सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Nayi Disha amar ujala Not only percentile your character personality also determine scale of success

नई दिशा: परसेंटाइल ही नहीं, आपका चरित्र, विचार, व्यक्तित्व भी तय करता है सफलता का पैमाना; बच्चों को दी जानकारी

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 22 May 2025 07:39 PM IST
सार

अमर उजाला की ओर से रोहनिया स्थित डालिम्स सनबीम में नई दिशा का आयोजन किया गया। बच्चों को भविष्य संवारने की जानकारियां दी गई। बताया गया कि कि भावनाओं और विचारों से फैसला कभी न लें। हमेशा फैक्ट के साथ ही काम करिए।

विज्ञापन
Nayi Disha amar ujala Not only percentile your character personality also determine scale of success
डालिम्स सनबीम रोहनिया में आयोजित नई दिशा कार्यक्रम में शामिल बच्चे। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमर उजाला की ओर से बुधवार को बच्चों के लिए नई दिशा भविष्य की ओर पहला कदम कार्यक्रम आयोजित किया गया। भविष्य की सफलता सिर्फ परीक्षा के अंकों पर निर्भर नहीं करती की थीम पर आयोजित कार्यशाला में 150 बच्चों को मानसिक दबाव से बाहर निकलने के टिप्स दिए गए। 

Trending Videos


मुख्य अतिथि आईआईटी बीएचयू के काउंसलर और मनोचिकित्सक डॉ. लक्ष्मण कुमार ने डालिम्स रोहनिया में बच्चों से 60 मिनट तक संवाद किया। उन्होंने कहा कि केवल परसेंट या परसेंटाइल ही नहीं आपका चरित्र, व्यक्तित्व और विचारों पर भी भविष्य की सफलता निर्भर करती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आपको भविष्य में सामान्य जीवन गुजारना है या सफलता के चेक साइन करने हैं, ये आप अभी तय कर लें। क्योंकि, 18 साल की आयु पार करने के बाद आपका दिमाग विकसित नहीं होगा। इसलिए जितनी मेहनत करती है, आपको अभी करनी है। 

भीषण गर्मी के बीच भी बच्चों और काउंसलर के बीच संवाद का क्रम नहीं टूटा। डॉ. लक्ष्मण ने बच्चों को 10 मिनट के लिए मेडिटेशन कराकर उनको शांतचित्त करने का प्रयास किया। उन्हें कहा कि भावनाओं और विचारों से फैसला कभी न लें। हमेशा फैक्ट के साथ ही काम करिए। यदि आप भावनाओं, विचारों के साथ फैसले लेंगे तो वह अधिकतर नकारात्मक होगा। इस स्थिति में आप पीछे की बातों को सोचकर राेएंगे और भविष्य का सोचकर डरेंगे। 

आप विचारों से सवाल करिए और उत्तर मिल जाए तो फिर उसे ठीक करने के लिए तथ्यात्मक समाधान खोजें। यदि आपके किसी एक विषय में कम नंबर आने की वजह से टॉप करने से रह गए हैं तो फिर उस विषय का हर एक पहलु स्पष्ट करिए। कार्यक्रम के दौरान डॉ. लक्ष्मण को स्मृति चिह्न और किताब देकर सम्मानित किया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed