{"_id":"694648badb85f67d22069a32","slug":"varanasi-airport-two-flights-cancelled-at-varanasi-airport-leading-to-commotion-by-female-passenger-due-to-fog-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: कोहरे के चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर दो उड़ानें हुईं रद्द, महिला यात्री ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: कोहरे के चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर दो उड़ानें हुईं रद्द, महिला यात्री ने किया हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:27 PM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी एयरपोर्ट पर शनिवार को दो विमानों के रद्द होने की पुष्टि हुई। इस पर टर्मिनल भवन के एयरलाइन्स काउंटर पर एक महिला एयरलाइन्स के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा करने लगी।
विज्ञापन
बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बाबतपुर एयरपोर्ट पर कोहरे के चलते लगातार विमानों पर असर पड़ रहा है। कुछ उड़ानें रद्द हो रहीं तो कुछ देरी से पहुंच रहीं। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। शुक्रवार को मौसम और परिचालन कारणों के चलते 15 उड़ानें रद्द कर दी गईं थीं।
Trending Videos
इधर, शनिवार की सुबह 9:50 बजे अकासा एयर का बंगलुरू का विमान एयरपोर्ट पर उतरा। वहीं दो विमानों के रद्द होने की पुष्टि हुई तो टर्मिनल भवन के एयरलाइन्स काउंटर पर एक महिला एयरलाइन्स के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा करने लगी। महिला ने कहा कि कितने दिनों तक विमान रद्द रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यात्री का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। महिला का आरोप है कि कब तक विमान रद्द होंगी। कब तक यह सिलसिला चलेगा। वीडियो में दिख रहा है कि महिला की एक कर्मी से कहासुनी भी हो रही है।
