सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   The water level of Ganga is rising rapidly there is a lot of commotion on the banks of the ghat

Varanasi News: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, घाट किनारे बढ़ी हलचल, सामान शिफ्ट किया गया

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी Published by: नितीश कुमार पांडेय Updated Tue, 01 Jul 2025 10:41 PM IST
सार

गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए अब घाट किनारे के पुरोहित अपने सामान समेटने लगे हैं। दशाश्वमेध घाट के किनारे लगी लोहे की बल्लियां हटा दी गई। बता दें कि हर साल इन्हें बाढ़ के पहले हटाया जाता है।  गंगा का जलस्तर 36 घंटे में 2.63 मीटर बढ़ चुका है।
 

विज्ञापन
The water level of Ganga is rising rapidly there is a lot of commotion on the banks of the ghat
सामान शिफ्ट करते लोग - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गंगा क़े तेजी से बढ़ते हुए जल स्तर क़े कारण आज गंगा सेवा निधि ने आरती के स्थान पर लगी लोहे की बल्लियों को शिफ्ट किया। इसके अलावा किनारे पर रखे सामान को भी हटाया गया। जानकारी के अनुसार हर साल बाढ़ के पहले किनारे पर हलचल बढ़ जाती है।

Trending Videos


सामान पानी के बढ़ाव को देखते हुए शिफ्ट किए जाते हैं इस बार भी आरती के स्थान पर जो भी सामान है उसे हटाया गया है और अगर गंगा का जलस्तर बढ़ता है तो आरती का स्थल भी बदलना पड़ेगा। जल के बढ़ाव को देखते हुए जल पुलिस ने अपील किया कि स्नान करते समय लोग सतर्कता बरतें। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि जिले में गंगा का जलस्तर 36 घंटे में 2.63 मीटर बढ़ गया। पांच सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। वहीं, दशाश्वमेध घाट के आरती स्थल के नजदीक गंगा की धारा पहुंच चुकी है। गंगा के जलस्तर में इसी रफ्तार से बढ़ोतरी हुई तो जल्द गंगा आरती का स्थल बदल जाएगा। फिलहाल, दशाश्वमेध घाट की 15 सीढि़यां डूब चुकी हैं और आरती स्थल के पास पानी पहुंच चुका है।

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, मंगलवार शाम 6 बजे गंगा का जलस्तर बढ़कर 61.95 मीटर पर आ गया। जबकि सोमवार की सुबह 6 बजे तक जलस्तर 59.32 मीटर रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि, ये चेतावनी बिंदु से 8.31 मीटर नीचे है। अस्सी और सामनेघाट के सामने रेत के टीले का दो तिहाई हिस्सा गंगा में जलमग्न हो चुका है।

तुलसीघाट के आगे की मिट्टी और रेत गंगा में डूब गई है और अस्सी के सामने भी मिट्टी का दो तिहाई जमाव कट गया है। वहीं, भदैनी, जानकी घाट, केदार घाट, पंचगंगा घाट, ललिता घाट, मान सिंह, दरभंगा घाट की सीढि़यों तक पानी आ गया है। अगर गंगा इसी रफ्तार से बढ़ी तो अगले सप्ताह तक गंगा के घाटों का संपर्क टूट सकता है। घाटों पर खड़ी नावों और बजड़ों को पीछे खिसका लिया गया है।







 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed