सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Singer Kailash Kher yashika sikka in varanasi performed on namo ghat youth danced and charm

काशी, कैलाश, डमरू और ताैबा-ताैबा रे... : नमो घाट पर बही सुरों की धारा, झूम उठे युवा; याशिका ने भी बिखेरा जलवा

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 08 Dec 2024 01:21 PM IST
सार

Varanasi News : काशी के विख्यात नमो घाट पर बीती शाम बाॅलीवुड सिंगर कैलाश खेर और याशिका सिक्का ने अपना जलवा बिखेरा। उनकी गीतों पर युवाओं ने खुद को मदहोश कर लिया। कार्यक्रम के बीच-बीच में कलाकार काशी के बदलते स्वरूप की सराहना भी करते रहे।

विज्ञापन
Singer Kailash Kher yashika sikka in varanasi performed on namo ghat youth danced and charm
नमो घाट पर हाथ में डमरू लेकर झूमे कैलाश। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गंगा किनारे कैलाश खेर की तान ने नमो घाट की तासीर बदल दी। 12 डिग्री सर्द रात में ठिठुरती पांच हजार ऑडियंस कैलाश के सुरों की दीवानी नजर आई। नमो घाट पर हवास प्ले इनिशिएटिव की ओर से गंगा किनारे म्यूजिकल फेस्टिवल में जब कैलाश ने बम बोल रहा है काशी... और हाथ जोड़ के बोली गवरजा बम लहरी... गाया तो मंच के तीनों ओर 200 मीटर दूर तक लोग झूमते नजर आए। 

Trending Videos


इससे पहले करीब 20 मिनट तक पांच अर्चकों ने विधि विधान से मां गंगा की आरती उतारकर महोत्सव की शुरुआत की। 

Singer Kailash Kher yashika sikka in varanasi performed on namo ghat youth danced and charm
बॉलीवुड सिंगर याशिका सिक्का ने अपने गीतों से सभी को मोहा। - फोटो : अमर उजाला

याशिका के बाद कैलाश खेर ने मंच संभाला
चुन चुन खाइयो मास... गाते हुए मंच पर पहुंचे। कैलासा बैंड के युवाओं ने उनका मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर स्वागत किया। उन्हाने अपने सबसे पॉपुलर गीत के बोल बदलकर तौबा तौबा रे, बनारस तेरी सूरत... गाया तो काशी की जनता ने जमकर तालियां बजाईं। इसके बाद कैलाश ने जयकारा-जयकारा, स्वामी देना साथ हमारा..., प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी..., कैसे बताएं क्यूं तुझको चाहें..., मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया... जैसे गीत गाए। इससे पहले कार्यक्रम के उद्घाटन में काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा और आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया। 

बॉलीवुड सिंगर याशिका सिक्का ने तू क्या जाने... गाया तो मौजूद ऑडियंस मोबाइल टॉर्च जलाकर झूमने लगी। याशिका ने गुरु फिल्म का मईया-मईया, गुलाबी तारे चुन ले... गाकर सर्द रात में म्यूजिक प्ले का पारा बढ़ा दिया। कुर्सी छोड़ हर कोई थिरकने लगा।



काशी ने एक नदी को खोया है: आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि काशी ने एक नदी को खोया है। उसका नाम है असि। नदियां ही जीवन का आधार हैं। इन्हें बचाना हमारा पहला काम हो। भारत ने बहुत कुछ खोया है। गंगा पर काफी काम हो रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed