UP: पीएम मोदी ने काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को दी बधाई, X पर लिखा- अद्भुत था जोश और उत्साह
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि युवा साथियों का जो जोश और उत्साह देखने को मिला, वो अद्भुत था।
विस्तार
प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद नरेन्द्र मोदी ने काशी सांसद खेल प्रतियोगिता के सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखे संदेश में कहा कि काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। इसमें हिस्सा लेने वाले युवा साथियों का जो जोश और उत्साह देखने को मिला, वो अद्भुत था। उन्होंने अपनी क्षमता और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि यह आयोजन खेल जगत में देश को नई पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस सराहनीय पहल ने युवाओं को ऐसा मजबूत मंच प्रदान किया है, जहां वे अपनी प्रतिभा के दम पर सबका मन जीत रहे हैं।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: बिना अनुमति होटल में ठहराए 10 विदेशी मेहमान, होटल संचालक और प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के 1,61,815 पुरुष, 1,39,563 महिला एवं 91 ट्रांसजेंडर प्रतिभागियों ने लॉन्ग जंप, खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, कराटे, बास्केट बॉल, हॉकी, बॉलीबॉल, साइकिलथॉन सहित 32 खेल विधाओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का लोहा मनवाया। इस पूरे आयोजन में कुल 6060 प्रतिभागी विजेता बने।
काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं! इसमें हिस्सा लेने वाले युवा साथियों का जो जोश और उत्साह देखने को मिला, वो अद्भुत था। उन्होंने अपनी क्षमता और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/g8b5tExslF
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2025