{"_id":"694e732c9b543f0f200264e7","slug":"pm-narendra-modi-may-address-inaugural-session-of-senior-national-volleyball-championship-in-varanasi-sports-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sports: सीनियर नेशनल वॉलीबॉल के उद्घाटन सत्र को पीएम कर सकते हैं संबोधित, पढ़ें- वाराणसी में खेल की खबरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sports: सीनियर नेशनल वॉलीबॉल के उद्घाटन सत्र को पीएम कर सकते हैं संबोधित, पढ़ें- वाराणसी में खेल की खबरें
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 26 Dec 2025 05:12 PM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी में वॉलीबॉल महाकुंभ के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। इसके उद्घाटन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर सकते हैं। पढ़ें- खेल से जुड़ी अन्य खबरें
विज्ञापन
यूपी टीम में जगह पाने के लिए प्रदर्शन करतीं खिलाड़ी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
काशी में सजने वाले वॉलीबॉल महाकुंभ के उद्घाटन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर सकते हैं। 72वीं सीनियर नेशनल के लिए गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया जाएगा। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली जाकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को आमंत्रण पत्र सौपेंगे।
Trending Videos
आयोजन सचिव सर्वेश पांडेय ने बताया कि आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। दो जनवरी तक तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता 4 से 11 जनवरी तक सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इसमें देशभर के 1300 खिलाड़ी महिला और पुरुष वर्ग में खेलेंगे। बृहस्पतिवार को मेयर ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पहली बार पूर्वांचल में वाराणसी को सीनियर नेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी करने का मौका मिला है। मौके पर आरके चौधरी, अशोक अग्रवाल, आरके ओझा, प्रो अभिमन्यु सिंह, दिलीप शाह, अभिनव पांडेय, रॉबिन सिंह मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नंदू-नीरा देंगे खेल में आगे बढ़ने का संदेश
आयोजन को खास बनाने के लिए नंदी से प्रेरित नंदू और गंगा डॉल्फिन नीरा को प्रतियोगिता का शुभंकर बनाया गया है। ये शुभंकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का संदेश देंगे। इस दौरान खिलाड़ियों का औचक एंटी-डोपिंग टेस्ट भी होगा। इसमें पुरुष वर्ग की 37 और महिलाओं की 36 टीमों में कुल 1022 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए 11 समितियों का गठन भी किया गया है।
वाणिज्य के अमित ने चार गेंद में तीन विकेट लेकर लेखा के बल्लेबाजों की तोड़ी कमर, 8 विकेट से मिली जीत
क्रिकेट खेलते खिलाड़ी
- फोटो : अमर उजाला
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल बृहस्पतिवार को लेखा और वाणिज्य विभाग के बीच लहरतारा मिनी स्टेडियम में हुआ। वाणिज्य के गेंदबाज अमित राज ने एक ओवर की चार गेंदों में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। बल्लेबाजी में शेख रहमान के साथ साझेदारी कर 8.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिला दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर लेखा की पूरी टीम 14.4 ओवर में 53 रन पर धराशायी हो गई। लेखा के प्रमोद यादव ने 12 और राजेश सिंह 13 रन बनाए। वाणिज्य के कफिल ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट अमित राज ने 1.4 ओवर में चार रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वाणिज्य की टीम ने 8.4 ओवर में दो विकेट में 55 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वाणिज्य विभाग के अमित राज को मैन ऑफ द मैच मिला।
पुरुषोत्तम के पांच विकेट से ह्रदय प्रकाश जीता
मैन ऑफ द मैच पुरुषोत्तम चतुर्वेदी के 9 रन देकर पांच विकेट की बदौलत हृदय प्रकाश एकादश ने सिगरा को डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में लालजी एकादश को दस विकेट से पराजित कर दिया। शुक्रवार को लालजी एकादश बनाम गर्दे एकादश के बीच मुकाबला होगा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन लालजी एकादश ने पहले बल्लेबाजी कर 13.4 ओवर में 44 रन बनाए। टीम के अजीत सिंह ने सर्वाधिक 11 रन बनाए। जवाब में हृदय प्रकाश एकादश ने अमित मिश्र 27 और अमित के 10 रन से 3.4 ओवर में ही बिना विकेट खोए 47 रन बना लिए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर लेखा की पूरी टीम 14.4 ओवर में 53 रन पर धराशायी हो गई। लेखा के प्रमोद यादव ने 12 और राजेश सिंह 13 रन बनाए। वाणिज्य के कफिल ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट अमित राज ने 1.4 ओवर में चार रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वाणिज्य की टीम ने 8.4 ओवर में दो विकेट में 55 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वाणिज्य विभाग के अमित राज को मैन ऑफ द मैच मिला।
पुरुषोत्तम के पांच विकेट से ह्रदय प्रकाश जीता
मैन ऑफ द मैच पुरुषोत्तम चतुर्वेदी के 9 रन देकर पांच विकेट की बदौलत हृदय प्रकाश एकादश ने सिगरा को डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में लालजी एकादश को दस विकेट से पराजित कर दिया। शुक्रवार को लालजी एकादश बनाम गर्दे एकादश के बीच मुकाबला होगा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन लालजी एकादश ने पहले बल्लेबाजी कर 13.4 ओवर में 44 रन बनाए। टीम के अजीत सिंह ने सर्वाधिक 11 रन बनाए। जवाब में हृदय प्रकाश एकादश ने अमित मिश्र 27 और अमित के 10 रन से 3.4 ओवर में ही बिना विकेट खोए 47 रन बना लिए।
पिता ने मजदूरी कर दिलाई थी किट, बेटा यूपी टीम में
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय हैंडबॉल प्रतियोगिता राजस्थान के चितौड़गढ़ में 5-10 जनवरी तक खेली जाएगी। इसके लिए यूपी की अंडर-14 सब जूनियर वर्ग की टीम में वाराणसी के चार खिलाड़ियों को जगह मिली। इसमें निशांत यादव, आयुष पटेल, प्रियांशु यादव और अयाज खान का चयन हुआ। दशनीपुर निवासी आयुष यादव के पिता ने अपनी मजदूरी के पैसों से किट दिलाई और बेटे को खेलने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद अब बेटे का चयन यूपी टीम में हुआ।
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय हैंडबॉल प्रतियोगिता राजस्थान के चितौड़गढ़ में 5-10 जनवरी तक खेली जाएगी। इसके लिए यूपी की अंडर-14 सब जूनियर वर्ग की टीम में वाराणसी के चार खिलाड़ियों को जगह मिली। इसमें निशांत यादव, आयुष पटेल, प्रियांशु यादव और अयाज खान का चयन हुआ। दशनीपुर निवासी आयुष यादव के पिता ने अपनी मजदूरी के पैसों से किट दिलाई और बेटे को खेलने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद अब बेटे का चयन यूपी टीम में हुआ।
जीबी पंत एकेडमी ने जीती आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता
क्षेत्र के खोचवा गांव स्थित सूर्या पार्क मैदान पर बृहस्पतिवार दोपहर रामखेलावन सिंह स्मृति राज्य टी-20 आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन मैच जीबी पंत क्रिकेट एकेडमी भदोही ने शिवपुर क्रिकेट एकेडमी वाराणसी को 14 रनों से हरा दिया। शिवपुर एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भदोही की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 122 रन बनाए। इसमें अभिषेक ने 33 रन और कैफ ने 32 रन का योगदान दिया। शिवपुर की ओर से अजीत यादव ने 36 रन देकर 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवपुर टीम 108 रन पर ऑलऑउट हो गई। अहमद ने सर्वाधिक 54 रन और अजीत यादव ने 26 रन बनाए। भदोही की तरफ से दीपचंद यादव ने चार विकेट और सौरभ ने तीन विकेट लिए। मैच का उद्घाटन भाजपा नेता डॉ. अशोक राय ने किया। अंपायर की भूमिका विकास सिंह और माकीर अली ने निभाई। अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान विधान सिंह ने किया।
