वाराणसी जिला महिला अस्पताल: दो घंटे के नवजात को बाहर निकाला, उसे ऑक्सीजन लगाए गेट पर बैठी रही मां
Varanasi News: जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा के एमसीएच विंग में सुबह ही डिलीवरी हुई। इसके दो घंटे बाद ही एंबुलेंस के आए बिना ही नवजात और मां को अस्पताल से बाहर कर दिया गया।

विस्तार
जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा परिसर स्थित एमसीएच विंग में सोमवार को जन्मे दो घंटे के नवजात को गंभीर बताकर डॉक्टरों ने बीएचयू रेफर कर दिया। बच्चे और उसकी मां को एंबुलेंस के इंतजार में एमसीएच विंग के गेट पर व्हीलचेयर पर बैठा दिया गया। ऑक्सीजन मास्क लगाए नवजात को मां अपनी गोद में लेकर गेट पर ही बैठी रही। करीब 40 मिनट बाद 102 नंबर की एंबुलेंस आई और उन्हें बीएचयू लेकर गई।

एक ही छत के नीचे गर्भवती महिलाओं व नवजात को जांच और इलाज की सुविधा मिल सके, इसी उद्देश्य के साथ महिला अस्पताल परिसर में 100 बेड वाले एमसीएच विंग का संचालन शुरू किया गया था। सोमवार को सुबह करीब 10:05 बजे 30 वर्षीय ममता अपने नवजात को गोद में लेकर एमसीएच विंग के गेट के बाहर व्हीलचेयर पर बैठी थी। पूछने पर पता चला कि महिला की सोमवार को सुबह ही डिलीवरी हुई थी। बच्चे को सांस लेने में तकलीफ थी। डॉक्टरों ने उसे बीएचयू लेकर जाने को कहा। पहले तो महिला ने बीएचयू में इलाज करवाने में असमर्थता जताई, लेकिन बाद में डॉक्टरों के समझाने पर वह मान गई।
बच्चे को सांस लेने में तकलीफ थी इसलिए उसे ऑक्सीजन मास्क लगा दिया और व्हीलचेयर पर महिला को बैठाकर बाहर कर दिया गया। नवजात बच्चों को संक्रमण का खतरा अधिक होता है लेकिन इसकी परवाह किए बिना एंबुलेंस के आने से पहले ही महिला को गेट पर व्हीलचेयर के साथ लाकर छोड़ दिया गया। करीब 10.45 बजे एंबुलेंस पहुंची। महिला के परिजन सिर पर ऑक्सीजन सिलेंडर लादकर बेटे को एंबुलेंस में लेकर बीएचयू के लिए रवाना हुए।
एंबुलेंस आने से पहले ही महिला को नवजात के साथ अस्पताल के बाहर किए जाने की घटना गंभीर है। ऐसा क्यों किया गया, इस पर जिम्मेदार लोगों से जवाब मांगा जाएगा। भविष्य में ऐसी घटना न हो, ये सुनिश्चित करने को कहा गया है। - प्रितेश सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर, एमसीएच विंग कबीरचौरा
एमसीएच विंग में आने वाली गर्भवती महिलाओं, नवजात के साथ इस तरह की लापरवाही गंभीर है। जब तक एंबुलेंस न आ जाए तक कोई भी मरीज हो, उसको वार्ड से बाहर नहीं निकाला जा सकता है। मामले में एमसीएच विंग प्रशासन से जवाब तलब किया जाएगा। मामले की जांच करवाकर जो कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. संदीप चौधरी, सीएमओ
रोज आती हैं 300 महिलाएं, होती है 10 डिलीवरी
जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा परिसर स्थित एमसीएच विंग में शहरी और ग्रामीण इलाकों से हर दिन करीब 300 से अधिक महिलाएं ओपीडी में आती हैं। यहां रोजाना नॉर्मल और सिजेरियन दोनों मिलाकर 10 डिलीवरी होती है।