सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   UGC Students at BHU held march against regulations insisting on withdrawal clashes occurred security

UGC: नियमावली के विरोध में हाथ जोड़कर सड़क पर लेटे छात्र, निकाला मार्च; सुरक्षा कर्मियों से नोंकझोंक भी हुई

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 30 Jan 2026 05:46 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी के हजारों स्टूडेंस ने यूजीसी नियमावली के विरोध में जुलूस निकाला। बीएचयू में सुरक्षाकर्मी जब उन्हें रोकने के लिए आएं तो छात्रों ने उनसे भी नोंकझोक की। नाराज छात्र हाथ जोड़कर सड़क पर लेट गए।

UGC Students at BHU held march against regulations insisting on withdrawal clashes occurred security
यूजीसी नियमावली को लेकर अपनी नाराजगी जताते छात्र। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UGC: यूजीसी की नई नियमावली का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को बीएचयू परिसर में छात्रों ने विश्वनाथ मंदिर से महिला महाविद्यालय चौराहे तक मार्च निकाला। इस दौरान उनकी सुरक्षा कर्मियों से नोंकझोंक भी हुई। छात्रों ने नियमावली को सवर्ण विरोधी बताते हुए इसको वापस न लिए जाने तक विरोध, प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी। उधर काशी विद्यापीठ, यूपी कॉलेज, संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी विरोध जताया।

Trending Videos




बीएचयू कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर से अपराह्न 3 बजे बड़ी संख्या में छात्र नियमावली का विरोध करते हुए निकले। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र परिषद सदस्य अभिषेक सिंह ने नियमावली पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जब तक यूजीसी नयी नियमावली को वापस नहीं ले लेती है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

UGC Students at BHU held march against regulations insisting on withdrawal clashes occurred security
सड़क पर लेटकर अपना विरोध जताते छात्र। - फोटो : संवाद

इस दौरान मृत्युंजय तिवारी, अभय सिंह आदि ने नयी नियमावली को सवर्ण छात्रों के हितों के विपरीत बताया। कहा कि फैसला वापस होने तक आंदोलन चलता रहेगा। इस दौरान शिवांश, अवनींद्र राय, रिंकू राय, शिवम सोनकर, हिमांशु, सुजीत आदि मौजूद रहे।

संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रों ने नयी नियमावली के विरोध में प्रदर्शन कर कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णमोहन शुक्ल ने कहा कि यह नियम उच्च शिक्षा और छात्रों के हितों के खिलाफ है और समाज को जोड़ने के बजाय बांटने का काम कर रहा है। इस दौरान महामंत्री प्रदीप पांडेय, छात्रनेता हिमांशु, अतुल पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

UGC Students at BHU held march against regulations insisting on withdrawal clashes occurred security
छात्रों की भीड़ सड़क पर उतरी। - फोटो : संवाद

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मनाया जश्न
कलेक्ट्रेट पर धरना दे रहे केसरिया भारत के पदाधिकारियों ने पहले बुद्धिशुद्धि यज्ञ किया। इसके बाद जैसे ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जानकारी मिली तो अबीर गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि देश की एकता अखंडता पर बने खतरे को सुप्रीम कोर्ट ने टालकर हिन्दूओं को बिखरने से बचा लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed