News: 31 लाख लेकर नहीं दी जमीन, FIR, नेहा राठौर पर रासुका लगाने की मांग; पढ़ें वाराणसी की खास खबरें
वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाने में आजमगढ़ के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। आरोप है कि रुपये लेकर उसने जमीन नहीं दी। वहीं, लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर रासुका लगाने की मांग की गई है। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

विस्तार
Varanasi News Today: विद्युत संविदा मजदूर संगठन के प्रदेश प्रभारी पुनीत राय के अलावा 40 अज्ञात पर चितईपुर थाने में शुक्रवार की रात मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है मना करने के बाद भी धरना-प्रदर्शन करते हुए परिसर में आ गए। इससे काम में बाधा आई।

पुलिस के अनुसार अवर अभियंता अमित कुमार सिंह की तहरीर पर एफआईआर की गई है। तहरीर आदेश के विरुद्ध जाकर विद्युत संविदा मजदूर संगठन के लोग विरोध कर रहे थे। कई बार उन्हें बाहर जाने को कहा गया। बावजूद इसके बाहर नहीं गए। जिसकी वजह से कार्यालय में कार्य में बाधा पहुंच रही है। आदेश का उल्लंघन किया गया है। इस बारे में चितईपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज जांच की जा रही है।
जमीन बेचने के नाम पर 31 लाख की धोखाधड़ी
वाराणसी के जमीन बेचने के नाम पर 31 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर आजमगढ़ के नंदांव निवासी सतीश विश्वकर्मा की तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सतीश का आरोप है कि उनके रिश्तेदार दिनेश विश्वकर्मा और सर्वेश सिंह ने वर्ष 2022 में जमीन बेचने के नाम पर उनसे संपर्क किया। दिनेश ने साढ़े दस बिस्वा जमीन की कीमत 26 लाख रुपये बताई। बातचीत के बाद 31 लाख रुपये की रकम उनसे ली गई। लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
अस्सी घाट समेत कई इलाकों से हटवाए अतिक्रमण
नगर निगम की ओर से शुक्रवार को कई इलाकों से अतिक्रमण हटवाए गए। साथ ही 6400 रुपये जुर्माना वसूला गया। नदेसर बाजार से बेतरतीब वाहनों के अतिक्रमण को हटवाया गया। एनाउंस किया गया कि अतिक्रमण न करें अन्यथा कार्रवाई होगी। साकेत नगर कॉलोनी लंका के पास चाय वाला सड़क के पास दुकान लगाकर चाय वाले पर 200 रुपये का चालान किया गया।
लंका से अस्सी घाट पर अतिक्रमण हटवाए। एक हजार रुपये जुर्माना लगाया। दो किलो प्लास्टिक जब्त करने के साथ 2000 रुपये जुर्माना वसूला। लंका रोड पर लोहे का टी स्टाल लगाकर अतिक्रमण किया था। जिसे जब्त कर 200 चालान किया गया। अस्सी घाट पर लगे अतिक्रमण को हटवाया गया।
बहू ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
सारनाथ के सलारपुर इलाके की एक विवाहिता ने अपने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस संबंध में विवाहिता ने सारनाथ थाने की पुलिस से शिकायत की है। विवाहिता का कहना है कि उसके पति मुंबई से घर आ जाएं तो वह पुलिस से कानूनी कार्रवाई के लिए कहेगी। उधर, इस संबंध में सारनाथ थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महिला ने प्रार्थना पत्र दिया है। फिलहाल महिला कार्रवाई नहीं चाहती है। महिला का कहना है कि पति के आने पर वह कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के पास आएगी।
खनन में सात ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
पिंडरा के फूलपुर थाने की पुलिस ने खनन कर मिट्टी ले जा रहे सात ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया। फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि गजोखर में अवैध खनन कर मिट्टी ढोने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर छापा मार कर सात ट्रैक्टर को सीज किया गया है। उधर, मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने लालपुर लड़ूवाई गांव में खनन कर मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया।
बिजली गिरने से मजदूर की मौत
बड़ागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में शुक्रवार की शाम मजदूरी कर घर वापस आ रहा एक मजदूर बिजली गिरने से घायल हो गया। आनन फानन में लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राजेश यादव उर्फ पिंटू यादव (38) हर दिन की तरह साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी बीच तेलारी हसनपुर मार्ग पर मौसम बिगड़ गया। इस दौरान बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।
गोमती नदी में नहाने के दौरान युवक डूबा
दानगंज के अजगरा गांव में गोमती नदी में नहाने के दौरान युवक डूब गया। चोलापुर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा गांव के बेचू राजभर के छह पुत्रों में सबसे छोटा सौरभ राजभर (24) साथियों के साथ गोमती नदी के किनारे गया था।
साथियों को स्नान करता देख सौरभ ने भी गोमती नदी में छलांग लगा दी। उसके साथियों ने बताया कि छलांग लगाते ही सौरभ गहरे पानी में समा गया। सौरभ के साथियों की सूचना पर उसके परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सौरभ का शव को बाहर निकलवाया। परिजनों ने बताया कि सौरभ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर घर पर ही रहता था।

नेहा राठौर को गिरफ्तार कर रासुका लगाने की मांग
नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कराए मुकदमे के बाद हनुमान सेना ने पुलिस से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है। कहा है कि गिरफ्तार कर रासुका लगाई जाए। शुक्रवार को हनुमान सेना संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त (आयुक्त) अपराध राजेश कुमार सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि पहले से हुए मुकदमे पर कार्रवाई की जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बिहार की नेहा सिंह राठौर के गाए गाने को लेकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग से अवगत कराते हुए कहा कि नेहा को गिरफ्तार कर रासुका लगाई जाए।
कछुआ संरक्षण के लिए यात्रियों को किया जागरूक
विश्व कछुआ दिवस पर शुक्रवार को वन विभाग की टीम और आरपीएफ ने कैंट स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कछुआ संरक्षण को लेकर यात्रियों को जागरूक किया गया। इस दौरान कैंट आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह मौजूद रहे।
चार दिन से लापता व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला
चोलापुर के नेहिया गांव से चार दिन से लापता फुलगेन सिंह (55) का शव उनके घर से सौ मीटर दूर स्थित दूसरे मकान के बरामदे में शुक्रवार को गमछे के फंदे के सहारे लटका मिला। सूचना पाकर पहुंची चोलापुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चोलापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से बातचीत के आधार पर यह सामने आया है कि फुलगेन सिंह लकड़ी की कटाई और बिक्री से संबंधित काम करते थे। घर से किसी बात से नाराज होकर वह निकले थे।
12 घंटे में तेज झुलसाने वाली धूप बादल छाए और आंधी भी आई
बनारस में शुक्रवार के पहले 12 घंटे में मौसम बदलता रहा। कभी तीखी धूप ने झुलसाया तो मणिकर्णिका से अस्सी तक घाट सन्नाटे में डूब गए। जब शाम को बादल छाए और 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चली तो घाट फिर से गुलजार हो उठे। शुक्रवार को तीखी गर्मी और आंधी-बूंदाबांदी भी एक साथ देखने को मिली। जहां 39.2 डिग्री के साथ शुक्रवार को प्रदेश का चौथा सबसे गर्म शहर रहा तो दूसरी ओर बादल के चलते सुबह और शाम पारा 28 डिग्री तक आ गया।
शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री कम 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 27.6 डिग्री सेल्सियस तक रहा। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नम हवा के बावजूद तेज धूप और अत्यधिक तापमान के चलते बारिश हो नहीं पा रही है।

राहुल गांधी के खिलाफ लंबित निगरानी याचिका पर सुनवाई हुई
पिछले साल सितंबर माह में अमेरिका यात्रा के दौरान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत में सिखों को लेकर दिए गए बयान के मामले में अदालत में लंबित निगरानी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत में विचाराधीन इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अधिवक्ता ने याचिकाकर्ता के कथन के खिलाफ आपत्ति दाखिल की है।
सुनवाई के दौरान आपत्ति के खिलाफ अपनी प्रति आपत्ति दाखिल करने के वादी की ओर से समय देने का कोर्ट से अनुरोध किया गया। अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 10 जून मुकर्रर कर दी। प्रकरण के अनुसार यह निगरानी तिलमापुर, सारनाथ निवासी नागेश्वर मिश्र ने दाखिल की है। उनका आरोप है कि कांग्रेस सांसद ने अमेरिका में भड़काऊ बयान देते हुए कहा था कि भारत में सिखों के लिए माहौल अच्छा नहीं है।
होटल के चीफ इंजीनियर सहित दो पर मुकदमा
छावनी क्षेत्र स्थित जेएचवी प्लाजा, रमाडा होटल के मैनेजर ने अपने चीफ इंजीनियर के खिलाफ बिना जानकारी के होटल के 500 केवीए के छह इंजेक्टर को गोरखपुर की एक कंपनी को बेचने सहित अन्य आरोपों में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मैनेजर रूपेश कुमार ठाकुर ने पुलिस को बताया कि होटल रमाडा, जेएचवी प्लाजा में बागपत के लोहारी, बड़ौत निवासी रजनीश सिंह चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि रजनीश सिंह प्रबंधन की अनुमति के बगैर गोरखपुर के कलीपुर, कैलाशपुरी निवासी दीपिका डीजल सेल्स एंड सर्विस के मालिक आरके सिंह को छह इंजेक्टर बेच दिए। आरोप यह भी है कि चीफ इंजीनियर ने होटल प्रबंधन के साथ धोखाधड़ी की और आर्थिक क्षति भी पहुचांई। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
क्रेडिट कार्ड को रुपे में बदलने के नाम पर ठगी
बड़ागांव के काजीसराय गांव की एक महिला के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 1,06,572 रुपये निकाल लिए। महिला ने बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वंशिका ने पुलिस को बताया कि 15 अप्रैल को आकांक्षा शर्मा नामक एक महिला उनके क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड में बदलने के नाम पर ओटीपी पूछ ली। उसके बाद खाते से 1,06,572 रुपये निकाल लिए।
ससुराल में दामाद ने किया हंगामा और दी धमकी
बड़ागांव के दासेपुर गांव स्थित अपने मायके में वैवाहिक समारोह में आई विवाहिता की विदाई न होने पर उसके पति ने शराब पीकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पत्नी और उसके मायके वालों को जान से मारने की धमकी दी। विवाहिता के पिता ने बड़ागांव थाने में दामाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। दासेपुर गांव निवासी माता प्रसाद के अनुसार, उनके घर वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन था। समारोह के दौरान ही मंडुवाडीह क्षेत्र निवासी नेहा का पति मनीष शराब पीकर आया और विवाद करने लगा। बड़ागांव थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
पानी भरने के विवाद में मारपीट, चार घायल
पहलू का पुरा, फुलवरिया इलाके में पानी भरने के विवाद में मारपीट हो गई। मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग घायल हुए हैं। संजू देवी ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार को खटाई लाल सोनकर, सोनू, मोनू, सुरेंद्र उर्फ छोटू और सोनी देवी ने उन्हें, उनकी गर्भवती पुत्री सनी सोनकर, बहू स्नेहा सोनकर और सनी उर्फ मयंक को पानी भरने के विवाद में गालीगलौज करते हुए ईंट से मारा। कैंट थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
शादी के लिए खरीदा गया सामान जला, की मदद
शादी की खरीदारी के दौरान लंका थाने की एक महिला सिपाही के कमरे में आग लग गई। आग लगने के कारण सिपाही द्वारा खरीदे गए सारा सामान जल गया। लंका थानाध्यक्ष ने सिपाही को ढाढ़स बंधाया। इसके साथ ही साथी पुलिसकर्मियों की मदद से सिपाही को खरीदारी के लिए एक लाख एक हजार रुपये दिए।
लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र ने बताया कि 2021 वर्ष की सिपाही किरण उनके थाने में तैनात हैं। वह नगवा में किराये पर कमरा लेकर रहती हैं। किरण की शादी की तिथि तय हो गई है और वह इसके लिए खरीदारी कर रही थी।
तकरीबन 15 दिन पहले गैस सिलिंडर की पाइप फट जाने से उनके कमरे में आग लग गई थी और शादी के लिए खरीदा गया सारा सामान जल गया था। यह सूचना पाकर वह थाने के पुलिसकर्मियों के साथ किरण के कमरे पर गए। इसके साथ ही किरण को शादी की खरीदारी नए सिरे से करने के लिए लंका थाने के पुलिसकर्मियों ने एक लाख एक हजार रुपये की आर्थिक मदद की।
4 महीने से सिटी बसों का संचालन बंद
कैंट रोडवेज से शिवपुर वीरापट्टी-खानपट्टी पयागपुर मार्ग पर पिछले 4 महीने से सिटी बसों का संचालन बंद है। इससे लगभग 50 गांव के लोगों की आवाजाही प्रभावित है। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों को शिकायत पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। शुक्रवार को हरहुआ ब्लाॅक के ग्राम प्रधानों, बीडीसी और क्षेत्रीय लोगों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी कार्यालय को बस संचालन शुरू किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान फूलमती देवी, पूर्व प्रधान मोहनपुर के राजनाथ सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, बेदी गांव की प्रधान नीतू यादव, ग्राम प्रधान मीता देवी मौजूद रहीं।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग की ओर से आयोजित व्याख्यान में वक्ताओं ने भावनात्मक शक्ति पर बात की। मुख्य वक्ता फॉरेंसिक साइंस और माइंड साइंस विशेषज्ञ डॉ. मंगेश कुमार ने कहा कि छात्र जीवन में मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बहुत जरूरी है।
डॉ. मंगेश कुमार ने कहा कि बुद्धि लब्धि के साथ भावनात्मक लब्धि भी समान रूप से महत्वपूर्ण है। अध्यक्षता कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने की। प्रो. नलिनी श्याम, समन्वयक डॉ. निशा सिंह, डॉ. किरन सिंह, डॉ. नीरज सोनकर मौजूद रहे।
बीएचयू में बताया स्मार्ट सिटी का आपदा प्रबंधन
नगर निगम और बीएचयू के राजनीति विज्ञान विभाग के बीच स्मार्ट सिटी काशी को लेकर कार्यक्रम हुआ। इसमें आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई। नगर निगम की मीटिंग हॉल में फोकस ग्रुप का विषय ‘स्मार्ट सिटी में आपदा प्रबंधन : वाराणसी मॉडल’ और ‘घर-घर कचरा कलेक्शन पर सह-डिजाइन प्रक्रिया की नैतिकता’ पर आयोजन हुअा। प्रो. अभिनव शर्मा, कृष्ण प्रताप सिंह, गौरव कुमार मौजूद थे।
यात्रियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
कैंट, बनारस और सिटी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में कर्मचारियों को अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी दी गई। इस दाैरान जागरुकता रैली भी निकाली गई। यात्रियों व रेलवे कर्मचारियों को प्लास्टिक के थैले की जगह कपड़े के थैले के उपयोग पर जोर दिया गया।
एनईआर के एडीआरएम बने अजय सिंह
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के एडीआरएम (इन्फ्रा) पद पर अजय सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इसके पहले वह उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में सचिव महाप्रबंधक और उप महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ सीविल इंजीनियर्स (आईआरएसई) 2005 बैच के अधिकारी अजय सिंह ने मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रयागराज से सिविल इंजीनियरिंग में बीई की है। जापान में हाई स्पीड रेलवे और आस्ट्रिया में ट्रैक मशीन की कार्यप्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
सीडीसी भवन में संचालन समिति गठित
बीएचयू में 125 करोड़ के सीडीसी भवन की गतिविधियों को चलाने के लिए संचालन समिति गठित कर दी गई है। प्रभारी कुलपति की इस अधिसूचना को अति आवश्यक की कैटेगरी में रखा गया है। इसमें अध्यक्ष और सचिव समेत सात सदस्य हैं। भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. एके घोष को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं डिप्टी रजिस्ट्रार को सचिव नियुक्त किया गया है।
भिक्षावृत्ति के खिलाफ चलाया अभियान
कैंट स्टेशन परिसर को भिखारीमुक्त करने के लिए शुक्रवार को अभियान चलाया गया। प्रथम और द्वितीय प्रवेश व निकास द्वार पर आरपीएफ कैंट, समाज कल्याण विभाग और नगर निगम की टीम ने चैकिंग की। कैंट रेलवे स्टेशन प्लेटफाॅर्म संख्या एक के मुख्य हाॅल, प्लेटफाॅर्म 6, 7, 8, 9 पर चेकिंग के दौरान 13 पुरुष, 2 महिला, 6 बच्चे कुल 21 व्यक्तियों को नगर निगम की टीम ने पकड़ा। आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव, राजेश्वर, काॅन्स्टेबल निशा, काॅन्स्टेबल रितु रहीं।
सीएनसी ऑपरेटर्स की कमी जल्द होगी दूर
औद्योगिक इकाइयों में सीएनसी ऑपरेटरों की कमी जल्द पूरी होगी। चांदपुर स्थित सैमसंग टेक्निकल स्कूल में शुक्रवार को सहायक ऑपरेटर लेवल का सीएनसी मिलिंग कोर्स शुरू किया गया। 30 प्रशिक्षुओं का नामांकन हुआ।
सैमसंग टेक्निकल स्कूल के प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि इस कोर्स को करने के बाद प्रशिक्षु न केवल नौकरी पा सकते हैं बल्कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेते हुए अपना स्वरोजगार भी शुरू कर सकते हैं। एसोसिएशन के लगातार पत्राचार से वाराणसी में यह कोर्स शुरू हो रहा है। माैके पर अजमेर, राजकिरण, संगीता, रामसागर, विकास मौजूद रहे।
मिलावट के खिलाफ व्यापारियों ने चलाया अभियान
खाद्य व्यापार मंडल ने मिलावट खोरी के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया। मैदागिन क्षेत्र के कृपलानी मार्केट और गुरुनानक मार्केट की कई खाद्य उत्पादन इकाइयों में ग्लब्स बांटकर जागरूक किया।मंडल अध्यक्ष नवरतन राठी ने संदेश दिया कि उत्पादन इकाई में प्रत्येक कर्मचारी को सेफ कैप और हैंड ग्लब्स पहनना अनिवार्य किया जाए। बर्तनों की सफाई के लिए टाइल्स युक्त समुचित व्यवस्था की जाए।
प्रथम चरण में महानगर के अलग-अलग क्षेत्रों जैसे पांडेयपुर, पहड़िया, सुसवाही, मैदागिन, कबीर चौरा, सिगरा, कैंट,चांदपुर, चितईपुर,कचहरी, लहरतारा, महमूरगंज आदि क्षेत्रों में व्यापारियों की टीमों का गठन किया है। ये टीमें खाद्य कारोबारियों से संवाद कर उन्हें शुद्ध खाद्य उत्पादन की महत्ता और मिलावट के दुष्परिणामों की जानकारी देंगी। अभियान में चरणजीत सिंह, विजय घंडवानी, गौरव राठी, सुशील जोतवानी, विनोद मंगलानी, पप्पू केशरी, हिमांशु घंडवानी, रवि होतवानी आदि रहे।
जयंती पर 11 जून को देश भर के कबीरपंथी जुटेंगे
श्रम साधक संत कबीरदास की जयंती पर देश भर के कबीरपंथी जुटेंगे। तीन दिवसीय इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विविध अनुष्ठान भी होंगे। 11 जून को संत कबीर की जयंती का मुख्य उत्सव मनाया जाएगा। संत की प्राकट्य स्थली लहरतारा से मूलगादी कबीरचौरा तक कबीरपंथियो का जमावड़ा होगा। गीत, भजन, संगोष्ठी के साथ ही तीन दिवसीय आयोजन नौ जून से शुरू हो जाएंगे।
प्राकट्य स्थली लहरतारा के महंत गोविंद शास्त्री ने बताया कि नौ से 11 जून तक तीन दिवसीय आयोजन होंगे। नौ जून को संत कबीर की जीवन यात्रा पर संगोष्ठी होगी। योग शिविर का भी कार्यक्रम रखा गया है। 11 जून को संत कबीर की जयंती का उत्सव मनाया जाएगा। इस आयोजन में देशभर के कबीरपंथियों की जुटान होगी।
पांच जून से ही कबीरपंथियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। संत कबीर के जन्मोत्सव पर कबीरचौरा मठ मूलगादी में महंत विवेकदास की अगुवाई में सभी आयोजन होंगे। भक्ति गीतों, निर्गुण और कबीर के दोहों का पाठ किया जाएगा। इसके साथ ही साधु-संन्यासियों का भंडारा भी कराया जाएगा।
भारतीय भाषाओं को एक सूत्र में बांधना राष्ट्रीय हित में
पं. विद्यानिवास मिश्र की भारतीय भाषाओं के संदर्भ में अपनी मौलिक अवधारणा थी। वे चाहते थे कि हिंदी के साथ समस्त भारतीय भाषाएं एकता के सूत्र में बंधकर मजबूत बनें। सभी भारतीय भाषाओं को एकता सूत्र में बांधना राष्ट्रीय हित में है।
ये बातें विद्याश्री न्यास के सचिव डॉ. दयानिधि मिश्र ने शुक्रवार को कहीं। वह विद्याश्री न्यास कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। मराठी साहित्य के लेखक विश्वास पाटिल ने कहा कि आज मैं पंडितजी की कर्मभूमि काशी को प्रणाम करने यहां आया हुआ हूं। विश्वास पाटिल ने बताया कि वह शिवाजी के जीवन को लेकर महासम्राट नाम से उपन्यास लिख रहे हैं।
साहित्यकार डॉ. राम सुधार सिंह ने कहा कि विश्वास पाटिल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि उन्होंने मूल स्रोतों की खोज की। उनके उपन्यास काल्पनिक न होकर तथ्य परक हैं। इतिहासविद आशुतोष पाठक ने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी होते हुए विश्वास पाटिल ने इतने वृहद उपन्यास का सृजन किया है।
डाॅ. प्रकाश उदय ने मराठी भाषा साहित्यकारों व दलित कथाकारों पर विचार रखे। संचालन प्रो. उदयन मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. ऋतंधर मिश्र ने किया। स्वागत विद्याश्री न्यास के सचिव डॉ. दयानिधि मिश्र ने किया।
डॉ. राजेंद्र को मिलेगा 2025 का डॉ. शंभुनाथ सिंह नवगीतकार पुरस्कार
साहित्यकार डॉ. शंभुनाथ सिंह की स्मृति में दिया जाने वाले डॉ. शंभुनाथ सिंह नवगीत पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को हुई। तीन साल बाद 17 जून को डॉ. शंभुनाथ सिंह की 109वीं जयंती पर ये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार चयन समिति के संयोजक डॉ. इंदीवर ने पुरस्कारों की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि इस साल देश के तीन प्रतिष्ठित नवगीतकार गाजियाबाद के डॉ. याेगेंद्र दत्त शर्मा को 2023 का, कानपुर के विजय किशोर मानव को 2024 का और नई दिल्ली के डॉ. राजेंद्र गौतम को 2025 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें प्रत्येक कवि को 11 हजार रुपये की धनराशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। चयन समिति के सहसंयोजक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस पुरस्कार की स्थापना स्वयं डॉ. शम्भुनाथ सिंह ने वर्ष 1990 में की थी। काशी विद्यापीठ में प्रथम नवगीत पुरस्कार इलाहाबाद के सुप्रसिद्ध नवगीतकार गुलाब सिंह को सुप्रसिद्ध समालोचक डॉ. नामवर सिंह ने प्रदान किया था।
उन्होंने बताया कि इस अवसर काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय संगोष्ठी भी होगी। इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा सहित देश के अनेक वरिष्ठ नवगीतकारों व समीक्षकों को आमंत्रित किया गया है।
भगवान विष्णु ने कछुए के रूप में लिया था अवतार
उत्तर भारत की नदियों में विभिन्न प्रजातियों के कछुए पाए जाते हैं। कछुओं की कुछ ऐसी प्रजाति हैं जो सिर्फ भारत में पाई जाती है जिन्हें विशेष रूप से संरक्षित करने की आवश्यकता है। समुद्र मंथन के समय भगवान विष्णु ने स्वयं कछुआ रूप में अवतार लेकर कछुए के महत्व को समझाया था। ये बातें वन संरक्षक रवि कुमार सिंह ने कहीं। वह शुक्रवार को विश्व कछुआ दिवस पर सारनाथ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्य अतिथि केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के कुलपति प्रो. वांगचुक दोरजे नेगी ने कहा कि हम सभी मनुष्य स्वार्थ से ऊपर उठकर परमार्थ की भावना से कार्य करेंगे तो वन्यजीवों के संरक्षण में अत्यधिक सहयोग प्राप्त होगा। विशिष्ट अतिथि आईआईटी बीएचयू के रजिस्ट्रार डॉ. राजन श्रीवास्तव, प्रो. राधा चौबे, प्राचार्य प्रो. अल्का सिंह, राजेश श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त किए।
सनातन के लिए समर्पित था स्वामी शंकरानंद सरस्वती का जीवन
श्री काशी सुमेरुपीठ के ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी शंकरानंद सरस्वती का संपूर्ण जीवन सनातन धर्म, संस्कृति और परंपरा के संरक्षण व संवर्धन को समर्पित था। उनका मानना था कि इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए जीवन में स्वअनुशासन आवश्यक है।
ये बातें श्री काशी सुमेरुपीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहीं। वह शुक्रवार को डुमराव बाग अस्सी स्थित श्री शंकराचार्य महासंस्थानम सुमेरुपीठ में 33वें पुण्यतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 2025 का भारत सशक्त है। जो भी भारत की तरफ कुदृष्टि डालेगा, उसके घर में घुसकर उसे समाप्त किया जाएगा। अभी पूरी दुनिया ने भारतीय सेना के पराक्रम और वर्तमान सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का ट्रेलर देखा है।
स्वामी बृजभूषणानंद सरस्वती ने कहा कि अगर पाकिस्तान अब भी नहीं सुधरा, तो फिर भारत की सरकार और सेना दुनिया को पूरी पिक्चर दिखाएगी। महंत बाबा अवध बिहारी दास ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम सब विखंडित व विभाजित हिंदू समाज को एकजुट करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। इस दौरान महंत स्वामी प्रकाश आश्रम, स्वामी प्रकृष्टानंद सरस्वती, स्वामी मुनिषाश्रम, स्वामी बालेश्वरानंद तीर्थ सहित दंडी स्वामी, नागा संन्यासी मौजूद रहे।
101 बटुकों का हुआ उपनयन संस्कार
सनातन धर्म के वृक्ष वेद हैं। बटुक उपनयन संस्कार के बाद वेद पढ़ने के लिए अधिकृत हो जाते हैं। ये बातें संदीपनी वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन के सचिव प्रो. विरुपाक्ष वी जड्डीपाल ने कहीं। वह शुक्रवार को श्री स्वामी नारायणानंद तीर्थ वेद विद्यालय छित्तूपुर की ओर से अस्सी स्थित रामेश्वर मठ में आयोजित सामूहिक उपनयन संस्कार में शामिल बटुकों को दीक्षा दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि उपनयन संस्कार के बाद ही आप गायत्री मंत्र जपने के अधिकारी बनते हैं और गायत्री मंत्र जपने के बाद ही आपको मां सरस्वती का आशीर्वाद मिलता है और उसके उपरांत वेद का अध्ययन प्रारंभ होता है। विद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ. दिव्यचेतन ब्रह्मचारी ने छात्रों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि उपनयन केवल संस्कार ही नहीं बल्कि एक वैदिक जीवन शैली का प्रारंभ है। संस्कार का आयोजन वैदिक ऋषि परंपरा के अनुसार किया गया, जिसमें छात्रों को यज्ञोपवीत पहनाकर, आचमन, संकल्प, गायत्री दीक्षा तथा गुरुसेवा की शिक्षा दी गई।
काशी धर्म पीठाधीश्वर स्वामी नारायणानंद तीर्थ महाराज के उत्तराधिकारी शिष्य स्वामी लखन स्वरूप ब्रह्मचारी के सानिध्य में आयोजित सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार पं. रंगनाथ त्रिपाठी के आचार्यत्व में हुआ। सभी संस्कारात्मक विधान पं. रघुवर शुक्ला, डॉ. शंकर प्रसाद गौतम, विपुल शुक्ला, डॉ. अशोक कुमार पांडेय, श्रीनिवास ईनामदार, सुरेश शर्मा ने संपन्न कराए। अतिथियों का स्वागत रामेश्वर मठ के प्रबंधक डॉ. वरुणेश चंद दीक्षित ने किया। विद्यालय के सचिव डॉ. रंगनाथ त्रिपाठी, नरेंद्र कुमार, मनीष शंकर दुबे, अमरेश पांडेय, सीता भट्ट की विशेष सहभागिता रही।
निजीकरण के विरोध में उमड़े कर्मचारी सीएम से हस्तक्षेप की मांग
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव पर कर्मचारियों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। तीन घंटे के कार्य बहिष्कार के तीसरे दिन भी दोपहर में भिखारीपुर एमडी कार्यालय के बाहर कर्मचारियों की भीड़ उमड़ी। निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूरे प्रकरण में हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने बताया कि 28 मई तक मांगें न मानी जाने पर 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
भिखारीपुर स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय पर हुई सभा में अभियंता संघ के प्रदेश महासचिव ई. जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम पर प्रबंधन की हठवादिता के चलते कर्मचारियों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। माैके पर ई. दीपक गुप्ता, संतोष वर्मा, अंकुर पांडेय, मायाशंकर तिवारी, सीबी उपाध्याय मौजूद रहे।
मां गंगा की आरती, दुग्धाभिषेक किया
लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को अहिल्याबाई घाट पर मां गंगा की विराट आरती उतारी गई। भाजपा के महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी के नेतृत्व में वेदपाठी बटुकों के स्वस्तिवाचन के बीच मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। भाजपा महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने संपूर्ण राष्ट्र का गौरव बढ़ाया। इस दाैरान नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला, डॉ. गीता शास्त्री, दिलीप साहनी, नरसिंह बाबा, सारिका गुप्ता, शंकर साहनी आदि माैजूद रहे।
आठ वनवासी बेटियों का कराया विवाह
रोटरी क्लब नॉर्थ एवं महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान की ओर से नौगढ़ के वनवासी क्षेत्र की आठ बेटियों का विवाह कराया गया। आचार्य पं. विजय बिहारी पांडेय विवाह संपन्न कराया। कन्यादान उद्यमी राममोहन दास अग्रवाल व गणेश अग्रवाल ने किया। क्लब के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी सभी साजो-सामान व उपहार दिए गएञ। क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य, विश्व हिंदू परिषद के राधेश्याम द्विवेदी, अनिल किंजवाडेकर, सतीश जैन, दीपक माहेश्वरी, अवध बिहारी मिश्रा, अनिल यादव, सुरेश खंडेलवाल आदि माैजूद रहे।
स्मारक की धनराशि से हो साहित्य का प्रसार
मुंशी प्रेमचंद विरासत बचाओ समिति की बैठक शुक्रवार को समाजवादी चिंतक विजय नारायण की अध्यक्षता में सिगरा पर हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार की ओर से जो धनराशि स्मारक के विकास के लिए भेजी जा रही है, उसका प्रेमचंद के साहित्य व दर्शन के प्रचार प्रसार के लिए उपयोग किया जाए। 26 मई को नगर के बुद्धिजीवी साहित्यकारों, समाज सेवियों का प्रतिनिधिमंडल स्मारक भ्रमण कर लमही के नागरिकों से मिलेगा। इस दौरान प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद, तपन घोष, डॉ. जयशंकर जय मौजूद रहे।
काशी पत्रकार संघ का नामांकन 25 मई को
काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए 25 मई को नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा। पराड़कर स्मृति भवन में नामांकन के बाद उसी दिन अपराह्न 4ः30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी 26 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी कृष्णदेव नारायण राय ने दी।
औद्यानिक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक बने प्रवीण
उत्तर प्रदेश सहकार भारती के औद्यानिक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक के पद पर प्रवीण कुमार तिवारी एवं सहसंयोजक के रूप में डॉ. अविनाश चंद्र सिंह को मनोनीत किया गया है। सहकार भारती के महानगर अध्यक्ष नूरुल हसन एवं महानगर मंत्री आराधना ने इसकी घोषणा की। औद्यानिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख डॉ. विश्वनाथ दुबे, पीपी आनंद, अमित शर्मा, अनिल पांडेय, नितिन शर्मा ने उन्हें बधाइयां दी हैं। ब्यूरो
प्राचीन शिव मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा
चौबेपुर। प्राचीन शिव मंदिर पूरनपट्टी में शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान किए गए। 11 वैदिक कर्मकांड ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति स्थापना के लिए पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली गई। शाम को भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। आयोजक पूर्व प्रधान व वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र पांडेय ने नेतृत्व में विशाल भंडारा हुआ। इस मौके पर पूर्व प्रमुख चिरईगांव सुधीर सिंह पप्पू, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री उमेश दत्त पाठक, पंकज तिवारी, पवन चौबे शामिल रहे।
अभ्युदय योजना के तहत होगी भर्ती
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जिले में यूपीएससी, यूपीपीएससी, नीट और जेईई की कक्षाएं एक जुलाई से लगेंगी। विभिन्न कोर्स में अध्यापन कार्य के लिए अतिथि प्रवक्ता/व्यख्याताओं और विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता है।
यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद दुबे ने दी। मोबाइल नंबर 8601096875 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 2018 या उसके बाद यूपीएससी/यूपीपीएससी का साक्षात्कार देने वाले को वरीयता दी जाएगी।
भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी नेता के सेहत की जांच
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी नेता पुनीत राय के सेहत की जांच शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की। इस दौरान उनके ब्लडप्रेशर, वजन, यूरिन का सैंपल लिया। डॉक्टरों के अनुसार स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं है। इधर पुनीत राय ने बताया कि प्रबन्ध निदेशक शम्भु कुमार द्वारा कर्मचारियों के हित में लिए जाने वाले निर्णय के वादाखिलाफी के खिलाफ भूख हड़ताल जारी रहेगा।
संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश कुमार राय ने बताया कि प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल डिस्कॉम वाराणसी संविदा कर्मचारियों को डराया धमकाया जा रहा है। संगठन के पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने कहा कि यदि पुनीत राय की गिरफ्तारी होती है तो विद्युत संविदा मजदूर संगठन,वाराणसी के साथी भी सामूहिक रूप से अपनी गिरफ्तारी देंगे।
बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंपा
आरपीएफ ने शुक्रवार को ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत कैंट स्टेशन से चार बच्चों को बरामद किया। आरपीएफ कैंट इंस्पेक्टर संदीप यादव ने बताया कि चार बच्चों को रेस्क्यू किया गया। सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया। इसी बीच रेलवे सुरक्षा बल ने दो अवैध वेंडर के खिलाफ रेलवे एक्ट में कार्रवाई हुई।
वीडीए सचिव की मौजूदगी में आठ अवैध निर्माण सील
वीडीए सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान आठ अवैध निर्माण सील कराए। मुगलसराय मढ़िया के रतनदीप सिंह का निर्माण सील किया गया। गिधौली, दामोदर दास पोखरे के पास संतोष गुप्ता, चन्धासी में अनिल अग्रवाल, सतपोखरी में महेन्द्र शर्मा, बेचूपुर सुभाष पार्क के सामने सुरेंद्र कौर के अवैध निर्माण को सील किया। मढि़या में नरेश यादव, टेंगरा मोड़ कमला नर्सिंग हास्पिटल में अवैध निर्माण सील किया गया। एसके साथ एक और निर्माण पर कार्रवाई की गई। इस मौके पर जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश मौजूद रहे।
दो अवैध निर्माण पर कार्रवाई
वीडीए की ओर से शुक्रवार को चौक में अवैध निर्माण सील कराया गया। ठठेरी बाजार में आदित्य सर्राफा की ओर से बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण कराया जा रहा था। इस पर वीडीए की ओर से पूर्व में नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद काम जारी रखने पर वीडीए ने अवैध निर्माण सील किया। दशाश्वमेध के रामापुरा के मूर सलील के अवैध निर्माण को नोटिस देते हुए सील किया। मौके पर जोनल अधिकारी सौरव देव प्रजापती और अवर अभियंता राजू कुमार की देखरेख में कार्रवाई की। उधर, वीडीए ने सिकरौल वार्ड में अवैध निर्माण सील किया गया।
रक्षा संपदा ने वाराणसी में रक्षा भूमि से हटाया अतिक्रमण
रक्षा संपदा विभाग ने शुक्रवार को वाराणसी छावनी परिषद व आर्मी 39 जीटीसी की तरफ से डीईओ अमित मिश्रा और सीईओ सत्यम मोहन की उपस्थिति में रक्षा भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। इन जगहों पर कई वर्षों से अवैध पार्किंग का संचालन किया जा रहा था।
इसके अलावा कई अवैध गतिविधियां भी हो रही थीं। बंगला संख्या 53, 58, 50 में कार्रवाई की गई। इस दौरान एसडीओ-वन रंजीत यादव, छावनी अभियंता सचिन श्रीवास्तव, एसडीओ-टू अंकित व आर्मी क्यूआरटी, मिलिट्री पुलिस, कैंट थाना व शिवपुर थाने की पुलिस मौजूद रही।
अब होटलों को देने होंगे 20 हजार रुपये स्वच्छता यूजर चार्ज
नगर निगम ने स्वच्छता उपविधि-2017 में आंशिक संशोधन करते हुए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत प्रस्तावित स्वच्छता यूजर चार्ज की नई दरें लागू कर दी हैं। इसके तहत होटलों को 20000 रुपये प्रति महीने देना होगा। निगम की ओर से इस संबंध में 26 अप्रैल 2025 को सार्वजनिक सूचना जारी कर आम नागरिकों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 15 मई तक आपत्तियां मांगी गई थीं।
निर्धारित तिथि तक किसी भी माध्यम से कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से इस आशय की सूचना पर हस्ताक्षर करते हुए यह निर्णय सार्वजनिक किया गया।
दौलतपुर में आज दो घंटे कटी रहेगी बिजली
बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत केबल बदलने सहित अन्य कामकाज के लिए शनिवार को दौलतपुर, अकथा उपकेंद्र से दो घंटे बिजली गुल रहेगी। नगरीय विद्युत निर्माण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दौलतपुर उपकेंद्र के तहत अकथा, भक्तिनगर फीडर से सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अकथा गांव, भक्ति नगर, बजरंग नगर, विश्वनाथपुर आदि जगहों पर आपूर्ति बाधित रहेगी।
2.5 लाख परिवारों को दिया क्यूआर कोड
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को सिगरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर निगम के सहयोग से एक्सिस बैंक ने वाराणसी में 2.5 लाख से अधिक परिवारों को बिलों का भुगतान करने के लिए एक क्यूआर कोड समाधान प्रदान किया है। मेयर अशोक कुमार तिवारी, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इस संयुक्त पहल की सराहना की। इस अवसर पर एक्सिस बैंक के उत्तर पूर्व ब्रांच बैंकिंग प्रमुख रेनॉल्ड डीसूजा ने डिजिटल नवाचारों के लाभों पर प्रकाश डाला।
52.91 लाख से होगा नलकूप का रिबोर
मेयर अशोक कुमार तिवारी ने शुक्रवार को वार्ड संख्या 90 रामापुरा में नलकूप के रिबोर कार्य का शिलान्यास किया। इसकी लागत 52.91 लाख है। क्षेत्र में नलकूप चालू होने से लगभग 1500 की आबादी को पेयजल सुलभ हो जाएगा। नलकूप से रामापुरा क्षेत्र के साथ नई बस्ती, न्यू होरिजोन व सिंधी कॉलोनी में पीने का पानी मिलेगा। शिलान्यास के दौरान पार्षद राम गोपाल वर्मा, श्रवण कुमार गुप्ता, विजय द्विवेदी, चंद्रनाथ मुखर्जी, अनंत राज गुप्ता, अमरेश गुप्ता मौजूद रहे।
निधन के बाद भी 100 दिव्यांगजनों के खाते में जा रही पेंशन
दिव्यांग पेंशन में भी 100 से अधिक मृत दिव्यांगजनों के खाते में पेंशन जाने का मामला सामने आया है। दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग के सत्यापन के दौरान ऐसे दिव्यांगों के बारे में जानकारी मिली है। तीन से चार माह से तक उनके खाते में पेंशन गई है। अभी 60 फीसदी सत्यापन हुआ है।
जिला दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग की ओर से जिले में पिछली किस्त करीब 22 हजार दिव्यांगों को दी गई थी। नए सत्र में जून में पेंशन जाएगा। इसके लिए सत्यापन चल रहा है। सत्यापन के दौरान सौ से अधिक ऐसे दिव्यांग पाए गए, जिनकी खाते में पेंशन जा रहा है, लेकिन उनका निधन हो गया है। जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि सत्यापन में मृत पेंशनरों के खाते से रिकवरी होगी। संबंधित बैंकों को सूचित कर दिया गया है।
कहा कि अभी 40 फीसदी सत्यापन बाकी है। दिव्यांगों को हर माह एक हजार रुपये पेंशन मिलती है। दिव्यांग जीवित प्रमाण पत्र हर साल के नवंबर तक बैंकों में जमा कर देते हैं। आरपी सिंह ने बताया कि दिसंबर से अब तक जिस दिव्यांग का निधन हुआ इसकी जानकारी सत्यापन के बाद मिलती है। इसके बाद रिकवरी की कार्रवाई होती है।
10 विषयों की परीक्षा में 33 अनुपस्थित
पॉलिटेक्निक परीक्षा में शुक्रवार को दो पालियों में परीक्षा हुई। सुबह की पाली में 399 के सापेक्ष 386 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 13 ने छोड़ी। शाम को 344 के सापेक्ष 324 ने परीक्षा दी और 20 ने छोड़ी। एक दिन में 743 विद्यार्थियों में 710 ने परीक्षा दी, जबकि 33 ने छोड़ दी। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक करौंदी के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि नकल पर अंकुश लगाने के लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद ने उड़न दस्ते का गठन किया है।
बीएचयू ने लॉन्च किया नया वेबपेज, नमस्ते एप से जुड़ेगा
बीएचयू ने नए वेब पेज को आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को लॉन्च किया। औपचारिक शुभारंभ कंप्यूटर सेंटर समन्वयक प्रो. राकेश रमन ने किया। पहल, छात्र हितों के कार्यक्रम, शिक्षकों के विकास के उपाय की जानकारियां दी जाएंगी। वेब पेज को जनसंपर्क विभाग ने कंप्यूटर सेंटर की मदद से तैयार किया है। प्रो. राकेश रमन ने सुझाव दिया कि इस पेज को ‘नमस्ते बीएचयू’ आधिकारिक एप से जोड़ा जाए।
केंद्रीय पुस्तकालय पहुंचे कुलपति ने देखी व्यवस्था
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने शुक्रवार को परिसर स्थित डॉ. भगवानदास केंद्रीय पुस्तकालय का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली। कुलपति ने कैटलॉग, डिजिटल लाइब्रेरी, रजिस्टर, छात्र सुविधाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने पुस्तकों के रखरखाव का भी जायजा लिया।
मदरसा बोर्ड में जिले के 1634 विद्यार्थी पास
मदरसा बोर्ड ने शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जिले में 72277 फीसदी छात्र पास हुए। 2552 बच्चों ने परीक्षा दी थी। 1634 पास हुए जबकि 613 फेल हो गए। सीनियर सेकेंड्री में 604 में 497 पास हुए और 105 फेल हो गए।
अगस्त से शुरू होंगे एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) योजना की परीक्षा नवंबर में होगी। आवेदन अगस्त में शुरू होंगे। मनोवैज्ञानिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 269 सीटें हैं। मेरिट के आधार पर चयन होगा।
पिछले सत्र में 269 छात्रों ने लाभ उठाया। चयनित को 9 से लेकर 12 तक की पढ़ाई के लिए हर साल 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। केंद्र सरकार की योजना का लाभ आठवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी उठा सकते हैं। माता-पिता की आयु 3.5 लाख से कम होनी चाहिए।
छात्र किसी सरकारी शिक्षण संस्थान, राजकीय विद्यालय, परिषदीय और संबद्ध विद्यालय का छात्र होना चाहिए। मंडलीय मनोवैज्ञानिक नवीन कुमार पाठक ने बताया कि छात्रों को योजना के तहत 4 साल में 48 हजार रुपये दिए जाते हैं।
ककरमत्ता इलाके में 11 घंटे बिजली गुल, पानी के लिए तरसे लोग
बिजली निगम की ओर से उपकरणों की मरम्मत इसलिए करवाई जा रही है कि उपभोक्ताओं की बेहतर आपूर्ति मिल सके। इसके बाद भी शहर से लेकर गांव तक जिस तरह बिजली कट रही है, उसका असर जनजीवन पर पड़ने लगा।
दक्षिणी ककरमत्ता इलाके में 11 घंटे (सुबह 6 से शाम 5 बजे तक) बिजली गुल रही। इससे लोगों के इन्वर्टर ने जवाब दे दिया। साथ ही लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ा। वरुणापार में भी 5 घंटे तक बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे। पिछले तीन-चार दिन से तीखी धूप से राहत तो मिली है लेकिन बिजली कटौती की समस्या बढ़ती जा रही है।
दक्षिणी ककरमत्ता इलाके में सुबह 6 बजे से बिजली गुल हो गई। लोगों ने उपकेंद्र पर फोन किया तो सही जानकारी नहीं मिल सकी। दोपहर तक बिजली नहीं आई तो लोग घरों से बाहर आए। हर कोई कटौती की वजह जानना चाह रहा था। कटौती की वजह से इन्वर्टर भी जवाब दे गया। शाम पांच बजे तक जब आपूर्ति बहाल हुई तब जाकर राहत की सांस ली।
इस दौरान पता चला कि ट्रांसफाॅर्मर का लोड बढ़ाने से कटौती हुई थी। इधर चांदपुर इंड्स्ट्रियल एरिया में शाम 4 बजे बैंक के पास ट्रांसफॉर्मर का तार जल गया। वहीं, वरुणापार हरिजन बस्ती इलाके में शाम 5 बजे बिजली गुल हो गई जो कि रात 9 बजे के बाद सही हुई।
दिसंबर तक बन जाएगा नेशनल एजिंग सेंटर
आईएमएस बीएचयू में बनने वाले नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग के निर्माण का 50 फीसदी काम पूरा हो गया है। इसी साल दिसंबर महीने तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस सेंटर की खासियत है कि अस्पताल आने वाले बुजुर्ग मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों के जांच, इलाज की सुविधाएं मिल सकेंगी।
बीएचयू अस्पताल परिसर में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के पास बनने वाले 200 बेड वाला नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग (एनसीए) सात मंजिला होगा। बुजुर्गों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीएचसीई) के तहत इसको विकसित किया जा रहा है। एनसीए के नोडल अधिकारी प्रो. अनूप सिंह ने बताया कि दिसंबर 2025 तक काम पूरा करने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में काम हो रहा है।

साइबर ठगी के 2000 मामले सुलझाए, 2.95 करोड़ वापस कराए
कमिश्नरेट की साइबर सेल और साइबर क्राइम थाने की टीम ने साइबर, यूपीआई, बैकिंग ठगी के 2000 मामले सुलझाए हैं। साथ ही पीड़ितों के 2.95 करोड़ रुपये वापस दिलवाए हैं।
जनवरी से मई अब तक साइबर अपराध के 20 मुकदमों में 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। साइबर अपराध गैंग के 9 सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने साइबर सेल व साइबर थाना के कार्यों की मासिक समीक्षा की।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि 310 संदिग्ध मोबाइल नंबर बंद कराए गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर फर्जी प्रोफाइल, आईडी की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की गई और 50 से ज्यादा मामलों में प्रोफाइल हटवाए गए। 45 से ज्यादा जागरूकता शिविर आयोजित कर 15000 से ज्यादा छात्रों, आमजन को साइबर सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। आगे भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
जानलेवा हमले के आरोपी की जमानत मंजूर
जिला जज जयप्रकाश तिवारी की अदालत ने लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी निरीक्षक पर जानलेवा हमले के आरोपी की जमानत बृहस्पतिवार को मंजूर कर ली। सारनाथ के पहड़िया निवासी आरोपी विशाल जायसवाल को 50-50 हजार रुपये की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।
अभियोजन पक्ष के अनुसार उपनिरीक्षक विद्या सागर ने 30 अप्रैल 2025 को लालपुर-पांडेयपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि वह और थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पहड़िया चौराहे पर मौजूद थे, तभी अशोक विहार फेज-2 जाने वाले रास्ते के पास शराब पीकर कुछ युवक गाली गलौज कर रहे थे।
बीचबचाव के दौरान शराब के नशे में धुत 7-8 की संख्या में लोगों ने हमला किया। इस हमले में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के सिर में पत्थर से गम्भीर चोटें आई। पुलिस ने आरोपी विशाल जायसवाल को गिरफ्तार किया।
सीएमएस ने तीन दिन में मांगा स्पष्टीकरण, वेतन भी रोका गया
दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान एक इलेक्ट्रिशियन ने सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी से दुर्व्यवहार किया। मामले की जानकारी होने पर अस्पताल के सीएमएस डॉ. बृजेश कुमार ने संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही उसका वेतन भी रोक दिया है।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी बुधवार को अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान अस्पताल के इलेक्ट्रिशियन वकील अहमद से सीएमओ बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के बारे पूछा। आरोप है कि इस दौरान वकील अहमद ने सीएमओ से ऊंची आवाज में बात की और दुर्व्यवहार किया।
सीएमएस ने बताया कि कर्मचारी का यह कृत्य उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत है। इसलिए कर्मचारी को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है। इसकी कॉपी जिलाधिकारी, अपर निदेशक, सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को भी दी गई है। संबंधित कर्मचारी का स्पष्टीकरण मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जल जीवन मिशन के कार्यों का सर्वे करेगी केंद्रीय टीम
वाराणसी। चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल का ध्यान वाराणसी और चंदौली के जल जीवन मिशन से जुड़े कार्यों की ओर आकर्षित कराया। उनकी मांग पर केंद्रीय मंत्री ने वाराणसी और चंदौली जिले का सर्वे करने के लिए टीम गठित की। यह टीम जल्द निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेगी।
सांसद ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि वरुणा नदी को गहरा करके चेक डैम बनाया जाए। इससे भूगर्भ जलस्तर बढ़ेगा और किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। सेवापुरी ब्लॉक के भरहुआ नाले को भी गहरा करके चेक डैम बनाने का प्रस्ताव दिया। गरई नदी को गहरा करने, बाढ़ सागर परियोजना को चंदौली तक लाने की मांग की।
सांसद की शिकायत है कि जल जीवन मिशन में कई मजरे शामिल नहीं किए गए हैं। चंदौली में कई पानी की टंकियों को इस योजना में शामिल किया जाना चाहिए। कई टंकियां अधूरी हैं जिन्हें पूरा दिखाया गया है। पाइप बिछाने के लिए गांव की जिन सड़कों को खोदा गया हैं, उनकी मरम्मत नहीं की गई। मांग की कि इसके लिए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
बिजली कटौती से उत्पादन में 25 प्रतिशत की गिरावट, उद्यमी हो रहे परेशान
दी स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से चांदपुर एमएसएमई सभागार में हुई बैठक में उद्यमियों ने बिजली निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याएं गिनाईं। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बिजली कटौती और ट्रिपिंग से उद्यमी परेशान हैं। उद्यमियों के अनुसार 24 घंटे में 12 से 15 बार ट्रिपिंग हो रही है। इससे उत्पादन 25% तक गिर गया है।
बैठक में राजेश भाटिया ने कहा कि विद्युत निगम उपभोक्ताओं की परेशानियों को दूर करने का दावा करता है लेकिन रोज 12 से 15 बार ट्रिपिंग हो रही है। अंजनी सिंह ने बताया कि निगम की ओर से दो मीटर लगवाए गए हैं, हर महीने इसकी एमआरआई होती है। इसकी रीडिंग उपभोक्ताओं को नहीं दी जाती है और 6 महीने बाद बिल आता है तब मीटर धीमा चला है बताकर पेनल्टी जमा करने को कहा जाता है।
अनुपम देवा ने कहा कि हर ट्रांसफॉर्मर में कैपेसिटर लग जाए तो फॉल्ट होने पर सिर्फ वही ट्रांसफॉर्मर बंद होगा। इससे उद्योगों को परेशानी नहीं होगी। उद्यमियों के बिल में जो गड़बड़ियां आ रही हैं। उनको ठीक नहीं किया जाता है। बैठक में अशोक कुमार सिंह, राजेश चौधरी, प्रितपाल नरूला, दिनेश सिंह, मनीष कटारिया मौजूद रहे।
भूख हड़ताल पर संविदा कर्मी
बिजली निगम की ओर से संविदा कर्मियों की नियुक्ति के लिए निकाले गए टेंडर से नाराज संविदा कर्मियों ने भिखारीपुर के हनुमान मंदिर पर भूख हड़ताल शुरू कर दी। विद्युत संविदा मजदूर संगठन, उत्तर प्रदेश के प्रभारी पुनीत राय ने बताया कि मार्च 2023 में मांगों को लेकर कर्मचारियों ने हड़ताल की थी।
इसके बाद संविदा कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया। प्रबंध निदेशक शंभु कुमार, प्रशासन और संगठन के बीच 18 मार्च को सहमति बनी थी कि हटाए गए 129 संविदा कर्मचारियों में से 88 कर्मियों को 45 दिन में बहाल कर दिया जाएगा।
अधिकारियों के भरोसे चला तीन घंटे कार्यालय, नहीं दिखे बिजली कर्मचारी
निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार का असर दूसरे दिन उपकेंद्रों पर दिखा। दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कार्यालय का कामकाज अधिकारियों के भरोसे ही चला। कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर 28 तक मांगें पूरी नहीं की गई तो 29 से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
गुरुवार को मंडुवाडीह, चांदपुर, नरिया, भिखारीपुर, भेलूपुर सहित अन्य जगहों पर दोपहर में कर्मचारी नहीं दिखे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आईपी सिंह ने कहा कि ऊर्जा मंत्री और चेयरमैन पावर काॅरपोरेशन की ओर से झूठा आंकड़ा देकर जनता और सरकार को गुमराह किया जा रहा है।