सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   RSS worker & local journalist Rajesh Mishra shot dead

यूपी: RSS कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, भाई की हालत गंभीर

ब्यूरो,अमर उजाला,वाराणसी Updated Sat, 21 Oct 2017 07:19 PM IST
विज्ञापन
RSS worker & local journalist Rajesh Mishra shot dead
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

गाजीपुर में शनिवार सुबह आरएसएस कार्यकर्ता और स्थानीय पत्रकार राजेश मिश्रा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में उनका भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

Trending Videos

 


करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनपुरा गांव निवासी राजेश मिश्रा (35) और उनके छोटे भाई अमितेश मिश्रा (30) को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। राजेश मिश्रा की मौत हो गई और भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक एक दैनिक अखबार के पत्रकार थे।

ये भी पढ़ें- RSS नेता मर्डर: पुलिस के साथ हत्यारे खेल रहे चूहे बिल्ली का खेल, जानिए कैसे?

उनकी गिट्टी, बालू और मौरंग की दूकान गांव में सड़क किनारे है। सुबह करीब आठ बजे कुछ अज्ञात हमलावर ने दुकान में घुसकर उनपर और उनके भाई पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि राजेश पर जिस समय फायरिंग हुई वह अपनी दुकान में था, वहां उनका भाई भी मौजूद था। घटना को लेकर जिला मुख्यालय पर लोगों ने दुकानों को बंद करने के साथ तोड़फोड़ भी की।
 


वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अमितेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें पास के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

एक्शन में आई पुलिस, मौके पर पहुंचे आईजी रेंज दीपक रतन

RSS worker & local journalist Rajesh Mishra shot dead
करंडा गांव पहुंचे आईजी रेंज दीपक रतन - फोटो : अमर उजाला
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा एक्शन में आ गया। घटना की जानकारी लेने के लिए आईजी रेंज दीपक रतन भी पत्रकार के गांव करंडा पहुंचे। उनके साथ एमएलसी विसाल सिंह चंचल ने भी गांव पहुंच कर घटना की जानकारी ली। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। 

संघ के स्वयंसेवक और पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने कहा है कि संदिग्धों की चिन्हित कर लिया गया है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
 

राजेश के घर मचा कोहराम, गांव में तन गई शोक की चादर

RSS worker & local journalist Rajesh Mishra shot dead
राजेश मिश्रा - फोटो : अमर उजाला
शनिवार की सुबह राजेश मिश्रा के परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। राजेश की मौत और उसके छोटे भाई अमितेश के घायल होने की सूचना आते ही परिवार में कोहराम मच गया। ऐसे में शांत फिजा में एकाएक चीख-पुकार गूंजने लगी।

बिलख रहे लोगों को सांत्वना देने वालों की आंखें भी छलछला जा रही थी। राजेश की मौत से गांव में शोक की चादर तन गई है। दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात की जिस किसी को भी जानकारी हुई, उसके पैर घटना स्थल की तरफ बढ़़ गए। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

मृतक राजेश की माता शारदा देवी, पत्नी कामिनी देवी, पांच साल का बेटा यर्थात और घायल अमितेश की पत्नी मीरा देवी सहित परिवार के अन्य लोग चीखने-पुकारने लग। लोगों के रोने की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए और बिलख रहे लोगों को सांत्वना देने में जुट गए।

मृतक की पत्नी कामिनी कभी रोते-रोते पूरी तरह से शांत हो जा रही थी, तो कभी अपने बच्चे का चेहरा देख दहाड़े मारकर चीखने-चिल्लाने लग रही थी। उसे सांत्वना देने वाली महिलाओं की आंखे भी छलछला जा रही था। बड़े भाई बृजेश मिश्रा राजेश के मौत की दर्द लिए उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार में जुटे रहे।

आखिर क्यों हुई राजेश मिश्र की हत्या ?

RSS worker & local journalist Rajesh Mishra shot dead
ghazipur - फोटो : अमर उजाला
क्षेत्रवासियों सहित राजेश के परिवार वालों के मन में यह सवाल उठता रहा कि आखिरकार राजेश मिश्र को बदमाशों ने किन कारणों से गोली मारी। हर कोई हत्या का कारण जानने को लेकर परेशान दिखा। पुलिस भी अपने नजरिए से मामले की तफ्शीश में जुटी रही।

बदमाशों की गोली से घायल मृतक राजेश मिश्र के छोटे भाई अमितेश की माने तो बदमाश गाजीपुर की तरफ से आए और दूकान से करीब सौ मीटर आगे बढ़ गए। इसके बाद बदमाश बाइक घुमाकर पुन: दूकान पर आए।

दो बदमाश बाइक से उतरकर भाई राजेश के पास पहुंचे और एक बदमाश ने दो पिस्टल से उनपर गोलियां झोंकना शुरु कर दिया। बताया कि मैं तीनों बदमाशों को देखूंगा तो पहचान लूंगा। आरोप लगाया कि मेरे भाई को गोली मारने वाले दो वांटेड अपराधी हैं।

करीब एक माह पहले एक समाचार पत्र में इन अपराधियों की फरारी की खबर प्रकाशित हुई थी। इस खबर के संबंध में बदमाशों ने मेरे भाई राजेश मिश्र से मोबाइल पर पूछताछ करते हुए ऐसी खबरे प्रकाशित न करने की धमकी दी थी। मुझे संदेह है कि उन्हीं अपराधियों ने मेरे भाई को गोली मारी है। 
 

गाजीपुर में कानून-व्यवस्था हुई तार-तार

RSS worker & local journalist Rajesh Mishra shot dead
गाजीपुर कोतवाली - फोटो : अमर उजाला
गाजीपुर जिले में कानून-व्यवस्था तार-तार हो गई है। पुलिस के लिए अपराध पर अंकुश लगा पाना असंभव सा दिखाई दे रहा है। शायद यही कारण है कि अपराधी आए दिन खून की होली खेल रहे हैं। किसी को मौत की नींद सुलाना उनके लिए गिल्ली-डंडे के खेल की तरह हो गया है। लचर कानून व्यवस्था अब लोगों को यह सोचनने को विवश कर रहा है कि वह सुरक्षित हैं या नहीं। कुछ इसी तरह की चर्चा होती रही क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा में बदमाशों द्वारा गोली मारकर राजेश मिश्रा की हत्या करने के बाद। 

शनिवार को घटना के बाद पूरे दिन इलाके में दहशत पसरा रहा। रात की कौन कहे, दिन के उजाले में भी गांव पूरी तरह से खामोश है। आंखों में खौफ लिए लोग जगह-जगह घटना की चर्चा करते रहे। लोगों की चर्चाओं में यह बात प्रमुखता से शामिल रही कि बदमाशों के दिलो-दिमाग में खाकी का जरा भी खौफ नहीं रह गया है। शायद यही कारण है कि रात के अंधेरे की कौन कहे, वह दिन के उजाले में भी संगीन वारदातों को अंजाम देने से परहेज नहीं कर रहे हैं।

किसी को भी मौत की नींद सुलाने के बाद आराम से फरार हो जा रहे हैं। घटनाओं को अंजाम देने देकर सुरक्षित स्थानों पर अपराधियों के पहुंचने के बाद पुलिस हाथ-पैर मारना शुरु कर रही है। आज जिस समय बदमाशों ने राजेश मिश्र और उसके भाई अमितेश को गोली मारी, उसके तत्काल बाद अमितेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

बावजूद इसके पुलिस डेढ़ घंटा बाद मौके पर पहुंची। अगर सूचना के तत्काल बाद पुलिस तत्पर हो गई होती तो शायद बाइक सवार बदमाशों को विभिन्न मार्गों पर घेराबंदी कर पकड़ सकती थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed