{"_id":"6864e2822590c90cef027bcd","slug":"national-mega-martial-arts-competition-three-participants-got-gold-and-silver-medals-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: मार्शल आर्ट का राष्ट्रीय महामुकाबला, तीन प्रतिभागियों को मिला स्वर्ण और रजत पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: मार्शल आर्ट का राष्ट्रीय महामुकाबला, तीन प्रतिभागियों को मिला स्वर्ण और रजत पदक
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Wed, 02 Jul 2025 01:11 PM IST
सार
दो दिवसीय मिक्स मार्शल आर्ट्स के राष्ट्रीय महामुकाबला आयोजित हुआ। जिसमें मार्शल आर्ट के तीन प्रतिभागियों साहिल मौर्य, करन भारद्वाज और रेहान अंसारी ने प्रतिभाग किया और मेडल प्राप्त किया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई के मीरारोड में स्थित मिहिरसेन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विगत दिनों 28 और 29 जून को दो दिवसीय मिक्स मार्शल आर्ट्स का राष्ट्रीय महामुकाबला का आयोजन हुआ। जिसमें विश्वकर्मा मार्शल आर्ट् के 3 प्रतिभागियों साहिल मौर्य, करन भारद्वाज, रेहान अंसारी ने प्रतिभाग किया और मेडल प्राप्त किया। जूनियर कैटेगरी में प्रतिभाग करते हुए साहिल मौर्या ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफल रहे।
Trending Videos
जूनियर कैटेगरी में रेहान अंसारी ने प्रतिभाग किया और रजत पदक प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में करन भारद्वाज ने प्रतिभाग करते हुए रजत पदक प्राप्त कर अपने देश का मान बढ़ते हुए अपने माता पिता व अपने एकेडमी विश्वकर्मा मार्शल आर्ट्स का नाम रोशन किया। उक्त मैच में विश्वकर्मा मार्शल आर्ट्स के निदेशक रमाशंकर विश्वकर्मा ने टीम कोच तथा सीनियर स्टूडेंट संदीप प्रजापति ने टीम मैनेजर की भूमिका निभाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुम्बई से वाराणसी पहुँचने पर तीनों प्रतिभागियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा विश्वकर्मा मार्शल आर्ट्स के निदेशक रमाशंकर विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष - गोविंद विश्वकर्मा व विवेक विश्वकर्मा ने तीनों बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।