{"_id":"6864f64d5d3a8c3dfc0f80f9","slug":"people-of-non-majhi-community-will-not-be-allowed-to-operate-motor-boats-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: गैर माझी समाज के लोगों को मोटर बोट संचालन नहीं करने देंगे, नाविक समाज की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: गैर माझी समाज के लोगों को मोटर बोट संचालन नहीं करने देंगे, नाविक समाज की चेतावनी
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Wed, 02 Jul 2025 04:30 PM IST
सार
नाविक समाज ने विशेष बैठक बुलाई और चेतावनी दी है कि यदि गंगा में क्रूजों की संख्या और बढ़ाई गई तो नाविक समाज विरोध करेगा। गैरमाझी समाज के लोगों को मोटर वोट के संचालन के लाइसेंस दिए गए तो वे आर-पार की लड़ाई के लिए विवश होंगे।
विज्ञापन
मांझी समाज की बैठक
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
तेलियानाला घाट पर माझी समाज की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि अगर क्रूजों की संख्या बढ़ाई गई तो हम लोग आरपार की लड़ाई क़े लिए विवश होंगे। नाविक समाज इसका पुरजोर विरोध करेगा और यदि गैर माझी समाज क़े लोगों क़ो मोटर बोट क़े संचालन का लाइसेंस दिया गया तो इसका भी विरोध किया जायेगा।
Trending Videos
सभी ने एक स्वर में कहा कि जो व्यवस्था हमारे पूर्वजों के समय से चली आ रही है वर्तमान में उसके साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। माझी समाज ऐसी किसी भी व्यवस्था का विरोध करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। हमारे बार-बार विरोध के बाद भी गैरमाझी समाज के लोग गुंडई के बलपर नावों का संचालन कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन ऐसे लोगों को दिए गए लाइसेंस तत्काल रद करें अन्यथा हम व्यापक स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। मुख्य रूप से बसंत साहनी दिनेश साहनी रवि साहनी महेश साहनी आशीष साहनी रवि साहनी छेदी साहनी राजकुमार साहनी लोक उपस्थित थे।