{"_id":"68c2c5d94ba1a8471d0a4f91","slug":"student-wearing-t-shirt-with-iit-bhu-written-on-it-beaten-up-attacked-with-belt-injured-sent-to-trauma-center-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: IIT BHU लिखा टी शर्ट पहने छात्र संग मारपीट, बेल्ट से किया हमला; घायल को भेजा गया ट्रॉमा सेंटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: IIT BHU लिखा टी शर्ट पहने छात्र संग मारपीट, बेल्ट से किया हमला; घायल को भेजा गया ट्रॉमा सेंटर
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 11 Sep 2025 06:21 PM IST
विज्ञापन
सार
बीएचयू परिसर में विश्वनाथ मंदिर के पास आईआईटी बीएचयू लिखा टी शर्ट पहने छात्र को कुछ युवकों ने पीट दिया। जबतक लोग समझ पाते आरोपी युवक भाग निकले। सूचना पर सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गए थे।

चोट दिखाता घायल छात्र।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Varanasi News: आईआईटी बीएचयू और बिड़ला हॉस्टल के बीच की आग बुझ नहीं रही है। सप्ताह भर बाद गुरुवार को फिर से बवाल हो गया। विश्वनाथ मंदिर की ओर से आईआईटी बीएचयू लिखा टी शर्ट पहनकर जा रहे छात्रों पर बेल्ट से हमला किया गया।

Trending Videos
घायल छात्र को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। बताया जा रहा है कि ये छात्र बीएचयू के भू-भौतिकी विभाग के पास स्थित आईआईटी के खनन इंजीनियरिंग विभाग से क्लास करके लौट रहे थे। तभी बीएचयू के कुछ छात्रों की इनके साथ बहस हो गई। बताया जा रहा है कि बिड़ला के छात्र वहां पर मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएचयू और बिड़ला हॉस्टल के बीच रंजिश 10 दिन पुरानी है। हॉस्टल के सामने से गुजरने वाले आईआईटी के छात्रों के साथ आए दिन विवाद हो रहा है। वहीं, इस मामले को लेकर बीएचयू की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। करीब 10 दिन पहले ही जन्मदिन मना रहे बिड़ला के छात्रों ने आईआईटी के छात्र को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद वहां पर 400 छात्र आईआईटी से दौड़ते हुए आए लेकिन मुंह बांध कर निकले बिड़ला के छात्रों और पुलिस ने दौड़ाकर लाठियां भाजीं।