दोनों आरोपियों ने 19 अप्रैल की रात छात्रा को जबरदस्ती स्कॉर्पियो में उठा लिया। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
रामनगर थाने की पुलिस ने पत्नी की दहेज हत्या के आरोप में डोमरी गांव निवासी अभिषेक चौधरी को गिरफ्तार किया है। रामनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि बुधवार को अभिषेक से कहासुनी के बाद पत्नी पुष्पा चौधरी घर से निकल गई थी।

शुक्रवार को उसका शव मालवीय पुल के नीचे उतराया मिला। पुष्पा के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बेटी को उसका पति, जेठ और सास-ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने बेटी की हत्या कर दी। 

टायर फटने पर पिकअप छोड़ भागे तस्कर
फूलपुर थाना क्षेत्र के दबेथुवा गांव में शनिवार सुबह एक पिकअप का टायर फटने से गोवंश तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। टायर फटने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। इससे 3 सांड और 2 गाय घायल हो गए। तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए। 

चौकी प्रभारी रविप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और पिकअप को कब्जे में लिया। घायल गोवंशों को थाना गांव के गोशाला में भेज दिया गया। फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में ड्रोन उड़ाने में एक का चालान
विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में ड्रोन उड़ाने के मामले में चौक थाने की पुलिस ने बेनियाबाग निवासी खुर्शीद आलम का चालान किया है। इंस्पेक्टर चौक विमल कुमार मिश्रा ने शनिवार को बताया कि खुर्शीद आलम शुक्रवार की शाम ड्रोन उड़ा रहा था। विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में उसका ड्रोन आया तो एंटी-ड्रोन सिस्टम ने उसे फूल मंडी के पास गिरा दिया था। ड्रोन को जब्त कर लिया गया था। शनिवार को खुर्शीद अपना ड्रोन खोज रहा था। उसी दौरान वह पकड़ा गया। 

पेपर लीक में सीआईडी का छापा, एक को साथ ले गई
बड़ागांव के कोइराजपुर गांव निवासी मनोज कुमार को घर से शनिवार को रांची से आई सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार किया। बड़ागांव थाने में लिखा पढ़ी के बाद सीआईडी की टीम उसे अपने साथ रांची ले गई। बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रांची से उप निरीक्षक निशांत कुमार के नेतृत्व में सीआईडी की एक टीम आई थी। टीम ने मनोज कुमार की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा। मनोज कुमार पर आरोप है कि वह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक परीक्षा के पेपर लीक मामले में वांछित है। 

दोस्त और महिला मित्र ने 31 लाख ठगे, मुकदमा
सिगरा के चंदुआ छित्तूपुर निवासी के साथ 31 लाख की धोखाधड़ी हो गई। आरोप है कि मॉडल बनकर दो साल चैटिंग, बात करने वाली लड़की और पीड़ित के एक दोस्त ने  झांसा दिया और अब रेप के झूठे मामले में फंसाने की साजिश भी चल रही है। पीड़ित ने शनिवार को सिगरा थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

महिला को खिलाई एक्सपायर दवा, डॉक्टर ने किया हमला
अर्दली बाजार के डॉ. बीके सिंह पर एक्सपायरी डेट की दवा बचने और विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगा है। कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सिकरौल निवासिनी कलावती देवी का अस्पताल में इलाज चल रहा था। 22 अप्रैल को शाम 5.30 बजे उनकी ओर से दी गई एक्सपायरी डेट की दवा खाने से रिएक्शन हो गया। 

बेटे ने जब डॉक्टर से बात बताई तो हाथ से दवा छीन ली गई और दो लेडीज कर्मचारियों ने गालीगलौज की। मना करने पर डॉक्टर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि मां के दोनों हाथ का मांस और हड्डी कट गई। साथ ही दाहिने उंगली की नस भी कट गई। कर्मचारियों ने मां को लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। पर्स से दो हजार भी छीन लिए। 

शादी तय हुई तो वायरल किया अश्लील वीडियो
महिला ने मनबढ़ युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने अश्लील वीडियो बना ली। बेटी की शादी तय हो गई तो उसके ससुराल वालों को वीडियो भेज दिया। चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी सोनू कुमार पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी घर छोड़ कर भागा हुआ है। 

महिला ने बताया कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के पुआरी कलां का सोनू कुमार पटेल बेटी को स्कूल जाने के दौरान परेशान करता था। कई बार चेतावनी के बाद भी वह नहीं सुधरा। कुछ समय बाद बेटी को सोनू ने प्रभावित कर लिया। मुलाकात के दौरान उसकी अश्लील वीडियो बना ली। जब बेटी ने रिश्ता तोड़ने का प्रयास किया तो उसने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। महिला ने बताया कि बेटी की शादी मई में तय की है। जानकारी पाकर सोनू ने बेटी और परिवार को धमकाना शुरू कर दिया है। 

हॉस्टल की दूसरी मंजिल से फिसल कर गिरा छात्र
संपूर्णानंद संस्कृत विवि का छात्र हॉस्टल के दूसरे मंजिल से नीचे गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक ऊपचार के बाद बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। शास्त्री तीसरे वर्ष का छात्र और चित्रकूट निवासी अमित वाजपेयी पं. शिव कुमार शास्त्री हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर बर्तन धुल रहा था। टोटी के पास काई जमी थी। उसी पर पैर स्लिप हुआ और नीचे गिर गया। पैर फ्रैक्चर हो गया। अमित की हालत ठीक है। 

बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत
बड़ागांव-कपसेठी मार्ग पर बौलिया गांव के पास शुक्रवार सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से 60 साल का मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। टक्कर मारने वाला आरोपी बाइक लेकर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बौलिया गांव निवासी हृदय नारायण यादव अपने घर से एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। 

अनियंत्रित डंपर पेड़ से टकराया, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
आदमपुर थाना क्षेत्र के राजघाट किला कोहना पुलिस बूथ के पास शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर रेलवे की बाउंड्री तोड़ते हुए नीम के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ की एक बड़ी डाली टूटकर गिर गई। हादसे के समय पुलिस बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं। 

उधर, चोलापुर के शिवरामपुर गोदाम थाना क्षेत्र के पास सड़क पर ब्रेकर से उछलकर एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। भटपूरवां कला निवासी गुंजन (27) आयर बाजार जा रहा था, तभी शिवरामपुर गोदाम के पास बाइक ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। 

कुत्तों को लगाए गए टीके
विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर पशुओं का समय से टीकाकरण कराने पर चर्चा की गई। इस दौरान 60 आवारा और 35 पालतू कुत्तों का टीकाकरण किया गया। बनारस पेट्स प्रैक्टिसनर्स एसोसिएशन की ओर से कृमिनाशक दवा भी दी गई। 180 बकरियों को दवा पिलाई गई। अध्यक्ष डॉ. एससी श्रीवास्तव, महामंत्री डॉ. राकेश सिंह  डाॅ. आरए वर्मा, डॉ. बीके सिंह, डॉ. संतोष गिरि डॉ. एनपी सिंह मौजूद रहे।

ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से कार्यालयों, उपकेंद्रों पर फेशियल अटेंडेंस की व्यवस्था को लागू किया गया है। इसके लिए अधिकारियों को मोबाइल में एप इंस्टॉल करने को कहा गया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पावर काॅर्पोरेशन के अध्यक्ष को भेजे पत्र में इसे वापस लेने की मांग की। उधर अभियंताओं ने अपने मोबाइल से एप को हटा दिया है। सह संयोजक वेदप्रकाश राय, महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर महेंद्र राय माैजूद रहे। 

गाय का दूध कई बीमारियों को करेगा दूर
बीएचयू में एक कार्यक्रम कर भारतीय देसी गायों की उपयोगिता बताई। मुख्य वक्ता प्रो ओ पी सिंह ने कहा कि आयुर्वेद में बताया गया है कि गाय का दूध, घी और दही कई बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है। डीन प्रो. वृंदा परांजपे माैजूद रहीं। 

पाकिस्तान के कबीरपंथियों की बंदगी की मुराद नहीं हो पाएगी पूरी
पाकिस्तान के कबीरपंथियों की कबीर धाम पर बंदगी करने की मुराद इस बार नहीं पूरी हो पाएगी। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान जाने और आने वालों का वीजा कैंसिल किए जाने से जून में होने वाले कबीर प्राकट्य महोत्सव में शामिल होने के लिए काशी आने की तैयारी कर रहे कबीरपंथियों को झटका लगा है। 

उन्होंने पाकिस्तानी दूतावास में वीजा के लिए आवेदन किया था। वहां 250 से अधिक कबीरपंथी हैं। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला किए जाने पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ी है। पाकिस्तान में कबीर के दो मठ और सिंधी समाज के आराध्यदेव का स्थल है। 

आठ से नौ जून से लहरतारा स्थित कबीर प्राकट्यधाम में प्राकट्य महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें देश-विदेश के कबीरपंथी आते हैं। प्राकट्यधाम के व्यवस्थापक संतोष दास ने बताया कि प्राकट्य महोत्सव में आने के लिए पाकिस्तान के कबीरपंथियों ने फोन किए थे। 

उन्होंने मठ से इस आयोजन के लिए कंफर्मेशन मांगा था, ताकि दूतावास में देकर वीजा लगवा सकें। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के कराची शहर में दो कबीर मठ हैं, जिसमें साधु-संत रहते हैं। वहां ढाई सौ से अधिक कबीरपंथी हैं। 

यज्ञोपवीत संस्कार के लिए बनेंगी 25 वेदियां 
अक्षय तृतीया पर काशी के 251 बटुकों का उपनयन संस्कार होगा। दुर्गाकुंड धर्म संघ में यज्ञोपवीत संस्कार होगा। इसमें नेपाल के अलावा छह राज्यों से बटुक आएंगे। उनको सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। 25 से अधिक वेदियां होंगी। प्रदेश सरकार के कोऑपरेटिव एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रकाश दुबे ने शनिवार को धर्मसंघ में पत्रकारों को बताया कि यज्ञोपवीत संस्कार में 251 से अधिक बटुक आएंगे। 

अक्षय तृतीया पर सुबह सात बजे से आयोजन शुरू होगा। संस्कार के लिए पूर्ण वैदिक रीति से आचार्य मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाएंगे। यज्ञोपवीत संस्कार के लिए पूजन सामग्री की व्यवस्था की गई है। इस यज्ञोपवीत संस्कार में मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड के अलावा नेपाल से बटुक आएंगे।

अवध में बजेला बधईया हो रामा...से किया मगन
छावनी परिषद और दीपिका कल्चरल सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से कैंटोनमेंट के नेहरू पार्क में वरुणा संध्या में शनिवार को बीएचयू की शैफाली मुखर्जी ने सुमधुर सुरों से सभी के दिलों को जीत लिया। राग किरवानी द्रुत एकताल में बोल थे- तोरे बिन कलना पड़त...। राग पीलू में दादरा के बोल थे- मोरा सईया गयो परदेश...। चैती के बोल थे- अवध में बजेला बधईया हो रामा... के बाद होरी भी सुनाया। बोल थे- बरजोरी करो ना मोसे होरी में...। अंत में भजन- श्री राम कहो अंतर मन से...सुनाकर सभी को विभोर कर दिया। 

महमूरगंज में ज्वेलरी शोरूम ‘स्वर्णाव्या’ का उद्घाटन कल
शहर के महमूरगंज में रथयात्रा रोड पर श्री श्रृंगेरी शंकराचार्य मठ के निकट सोमवार (28 अप्रैल 2025) को ज्वेलरी शोरूम ‘स्वर्णाव्या का उद्घाटन किया जाएगा। यहां परंपरा, आधुनिकता, शुद्धता और उत्कृष्ट के साथ विशेष कारीगरी के आभूषणों का संग्रह उपलब्ध रहेगा। इनमें स्वर्ण, चांदी और हीरे के गहनों अनूठे संग्रह हर आयु और रुचि के ग्राहकों को खास अनुभव देंगे।

यह रिटेल शोरूम अन्नपूर्णा ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड की नई पहल है, जो पिछले 50 वर्षों से आभूषण व्यवसाय में उच्च गुणवत्ता और भरोसे के प्रतीक है। अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के रोहित वर्मा और सुमित वर्मा इस विरासत को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की आउटडोर ज्वेलरी एग्जीबिशन का शुभारंभ 
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की तीन दिवसीय आउटडोर ज्वेलरी एग्जीबिशन शनिवार से होटल कास्टिलो, सिगरा में शुरू हो गई। ऐश्प्रा कस्टमर्स मधु अग्रवाल, एनएचआई अथॉरिटी इंजीनियर एसके सिंह ने एग्जीबिशन का उद्घाटन किया। यहां गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक की छूट और हीरे के मूल्य पर 25 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध है।

इसके साथ ही पुराने सोने पर 100 प्रतिशत एक्सचेंज वैल्यू का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर श्रीमती अग्रवाल और श्री सिंह ने ऐश्प्रा से खरीदारी और विस्तृत कलेक्शन के शानदार अनुभव को साझा किया। एग्जीबिशन 28 अप्रैल 2025 तक सुबह 10 बजे से रात 08 बजे तक चलेगी।

सत्कृति हॉस्पिटल में बच्ची की कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी 
संकट मोचन स्थित ईएनटी सुपर स्पेशलिटी सेंटर सत्कृति हॉस्पिटल में राज्य सीआई फंड प्रोग्राम के अंतर्गत 3.5 वर्षीय बच्ची की कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने सफलतापूर्वक की। सर्जरी के बाद शनिवार को स्विच ऑन मैपिंग प्रक्रिया के दौरान बच्ची ने पहली बार आवाज सुनी।

जन्म से मूक-बधिर बच्ची के परिजनों के लिए यह भावुक क्षण रहा। प्रेसवार्ता में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मनोज ने बताया कि कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी में 8 से 10.5 लाख रुपये तक का खर्च आता है, लेकिन हॉस्पिटल में राज्य सीआई फंड और सत्कृति फाउंडेशन के सहयोग से यह सर्जरी की गई। इस सर्जरी टीम में डॉ. अभिनीत जैन, डॉ. अंकित ओझा और डॉ. सुमित मृग भी शामिल रहे।

हृदयाघात से पीड़ित बुजुर्ग का एपेक्स में सफल उपचार
हृदयाघात के साथ एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लाए गए 82 वर्षीय बुजुर्ग का कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अकदस मुमताज ने समय पर प्रभावी सीपीआर और त्वरित निर्णायक इंटरवेंशनन के माध्यम से सफल उपचार किया। डॉ. अकदस ने बताया कि डॉ. आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में डॉ. भास्कर, डॉ. किशोरी और डॉ. योगिति सहित क्रिटिकल केयर एवं इमरजेंसी टीम ने बुजुर्ग का तुरंत सीपीआर और इंटुबेशन किया। 

शॉक की स्थिति में मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट पर टेंपरेरी पेसमेकर लगाकर कोरोनरी एंजियोग्राफी की गई। हालत स्थिर होने पर 16वें दिन स्थायी पेसमेकर इम्प्लांट किया गया। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। एपेक्स के चेयरमैन प्रो.एसके सिंह ने चिकित्सकों व उनकी टीम को बधाई दी।

बंगलूरू जा रहे विमान में वृद्धा की बिगड़ी तबीयत, हैदराबाद में हुई मौत
इंडिगो की विमान में वाराणसी से बंगलूरू की यात्रा के दौरान शुक्रवार की रात महिला यात्री की मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर विमान की हैदराबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यात्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इंडिगो एयरलाइंस 6ई 499 विमान ने अपने निर्धारित समय शुक्रवार की रात 10.15 बजे बंगलूरू के लिए उड़ान भरी। 

कुछ देर बाद विमान में सवार महिला यात्री थुलसम्मा (75 वर्ष) को सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। पायलट ने नजदीकी एयरपोर्ट हैदराबाद एटीसी से संपर्क कर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। विमान रात 11.50 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरा और एयरपोर्ट पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने महिला को सीपीआर दिया और तत्काल अस्पताल ले गए। अस्पताल में इलाज के दौरान यात्री की मौत हो गई। 

सामूहिक दुष्कर्म में जेल भेजे गए 14 आरोपियों के बयान कल से होंगे दर्ज
खजुरी इलाके की 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच कर रही एसआईटी ने उसकी तीन सहेलियों और छह करीबियों के बयान दर्ज  किए हैं। पुलिस सोमवार से जेल में बंद 14 आरोपियों के बयान दर्ज करेगी। इसकी अनुमति अदालत से पहले ही मिल चुकी है।

युवती के अनुसार, उसके साथ गत 29 मार्च से 3 अप्रैल तक शहर के अलग-अलग इलाकों में 12 नामजद और 11 अज्ञात युवकों ने दुष्कर्म किया था। मामले को लेकर लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने एसआईटी का गठन किया है। 

शास्त्री घाट के अलावा कहीं और किया धरना-प्रदर्शन तो होगा मुकदमा
कैंट थाना क्षेत्र में वरुणा नदी के किनारे शास्त्री घाट के अलावा किसी अन्य जगह धरना-प्रदर्शन करने पर मुकदमा दर्ज करने में देरी नहीं की जाएगी। यह निर्देश शनिवार को अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय) डॉ. एस चनप्पा ने दिया हैं।

डॉ. चनप्पा ने कहा कि किसी भी संगठन या राजनीतिक दल के धरना-प्रदर्शन के लिए वरुणा नदी के किनारे शास्त्री घाट पहले से ही चिह्नित है। इसके बावजूद अलग-अलग संगठनों या राजनीतिक दलों से जुड़े लोग शहर में कहीं भी धरना-प्रदर्शन शुरू कर देते हैं। 

सीएचसी चौकाघाट में दूरबीन विधि से सर्जरी शुरू
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चौकाघाट पर दूरबीन विधि से सर्जरी कर डॉक्टरों ने पित्ताशय में पथरी की समस्या से परेशान एक महिला की बिना किसी खर्च के सर्जरी कर उसकी जान बचाई। अब महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

यह सर्जरी सुविधा शुरू होने से सीएचसी आने वाले मरीजों को सहूलियत मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहरी सीएचसी सारनाथ में डॉ. आरवी सिंह, चौकाघाट में तैनात सर्जन डॉ. राजीव रंजन की ओर से दूरबीन विधि से सर्जरी की जा रही है। शहरी सीएचसी चौकाघाट पर भी 65 वर्षीय महिला की सर्जरी हुई।

दालमंडी का मुद्दा विधान परिषद में उठाएगी सपा
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को दालमंडी के व्यापारियों से मिला। व्यापारियों ने कहा कि दालमंडी पूर्वांचल का बड़ा व्यापारिक केंद्र है। यहां पूर्वांचल के छोटे-छोटे व्यापारी खरीदारी करते हैं। जीएसटी जमा करते हैं। यहां के व्यापारियों को बिना बसाए उजाड़ना न्याय संगत नहीं है। सपा नेता ने मामले को विधानपरिषद में उठाने का भरोसा दिलाया। विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्षेत्र के पुराने नक्शे और कागज देखे हैं। यह गली पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत नहीं आती है।

7 दिन में महिला बोगी से उतारे गए 283 यात्री
रेलवे के महिला कोच में सफर करने वालों के खिलाफ पूर्वोत्तर रेलवे ने एक हफ्ते में जोरदार कार्रवाई की। बनारस, सिटी समेत अन्य स्टेशनों पर सात दिन में 283 व्यक्तियों को पकड़ा गया। आरपीएफ ने यह कार्रवाई की है।

मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामकृष्णन के नेतृत्व में आरपीएफ ने 18 से 24 अप्रैल तक वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अभियान चलाया गया। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 2025 में मार्च तक 235 ट्रेनों में 12302 अकेली यात्रा करने वाली महिला को मेरी सहेली टीम द्वारा अटेंड कर उन्हें गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने में सहायता की गई। 

आज तीन घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
बिजली उपकेंद्रों पर ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए रविवार को 11 केवी सुंदरपुर और कर्मदेश्वर फीडर से जुड़े इलाकों में दोपहर 12 से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता बरईपुर ने बताया कि ग्राम अवलेशपुर, नुआंव, करमनबीर, नासीरपुर, सुसुवाही, रूद्रनगर, जलालीपट्टी, अशरफी नगर, गनेशपुर, कन्दवां, परमहंस नगर, रोमा गोल्फ अपार्टमेंट में बिजली नहीं रहेगी। 

यात्रियों को दिए 2500 ओआरएस के पैकेट
गर्मी के बढ़ते तापमान के बीच कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेल कर्मचारियों व यात्रियों में ढाई हजार ओआरएस के पैकेट बांटे गए। यह पैकेट रेलवे स्टेशन के सभी विभिन्न विभागों जैसे कि लोको पायलट लॉबी, गार्ड लॉबी, टीटीई लॉबी, जीआरपी, आरपीएफ, दूरसंचार विद्युत व यांत्रिक विभाग, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रथम तथा द्वितीय के खंड, ट्रैक मेंटेनेंस स्टाफ, कुली व प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्टाल वेंडर को दिया गया। स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में पानी के दो प्याऊ भी यात्री सुविधा के लिए लगवाए गए। 

धाम को समृद्ध करने की योजनाएं अच्छी
नव नियुक्त मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के कार्यों के संबंध में बैठक की। मंडलायुक्त ने मंदिर प्रशासन के कार्याें की प्रशंसा की। धाम को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध करने की योजनाओं के लिए प्रोत्साहित किया। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा के साथ ही उनके प्रति व्यवहार पर विशेष ध्यान देते हुए भविष्य में सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए। 

आईएमएस बीएचयू-आईआईटी कानपुर साथ करेंगे काम
आईएमएस बीएचयू में शनिवार को बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के साथ चर्चा हुई। बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के उद्देश्य से यहां के विशेषज्ञ अब आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम कर सकेंगे।

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अशोक कुमार ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरी के लिए ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग कर आगे बढ़ा जा सकता है। आईएमएस बीएचयू के निदेशक ने बताया कि बीएचयू बाल सर्जरी विभाग में लंबे समय से अपनी सेवा देनी वाली प्रो.सरोज चूड़ामणि भी आईआईटी कानपुर से शोध कर रही है। 

11 घंटे तक दिया एक्सल का प्रशिक्षण
बीएचयू के स्टाफ डेवलपमेंट सेल की ओर से कर्मचारियों को एक्सल का प्रशिक्षण देकर पेज लेआउट, स्प्रेडशीट बनाना, कंडीशनल फॉर्मेटिंग, सॉर्टिंग और फिल्टरिंग जैसे टूल सिखाए गए। एमएस एक्सल फॉर ऑफिशियल यूज टिप्स, ट्रिक्स एंड बेस्ट प्रैक्टिसेस की थीम पर शनिवार को 11 घंटे की कार्यशाला में कर्मचारियों की डिजिटल स्किल बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया।  

बीएचयू में 10 दिन चली वरली पेंटिंग कार्यशाला
बीएचयू में 10 दिन की वरली पेंटिंग कार्यशाला ने भारत की परंपराओं को जीवंत कर दिया। दो चरणों में आर्ट थेरेपी देकर आत्म-अभिव्यक्ति को बढ़ावा देते हुए मानसिक तनाव से राहत दी गई। प्रशिक्षक उज्जवल, सुमित और श्रुति ने वरली चित्रकला को एक सहज और प्रभावशाली विधा के रूप में प्रस्तुत किया। छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम नेमा और प्रो. निशात अफरोज मौजूद रहे। 

प्रो. अनूप सलाहकार समिति के सदस्य नामित
आईएमएस बीएचयू के प्रो. अनूप सिंह को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी की ओर से बुजुर्गों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए बनाई जाने वाली सलाहकार कोर समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। जीरियाट्रिक मेडिसिन विभाग के प्रो. अनूप बीएचयू में बनने वाले नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग के नोडल अधिकारी भी हैं। समिति बुजुर्ग के स्वास्थ्य की देखभाल के प्रावधान के संदर्भ में दिशानिर्देशों को परिष्कृत करने के लिए साक्ष्य की समीक्षा और विचार करेगी। 

सिविल सेवा परीक्षा में 8 छात्र सफल
आईआईटी बीएचयू के आठ छात्रों को 2024 की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता मिली है। शीर्ष 200 के अंदर दो और शीर्ष 400 में चार छात्र शामिल हैं। 2021 बैच में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के करन कुमार सिंह की 174वीं रैंक आई है। 2018 बैच में कंप्यूटर साइंस के सौरभ राजेंदु को 199वीं रैंक मिली है।

कैंपस प्लेसमेंट में नहीं आई कंपनी, बैठे रहे अभ्यर्थी
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी में शनिवार को कैंपस प्लेसमेंट में गुजरात की कंपनी नहीं आई। जिसकी वजह से परेशान होकर अभ्यर्थी वापस घर चले गए। पहले भी ऐसा हो चुका है। इससे अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी है। कैंपस सेलेक्शन प्रभारी सुनील कुशवाहा ने बताया कि कंपनी से बात की जा रही है। जल्द ही फिर से कैंपस प्लेसमेंट होगा। 

कुलपति ने किया साइकिल यात्रा पुस्तक का विमोचन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने शनिवार को साइकिल यात्रा की पुस्तक का विमोचन किया। विवि की ओर से 19 से 23 मार्च तक साइकिल यात्रा में 14 छात्र एवं 7 छात्रा ने कुल 163 किलोमीटर की दूरी तय की। इस यात्रा पर आधारित जो पुस्तक प्रकाशित की गई हैं, उसमें यात्रा के बारे में पूरा विवरण प्रकाशित है। कुलपति ने कार्यों में बढ़चढ़कर भागीदारी लेने के लिए प्रेरित किया। 

माटीकला के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
उप्र माटीकला बोर्ड मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में इकाई स्थापना के लिए लोन दे रहा है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि 10 लाख तक का लोन इसके तहत प्रस्तावित है। योजना के अंतर्गत पात्रता हेतु लाभार्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो, जिसकी उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच हो। इच्छुक लोग माटीकला के वेबसाइट www.upmatikaboard.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

शशि ने अध्यक्ष पद की ली शपथ
भारत विकास परिषद सृजन शाखा का वार्षिक दायित्व ग्रहण समारोह शनिवार को अदरापुल स्थित एक होटल में हुआ। शशि श्रीवास्तव ने तीसरी बार अध्यक्ष पद की शपथ ली। उनके साथ डॉ. रमा सिंह ने सचिव और प्रवीण सिंह ने कोषाध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों को ग्रहण किया। सभी पदाधिकारियों ने समाज में निरंतर संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण की भावना से कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरूआत हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि के लिए दो मिनट का मौन रखकर की। 

संगीत से गुरु के दीर्घायु की कामना की
शिल्पायन-द म्यूजिक हब के संस्थापक पं. देवाशीष दे के 61वें जन्मदिन पर शनिवार को रथयात्रा के कन्हैयालाल गुप्त स्मृति भवन में उनके शिष्यों ने संगीत की प्रस्तुतियों से उनकी दीर्घायु की कामना की। इस दौरान 201 रचनाओं के संग्रह की तीसरी पुस्तक उत्स्फूर्त का विमोचन भी हुआ। 

संगीतज्ञ प्रो. राजेश्वर आचार्य, पं. किशन महाराज के पुत्र व तबला वादक पं. पूरण महाराज तथा प्रो. आदिनाथ उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलन कर संगीत संध्या का शुभारंभ किया। इसके बाद पं. देवाशीष की पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर पं. किशोर मिश्र, प्रो. कृष्णकांत शर्मा, प्रो. स्वरवंदना शर्मा, प्रो. बिंदा परांजपे, प्रो. संगीता पंडित, प्रो. शारदा वेलंकर, मौजूद रहे। 

अग्रसेन कन्या कॉलेज में निकली रैली
अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज परमानंदपुर परिसर में शनिवार को हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली आंबेडकर अध्ययन केंद्र, हिन्दी विभाग और आईक्यूएसी के संयुक्त सहयोग से महाविद्यालय परिसर स्थित सरोवर पर स्थापित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तक गई।

प्राचार्या प्रो. मिथिलेश सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर को संविधान का वास्तविक शिल्पकार बताते हुए संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। 

जीवन दर्शन पर दिए सवालों के जवाब
काशी विद्यापीठ में डॉ. भीमराव आंबेडकर के जयंती उत्सव के तहत आयोजित एमसीक्यू प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उनके जीवन दर्शन पर आधारित सवालों के जवाब दिए। डॉ.भगवान दास केंद्रीय पुस्तकालय के आचार्य नरेंद्र देव समिति कक्ष में आयोजित प्रतियोगिता में 18 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पेपर में बाबा साहब पर आधारित 25 सवाल पूछे गए। परीक्षक एनएसएस कोआर्डिनेटर डॉ. रविंद्र कुमार गौतम, नोडल अधिकारी प्रो. पीताम्बर दास मौजूद रहे।

पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन
युवाओं के तकनीकी ज्ञान व कौशल में वृद्धि के लिए जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। 30 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं। जनपद में 45 पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं। इनमें दो सरकारी और 43 प्राइवेट हैं। इनमें 4500 से अधिक सीटें हैं। शहर के टाउन पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा पाठ्यक्रम ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की कक्षाएं चलती हैं। 

प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों का प्रवेश के लिए आवेदन लिया जा रहा है। प्रवेश के लिए छात्रों का हाईस्कूल पास होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट (www.jeecup.admissions.nic.in) पर आवेदन किया जा सकता है। मेरिट के आधार पर प्रवेश होगा। 

सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300 और अनुसूचित जाति के लिए 200 रुपये फीस है। 1 से 6 मई तक अभ्यर्थी आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। 20 से 28 मई के बीच ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। 10 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परीक्षा फल जारी किए जाएंगे। 

छात्रों को दिखाई मन्नू भंडारी की कहानी

आर्य महिला पीजी कॉलेज में हिंदी विभाग की ओर से शनिवार को संगोष्ठी में छात्राओं को मन्नू भंडारी की कहानी यही सच है, पर आधारित बासु चटर्जी निर्देशित फिल्म रजनीगंधा दिखाई गई। नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम के अनुसार पाठ एवं संप्रेषण कहानी के अंतर्गत छात्राओं को साहित्य और सिनेमा के अंतर्संबंधों और संप्रेषण की अन्य विधाओं की भी जानकारी दी गई। मौके पर प्रो. सुचिता त्रिपाठी, डॉ. वंदना चौबे, डॉ. वीना सुमन,डॉ. सरिता मिश्रा, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. सुमन मौजूद रहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed