Sports News: कबड्डी...रेडर करन ने दो रेड में 12 अंक बनाकर महामना कॉलेज को बनाया चैंपियन, पढ़ें अन्य खबरें
Varanasi News: वाराणसी में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जीते हुए खिलाड़ियों को सम्मान के साथ प्रोत्साहन दिया गया। अन्य खेलों में भी प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया।

विस्तार
Sports News in Hindi: माध्यमिक स्कूली खेलकूद में बालक वर्ग की कबड्डी जक्खिनी राजकीय इंटर कॉलेज में खेली गई। बच्छाव जोन के 12 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। अंडर-19 में रेडर करण प्रजापति ने दो रेड में 12 अंक स्कोर कर टीम को जीत दिलाई। अंडर-19 में कैचर पवन कुमार, अंडर-17 के रेडर श्याम बाबू और कैचर विक्की यादव की बदौलत महामना मालवीय इंटर कॉलेज की टीम ने जोनल में जीत हासिल कर जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है।

रेडर का उद्देश्य एक ही रेड में जितना संभव हो उतने डिफेंडर को टैग करना होता। अंडर-19 बालक वर्ग के फाइनल में महामना मालवीय इंटर कॉलेज बच्छाव की टीम ने जगतपुर इंटर कॉलेज 30-10 और अंडर-17 के फाइनल में महामना मालवीय इंटर कॉलेज ने आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज पंडितपुर को 34-21 से हरा दिया। अंडर-14 जीएस कान्वेंट ने राजकीय इंटर कॉलेज जक्खिनी को 44-11 से हरा दिया।
प्रदेशीय कबड्डी में वाराणसी ने झांसी और आजमगढ़ को हराया
तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न मंडलों की टीमों के बीच मुकाबले हुए। दूसरे दिन 12 मुकाबलों खेले गए। अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच मुरादाबाद और लखनऊ के बीच खेला गया। मैच में मुरादाबाद ने लखनऊ को 27-10 से हराया। दूसरे मैच में वाराणसी ने झांसी को 22-12 के अंतर से हराया। लखनऊ ने मिर्जापुर को 27-7 से मात दी। वाराणसी ने आजमगढ़ को 27-14 से हराया। मुरादाबाद ने मिर्जापुर को 24-9 के अंतर से मात दी।

12 स्कूलों के खिलाड़ी शामिल रहे
69वीं माध्यमिक स्कूली प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के 170 खिलाड़ी और मैच ऑफिशियल शामिल हुए। राजकीय इंटर कॉलेज जक्खिनी, राजकीय हाईस्कूल सगहट, महामना कॉलेज बच्छाव, मालवीय इंटर कॉलेज शाहंशाहपुर, जगतपुर इंटर कॉलेज, श्रीप्रकाश इंटर कॉलेज पयागपुर, कर्दमेश्वर महादेव इंटर कॉलेज, समता इंटर कॉलेज सगहट व अन्य ने हिस्सा लिया।

यूपी की फुटबॉल टीम में काशी के 3 खिलाड़ी
गाजीपुर में खेली गई प्रादेशिक स्कूली फुटबॉल में अंडर-14 बालिका वर्ग की टीम ने कांस्य पदक जीता है। इसमें तीन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता के लिए घोषित यूपी टीम में हुआ है। मालवीय इंटर कॉलेज के खेल शिक्षक डॉ. जितेंद्र ने बताया कि रूचि, सोनाली और गुड़िया का चयन फुटबॉल टीम में हुआ है। अंडर-19 वर्ग का फाइनल मुकाबला बुधवार को होगा। इसमें जिले की कनक सिंह खेलेंगी।
प्रादेशिक वुशु के लिए 12 खिलाड़ी चयनित
प्रादेशिक विद्यालयीय वुशु प्रतियोगिता अयोध्या में 21 से 23 सितंबर तक होगी। इसमें वाराणसी मंडल के टीम की चयन प्रक्रिया मंगलवार को हुई। बालक-बालिका वर्ग में मंडल के जिलों के 12 खिलाड़ियों का चयन टीम में हुआ है। संयोजक डॉ. एके सिंह ने बताया कि बालिका वर्ग में निधि, आंचल, नैन्सी, नित्या राय और शिवानी यादव का चयन हुआ है। वहीं बालक वर्ग में रोहित पाल, आर्यन यादव, शिवम, जयंत, आशीष, अनंत गौतम और सूरज यादव को चुना गया है।

रस्सी कूद में युवराज ने जीता रजत पदक
भोपाल में हुई सीबीएसई की राष्ट्रीय रस्सी कूद प्रतियोगिता में शिवपुर के गुरु नानक इंग्लिश स्कूल के पांच खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं। एकल में 154 और टीम में 345 अंक लेकर विजेता बने। लगातार तीन राष्ट्रीय मुकाबले में स्वर्ण जीत चुके युवराज सिंह ने फ्रीस्टाइल में 154 अंकों के साथ रजत जीता। यह प्रतियोगिता 10 से 14 सितंबर तक हुई। इसमें जिले के 8 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और पांच खिलाड़ियों ने रजत पदक जीते। अंडर-17 एकल फ्रीस्टाइल में युवराज सिंह, अंडर-14 फ्रीस्टाइल में स्वदेश यादव, आदर्श कुमार, अन्वित पांडेय और वंश सोनकर ने रजत पदक जीते हैं। संवाद
जिलास्तरीय शतरंज में खेलेंगे 11 खिलाड़ी
पिंडरा जोन की शतरंज प्रतियोगिता मंगलवार दोपहर सिंधोरा के राम बाबा इंटर कॉलेज में खेली गई। प्रतियोगिता में आठ स्कूलों के 45 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 11 खिलाड़ियों ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है। खेल शिक्षक शैलेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सुभद्रा कुमार इंटर कॉलेज बसनी के आठ खिलाड़ियों ने जीत हासिल कर ओवरऑल विजेता का खिताब जीता।
अंडर-19 में आदर्श, आकाश, प्रिंस, अतुल और अंडर-17 में हरिओम, एशवर्य, शिवम और अंडर-14 में दिव्यांश और शौर्य का चयन हुआ है। बालिका वर्ग में राम बाबा इंटर कॉलेज की दो छात्राएं जबकि गड़खरा कॉलेज के एक खिलाड़ी का चयन टीम में हुआ है। संचालन आलोक, धन्यवाद विजय ने किया। इस मौके पर आशीष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
एरोबिक्स में अनिरुद्ध ने जीता कांस्य पदक
सीबीएसई की राष्ट्रीय एरोबिक्स प्रतियोगिता में आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के अनिरुद्ध ने कांस्य पदक जीत जिले का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही वे एरोबिक्स में पदक जीतने वाले जिले के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र के अहमदनगर में 10 से 14 सितंबर तक हुई। 128 स्कूलों से लगभग 900 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
काशी विद्यापीठ में खेल स्पर्धा आज
काशी विद्यापीठ में 8 अक्तूबर को होने वाले दीक्षांत से पहले खेल प्रतियोगिता विश्वविद्यालय परिसर के खेल मैदान पर 17 सितंबर से होगी। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव नवरतन सिंह ने बताया कि 8 संकायों के 550 छात्र-छात्राओं और 150 कर्मचारियों समेत 700 ने पंजीकरण कराया है।
आईएमएस बीएचयू ने आजमगढ़ की टीम को 33 रन पर समेटा
बीएचयू के रुइया मैदान पर हो रही टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता में आईएमएस बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर की टीम ने आजमगढ़ की टीम को 33 रनों में समेट कर, 32 रन से मैच जीत लिया। आईएमएस बीएचयू के खिलाड़ी अंकुश मीणा ने बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नर्सिंग ऑफिसर की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए।
इसमें सुनील ने सर्वाधिक 28 रन बनाए और गेंदबाजी में सीताराम ने तीन ओवर में 4 विकेट झटके। अंकुश ने क्षेत्ररक्षण में दो बेहतरीन कैच पकड़े। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आजमगढ़ की टीम सात ओवर में 33 रन पर ऑलआउट हो गई। मुख्य अतिथि प्रो. राजेश मीणा ने खिलाड़ियों परिचय लेकर खेल शुरू कराया। अमित, जितेंद्र, निशांत, अजय और आदेश मौजूद रहे।

काशी के जमील ने दो वर्गों में जीते गोल्ड
उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित 60वीं यूपी स्टेट जूनियर और अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में वाराणसी के एथलीटों ने मंगलवार को 4 पदक अपने नाम किए। बालक वर्ग के अंडर-18 में 5000 मीटर रेस वॉक में चंदौली के ऋषु प्रजापति ने 23:25 मिनट में पहला, गाजीपुर के अभय प्रसाद ने 23:35 मिनट में दूसरा स्थान हासिल किया। बालक वर्ग के अंडर-20 में 3000 मीटर दौड़ में चंदौली के सचिन यादव ने स्वर्ण जीता। बालक वर्ग के अंडर-18 में 200 मीटर दौड़ में वाराणसी के जमील ने स्वर्ण और कांस्य प्राप्त किया। 100 मीटर में शरद शर्मा ने कांस्य जीता।
200 मीटर में हरित चौधरी, 400 मीटर में अभय कुमार दूबे ने गोल्ड जीता। 100 मीटर दौड़ ने सिगरा स्टेडियम के सचिन, 1500 मीटर में गाजीपुर की ब्यूटी चौहान ने गोल्ड जीता। बालिका वर्ग के अंडर-18 में शॉटपुट में बलिया की पल्लवी गुप्ता को कांस्य मिला। अंडर-20 के शॉटपुट में जौनपुर की अंतिमा मिश्रा ने रजत जीता। अंडर-18 के लाॅन्ग जंप में वाराणसी के उज्जवल सिंह गोल्ड जीता। अंडर-23 की 400 मीटर बाधा दौड़ में मिर्जापुर के साहिल राज ने स्वर्ण जीता।