Pitru Paksha: तिल, जौ और गंगाजल अर्पित कर पितरों को किया नमन, तर्पण के लिए गया हुए रवाना; काशी में उमड़ी भीड़
Varanasi News: मोक्ष नगरी काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ आने लगी है। पितरों के तर्पण का दाैर शुरू हो गया है। यहां विधि-विधान से क्रियाएं करने के बाद उनका रेला अब गया के लिए निकल गया।

विस्तार
Pitru Paksha 2025: पितरों को नमन करने का पक्ष अश्विन कृष्ण प्रतिपदा से आरंभ हो गया। गंगा के तट से लेकर पिशाचमोचन कुंड तक पितरों का तर्पण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भगवान सूर्य को साक्षी मानकर श्रद्धालुओं ने अपने पुरखों का श्राद्ध और तर्पण करके उनकी मुक्ति की कामना की। वहीं, काशी के गया तीर्थ पर श्राद्ध व तर्पण करने के बाद श्रद्धालुओं का रेला गया के लिए रवाना हो गया।

सोमवार को सूर्योदय के साथ ही पिशाचमोचन कुंड और गंगा के तट पर श्राद्ध व तर्पण कराने वालों का रेला उमड़ने लगा। अस्सी से राजघाट के बीच सभी प्रमुख तीर्थों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। तीर्थ पुरोहितों ने विधि-विधान से पुरखों का तर्पण व श्राद्ध कराया। तिल, जौ और गंगाजल अर्पण करने के साथ ही श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की आत्मा की शांति की कामना की।
गंगा के घाटों पर जलस्तर बढ़ने के कारण श्राद्ध व तर्पण करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जगह कम होने के कारण श्रद्धालुओं को पानी में उतरकर श्राद्ध व तर्पण को पूर्ण किया। प्रतिपदा तिथि होने के कारण काशी से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने गया में पुरखों का श्राद्ध व तर्पण करने के लिए प्रस्थान किया। घर,परिवार, रिश्तेदार और परिचितों से अनुमति लेकर गया के लिए रवानगी हुई।
अस्सी घाट पर भिड़े दो तीर्थ पुरोहित
अस्सी घाट पर यजमान को लेकर दो तीर्थ पुरोहित आपस में भिड़ गए। दोनों तीर्थ पुरोहितों के विवाद का वीडियो भी वायरल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों को चेतावनी भी दी गई है।