UP: वाराणसी में नाइट मार्केट बुलडोज...चार घंटे में हटाई 50 दुकानें, दो दिन की मिली थी हिदायत; आज भी एक्शन
Night Market Varanasi: वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के ठीक सामने नाइट मार्केट को शुक्रवार की रात हटा दिया गया। शनिवार को भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दो दिन पहले यानी बुधवार को यहां के दुकानदारों को समय दिया गया था।

विस्तार
Varanasi News: एडीएम सिटी आलोक वर्मा की अगुवाई में शुक्रवार की देर शाम करीब आठ बजे नगर निगम की टीम फोर्स के साथ कैंट स्टेशन के सामने नाइट मार्केट पहुंची। यहां दुकानदारों के विरोध के बीच नगर निगम ने दुकानें हटवाने का काम शुरू कर दिया। करीब चार घंटे में 50 से अधिक दुकानों को हटवा दिया गया। रात 12 बजे के बाद भी कार्रवाई जारी रही।

नगर निगम ने कैंट स्टेशन के सामने पुल के नीचे नाइट मार्केट को बसाया था, लेकिन इसके संचालन के लिए श्रेया कंपनी के साथ अनुबंध किया गया था। कंपनी की ओर निर्धारित मानकों को पूरा न करने और शर्तों का उल्लंघन करने पर नगर निगम ने अब इसे हटाने का काम शुरू कर दिया है।
पिछले एक सप्ताह से यहां के दुकानदार विरोध कर रह हैं। नगर निगम का कहना है कि अब यह मार्केट अवैध हो गया है तो इसे यहां से हटाया जा रहा है। शुक्रवार की देर रात पहुंची टीम ने इसे हटाने की कार्रवाई शुरू की। देर रात तक कार्रवाई जारी रही। नगर निगम के मुताबिक सभी दुकानों को हटाया जाएगा। जो दुकानें बच जाएंगी उन पर शनिवार को कार्रवाई की जाएगी।
दो दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई

नगर निगम प्रशासन की ओर से बुधवार को नाइट मार्केट को खाली कराने का अभियान चलाया गया। इस दौरान निगम ने विरोध के बीच 25 अवैध दुकानें हटवाईं। इसके अलावा अन्य आवंटियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
वाहनों पर जैसे ही कुछ गुमटियों को लादा गया तो मौके पर राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के महासचिव अभिषेक निगम पहुंचे और उन्होंने विरोध किया। इस बीच कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव को फेरी पटरी वालों ने फोन कर दिया। कैंट विधायक ने अधिकारियों से बातचीत कर फेरी पटरी वालों को दो दिन का समय दिलाया।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त संगम लाल, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव और प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण विभाग और प्रवर्तन दल के जवानों के साथ अंधरापुल से रोडवेज तक नाइट मार्केट में अवैध 25 दुकानों को खाली कराया। इस दौरान नगर निगम प्रशासन को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर उपस्थित नगर निगम प्रशासन ने माइक से एनाउंसमेंट कराया कि शेष सभी दुकानें अगले 48 घंटे में खाली कर दिया जाय।
ये भी पढ़ें- Varanasi News: नाइट मार्केट की 25 दुकानें हटवाईं, फेरी पटरी वालों ने विधायक को लगाया फोन; 48 घंटे का अल्टीमेटम