{"_id":"686431c1084d632e8c0e6569","slug":"shopkeepers-on-the-kanwar-route-should-put-up-their-name-boards-and-a-list-of-rates-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: कांवड़ रूट की दुकानों पर दुकानदार लगाएं अपने नाम का बोर्ड और रेट की सूची, पुलिस आयुक्त का आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: कांवड़ रूट की दुकानों पर दुकानदार लगाएं अपने नाम का बोर्ड और रेट की सूची, पुलिस आयुक्त का आदेश
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Wed, 02 Jul 2025 02:37 AM IST
सार
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सावन की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि सेवाभाव से ड्यूटी करें। इसके साथ ही इन्होंने कहा कि कांवड़ रूट की दुकानों पर दुकानदार अपने नाम का बोर्ड और रेट सूची लगाएं।
विज्ञापन
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि कांवड़ रूट की दुकानों पर दुकानदार अपने नाम का स्पष्ट बोर्ड लगाएं। साथ ही, खाद्य पदार्थों सहित अन्य सामग्रियों की रेट सूची भी लगाएं। गुड़िया बाॅर्डर से मोहनसराय तक प्रयागराज-वाराणसी हाईवे की बाईं लेन कावड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी।
मोहनसराय से चांदपुर चौराहा तक भी सड़क की बाईं लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। कांवड़ रूट पर आमजन के वाहन नहीं चलेंगे। पुलिस आयुक्त ने लहरतारा से गुड़िया बॉर्डर तक कांवड़ रूट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शिविर संचालकों और वॉलंटियर का पुलिस सत्यापन करेगी। थानाध्यक्ष बैठक कर डीजे की ऊंचाई और मानक के अनुसार ध्वनि रखने की जानकारी संचालकों को दे दें।
गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्नान के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। गंगा में जल पुलिस, पीएसी बाढ़ राहत दल और 11 एनडीआरएफ के जवानों के अलावा स्थानीय गोताखोर भी तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया पर एआई और अन्य उच्च तकनीक का इस्तेमाल कर निगरानी की जाएगी।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि सावन में ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी कांवड़ियों के प्रति विनम्र व्यवहार रखें। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, डीसीपी गोमती आकाश पटेल और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
8 ड्रोन और 200 सीसी कैमरों से कांवड़ रूट की निगरानी
पुलिस आयुक्त ने कहा कि सावन में कांवड़ रूट की निगरानी आठ ड्रोन और 200 सीसी कैमरों से की जाएगी। प्राइवेट शिविर संचालक भी सीसी कैमरे लगवाएंगे और वाॅलंटियर रखेंगे। क्यूआरटी की 10 टीमें 24 घंटे तैनात रहेंगी।
200 बाइक दस्ते कांवड़ रूट पर लगातार भ्रमण करते रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में 1500 पुलिसकर्मी 24 घंटे की ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। गुड़िया बॉर्डर से मोहनसराय के बीच 10 अस्थायी पुलिस चौकी बनाई जाएगी।
कांवड़ रूट को अतिक्रमण मुक्त कराएं थानाध्यक्ष
पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष कांवड़ रूट को अतिक्रमण से मुक्त कराएं। सभी सर्किल/थाना क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रहरियों, होटल/ढाबा संचालकों, कांवड़ शिविर संचालकों और डीजे संचालकों के साथ एसीपी और थानाध्यक्ष बैठक करें।
महिला कांवड़ियों की सुरक्षा और सहायता के लिए पर्याप्त महिला पुलिस बल तैनात हों। सीमावर्ती जनपदों से सामंजस्य स्थापित कर कांवड़ियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। कावंड़ियों की सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के लिए कांवड़ रूट के आस-पास ही रुकने का प्रबंध किया जाएगा। 24 घंटे पुलिस अलर्ट मोड पर रहेगी। सादे कपड़ों में भी 500 महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
Trending Videos
मोहनसराय से चांदपुर चौराहा तक भी सड़क की बाईं लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। कांवड़ रूट पर आमजन के वाहन नहीं चलेंगे। पुलिस आयुक्त ने लहरतारा से गुड़िया बॉर्डर तक कांवड़ रूट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शिविर संचालकों और वॉलंटियर का पुलिस सत्यापन करेगी। थानाध्यक्ष बैठक कर डीजे की ऊंचाई और मानक के अनुसार ध्वनि रखने की जानकारी संचालकों को दे दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्नान के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। गंगा में जल पुलिस, पीएसी बाढ़ राहत दल और 11 एनडीआरएफ के जवानों के अलावा स्थानीय गोताखोर भी तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया पर एआई और अन्य उच्च तकनीक का इस्तेमाल कर निगरानी की जाएगी।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि सावन में ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी कांवड़ियों के प्रति विनम्र व्यवहार रखें। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, डीसीपी गोमती आकाश पटेल और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
8 ड्रोन और 200 सीसी कैमरों से कांवड़ रूट की निगरानी
पुलिस आयुक्त ने कहा कि सावन में कांवड़ रूट की निगरानी आठ ड्रोन और 200 सीसी कैमरों से की जाएगी। प्राइवेट शिविर संचालक भी सीसी कैमरे लगवाएंगे और वाॅलंटियर रखेंगे। क्यूआरटी की 10 टीमें 24 घंटे तैनात रहेंगी।
200 बाइक दस्ते कांवड़ रूट पर लगातार भ्रमण करते रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में 1500 पुलिसकर्मी 24 घंटे की ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। गुड़िया बॉर्डर से मोहनसराय के बीच 10 अस्थायी पुलिस चौकी बनाई जाएगी।
कांवड़ रूट को अतिक्रमण मुक्त कराएं थानाध्यक्ष
पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष कांवड़ रूट को अतिक्रमण से मुक्त कराएं। सभी सर्किल/थाना क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रहरियों, होटल/ढाबा संचालकों, कांवड़ शिविर संचालकों और डीजे संचालकों के साथ एसीपी और थानाध्यक्ष बैठक करें।
महिला कांवड़ियों की सुरक्षा और सहायता के लिए पर्याप्त महिला पुलिस बल तैनात हों। सीमावर्ती जनपदों से सामंजस्य स्थापित कर कांवड़ियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। कावंड़ियों की सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के लिए कांवड़ रूट के आस-पास ही रुकने का प्रबंध किया जाएगा। 24 घंटे पुलिस अलर्ट मोड पर रहेगी। सादे कपड़ों में भी 500 महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।