{"_id":"686433f8f2cc61211803147e","slug":"special-rail-service-will-connect-ayodhya-to-kashi-meerut-lucknow-vande-bharat-will-be-extended-to-varanasi-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: अयोध्या काशी को जोड़ेगी विशेष रेल सेवा, मेरठ-लखनऊ वंदे भारत का वाराणसी तक विस्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: अयोध्या काशी को जोड़ेगी विशेष रेल सेवा, मेरठ-लखनऊ वंदे भारत का वाराणसी तक विस्तार
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Wed, 02 Jul 2025 12:53 AM IST
सार
28 अगस्त से काशी से मेरठ के लिए पहली रेल सेवा की शुरूआत होने वाली है। ये ट्रेन अयोध्या धाम के रास्ते आवाजाही करेगी। इससे काशी और अयोध्या धाम को भी जोड़ती नजर आएगी। इस विशेष सेवा के माध्यम से अयोध्या और काशी का धार्मिक जुड़ाव भी होगा।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
काशी को एक और वंदे भारत की सौगात मिली है। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत का अयोध्या धाम के रास्ते वाराणसी कैंट तक विस्तार कर दिया गया है। अगले माह 28 अगस्त से मेरठ-लखनऊ वंदे भारत वाराणसी तक आवाजाही करेगी। मेरठ के लिए सीधी सेवा की यह पहली ट्रेन होगी। अभी तक वाराणसी से मेरठ के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है।
Trending Videos
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारियों के अनुसार ट्रेन संख्या 22489/22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का समय और रूट निर्धारित कर दिया गया है। मेरठ-वाराणसी का सफर 11.55 घंटे का होगा। लखनऊ के रास्ते यह ट्रेन अयोध्या धाम और वाराणसी कैंट तक आवाजाही करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
22490 वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ सिटी से सुबह 6.35 बजे खुलेगी और 8.40 बजे मुरादाबाद, 10.11 बजे बरेली स्टेशन, आलमनगर से पास होते हुए दोपहर 1.55 बजे लखनऊ और 3.55 बजे अयोध्या धाम होकर शाम 6.25 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी।
22489 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 9.10 बजे वाराणसी कैंट से रवाना होकर 11.40 बजे अयोध्या धाम, दोपहर 1.30 बजे लखनऊ, शाम 5.15 बजे बरेली, 6.50 बजे मुरादाबाद होकर रात 9.05 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी मेरठ के लिए सीधी रेल सेवा नहीं होने के कारण वाराणसी समेत पूर्वांचल के लोगों को प्रयागराज रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है या फिर गाजियाबाद में उतरकर बस के जरिये मेरठ जाना होता है।
स्पोर्ट्स, व्यापारियों, उद्यमियों के अलावा इंजीनियरिंग, मेडिकल के छात्र-छात्राओं को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब सीधी सेवा वंदे भारत होने से यात्रियों की राह सुगम होगी। टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि मेरठ-वाराणसी के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग लंबे समय से हो रही थी। टूरिज्म और व्यापारियों ने इस संबंध में कई बार प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा भी था।
वाराणसी से सातवीं वंदे भारत होगी यह ट्रेन
अब तक वाराणसी कैंट से पांच वंदे भारत और बनारस स्टेशन से आगरा के लिए एक वंदे भारत संचालित होती है। यह सातवीं वंदे भारत होगी। वाराणसी कैंट स्टेशन से रांची, देवघर, पटना के लिए एक-एक और नई दिल्ली रूट पर दो वंदे भारत चलती है।