{"_id":"67cd1dbb6c112dd175032f9c","slug":"saints-of-kashi-warned-khalistanis-for-attacks-on-hindu-temples-in-america-resentment-arshad-madani-2025-03-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: काशी के संतों ने खालिस्तानियों को चेताया..., बोले- हिन्दू मंदिरों पर हमले बंद करो; मदनी के खिलाफ नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: काशी के संतों ने खालिस्तानियों को चेताया..., बोले- हिन्दू मंदिरों पर हमले बंद करो; मदनी के खिलाफ नाराजगी
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 09 Mar 2025 10:19 AM IST
विज्ञापन
सार
काशी में अखिल भारतीय सन्त समिति के संतों ने अमेरिका में हिन्दू मंदिर पर हमले के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि यह हमले खालिस्तानियों के मंसूबे हो सकते हैं। इसमें अमरीकी और भारत सरकार को मिलकर काम करना होगा।

स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Attack of BAPS Hindu Temple in Melville: कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित हिन्दू मंदिर पर हमले के विरोध में काशी के संतों ने अपनी नाराजगी जताई है। अखिल भारतीय सन्त समिति और गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती ने कहा कि ये हमला भारत और अमेरिका के संबंधों को खराब करने की सुनियोजित साजिश है।

Trending Videos
स्वामी जीतेन्द्रानन्द ने कहा कि इस हमले में खालिस्तानी भी लिप्त हो सकते हैं। भारत और अमरीकी सरकार को इसमें मिलकर काम करना होगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी। ऐसी कार्रवाई जो हिन्दुओं के खिलाफ बुरा सोचने वालों के लिए एक सबक बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
सन्त समिति ने अमरीकी सरकार से मांग की कि अपने देश में हिन्दू मंदिरों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करे।
इसी क्रम में स्वामी जीतेन्द्रानन्द ने माैलाना ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हिन्दू त्योहार के ठीक एक दिन पहले वक्फ बोर्ड को लेकर किए जाने वाला प्रदर्शन अरशद की साजिश हो सकती है। कहा कि यह प्रदर्शन देश के लाॅ एंड ऑर्डर को चुनाती है।