सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today woman body found hanging from tree gold and silver jewellery stolen from home

Varanasi News Today: पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव, भूत भगाने के बहाने ले भागे आभूषण; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 20 Oct 2025 10:01 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता का शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। वहीं, चौबेपुर के चुमकुनी गांव में उचक्कों ने एक घर में भूत-प्रेत बहाने सोने के आभूषण लेकर भाग निकले। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

Varanasi News Today woman body found hanging from tree gold and silver jewellery stolen from home
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: पिंडरा के फूलपुर थाना क्षेत्र के नथईपुर (टेटुवापुर) में रविवार की अलसुबह विवाहिता पूजा वर्मा (28) ने पारिवारिक कलह के चलते घर के पास शीशम के पेड़ के सहारे फंदे पर लटक जान दे दी। आशीष पटेल की पत्नी पूजा घर से बाहर शौच के लिए निकली और कुछ दूर स्थित पोखरी के किनारे शीशम के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटक जान दे दी। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जौनपुर के रामपुर निवासी विवाहिता पूजा की शादी 14 जून 2018 को आशीष पटेल के साथ हुई थी। वह मायके जाना चाहती थी लेकिन ससुराल के सदस्यों ने मना कर दिया।

Trending Videos


जमीन विवाद में पीटा, मुकदमा दर्ज
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रताप की जमीन विवाद में पिटाई कर दी। सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सुरेंद्र ने एसीपी को बताया कि 11 अक्तूबर को जमीन विवाद को लेकर सुभाष चंद्र, मनोज कुमार, अनिल कुमार, विवेक व अज्ञात ने घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ किया। इस दौरान घर की तीन महिलाएं घायल हो गईं। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इंडेन गैस के खड़े टैंकर में चालक की मौत
चौबेपुर के कैथी टोल प्लाजा के पास खड़े इंडेन गैस के टैंकर में चालक मोहम्मद अली (55 वर्ष) की मौत हो गई। रविवार की सुबह 9.30 बजे शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कैथी टोल प्लाजा के पास दो दिन से टैंकर खड़ा था। टैंकर मालिक की सूचना पर चौबेपुर पुलिस पहुंची तो चालक मृत हाल में मिला। अनुमान है कि हृदयाघाट से मौत हुई है। चौबेपुर इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ के लीलापुर निवासी मोहम्मद अली टैंकर चालक था। शुक्रवार से ही मोहम्मद अली से संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने टैंकर मालिक को सूचना दी। 

घर से उड़ाए सोने-चांदी के आभूषण
चौबेपुर के चुमकुनी गांव में शनिवार को उचक्कों ने मोती दुबे के घर में भूत-प्रेत के बहाने सोने के आभूषण लेकर भाग निकले। पीड़ित ने रविवार को थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोती दुबे ने पुलिस को बताया कि दोपहर 2:15 बजे बिना नंबर की मोटरसाइकिल से दो युवक घर पहुंचे और परिवार से बातचीत के दौरान कहा कि घर में भूत-प्रेत है और वह बंधाई करने आए हैं। इसी बहाने बहू मुन्नी देवी से अक्षत मंगवाया और आंखें बंद करने को कहा। झांसे में आकर परिवार ने घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण दे दिए। इनमें सोने की दो अंगूठियां, एक बड़ा मंगलसूत्र और लगभग आधा किलो वजन की पैजनी शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

जमीन के विवाद में फायरिंग व पिटाई, केस
चोलापुर थाना क्षेत्र के फकीरपुर (अमौलिया) में जमीन विवाद में मारपीट और फायरिंग हुई। पीड़ित ने शनिवार की रात सात नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज कराया। 16 अक्तूबर को आरोपियों ने जमीन पर पैमाइश के पत्थर उखाड़ कर कब्जा का प्रयास किया। इस बीच विरोध करने पर पिटाई और तमंचे से फायरिंग भी की गई। आरोपियों में रविन्द्र प्रसाद, मुन्नी देवी, राजीव उर्फ ज्वाला, संजीव उर्फ मंगरू, सुग्रीव उर्फ भन्टू, पूजा, मालती व अज्ञात ने पत्थरबाजी और लाठी डंडे से हमला किया। रविन्द्र ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया। इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। 

मुख्यमंत्री पर अभद्र फोटो टिप्पणी, मुकदमा 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो से छेड़छाड़ कर अभद्र टिप्पणी मामले में अज्ञात के खिलाफ चोलापुर थाने में केस दर्ज कराया। खनुआन गांव निवासी नीरज राय ने शनिवार को पुलिस को बताया कि अनजान मोबाइल नंबर से मुख्यमंत्री की फोटो के साथ अभद्र टिप्पणी की गई। इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। 

प्रदेश की पुलिस और निजी एजेंसी संभालेगी रोपवे स्टेशनों की सुरक्षा
रोपवे स्टेशनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को नहीं दी जाएगी। इसमें यूपी पुलिस और लखनऊ में मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा देख रही निजी एजेंसी की मदद ली जाएगी।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने बैठक करके रोपवे स्टेशनों की सुरक्षा सीआईएसएफ से कराने का प्रस्ताव दिया था लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी। इस सिलसिले में सीआईएसएफ से संपर्क साधा गया था। सुरक्षा बल ने प्रति महीने 25 करोड़ रुपये खर्च देने का प्रस्ताव दे दिया। खर्च की राशि ज्यादा है जिसका भुगतान कर पाना संभव नहीं है। अगर इतना खर्च दिया गया तो बोझ यात्रियों पर पड़ेगा। किराया बढ़ाना पड़ेगा। 

अब रोपवे स्टेशन की सुरक्षा में यूपी पुलिस की मदद लेने की तैयारी है। साथ ही लखनऊ में मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा की देखरेख करने वाली निजी एजेंसी से संपर्क साधा गया है। निजी एजेंसी के पास स्टेशनों की सुरक्षा का लंबा अनुभव है। खर्च भी कम देना पड़ेगा।  

रिवर्स टाइमर बताएगी वीडीए की परियोजना कितने दिन में पूरी होगी
रिवर्स टाइमर बताएगी कि वीडीए की परियोजनाएं कितने दिन में पूरी होंगी। इसके लिए नेट जीरो लाइब्रेरी परियोजना में ट्रायल किया गया है। एनएचपीसी लिमिटेड के सहयोग से इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। परियोजना की कुल लागत 20 करोड़ है। 

निर्माण स्थल पर रिवर्स डिजिटल टाइमर स्थापित की गई है, जो प्रत्येक बीतते पल के साथ परियोजना की पूर्णता को प्रदर्शित करती है। वर्तमान में टाइमर पर 29 दिन, 17 घंटे शेष प्रदर्शित हो रहा है। इसके भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। यह घड़ी परियोजना में समयबद्धता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करती है। इसका कुल क्षेत्रफल 20,930 वर्ग फीट है। उपयोगकर्ता क्षमता 500 व्यक्ति की है। कुल पुस्तकें 35,000 से ज्यादा है। 

भवन की डिजाइन किताबों से प्रेरित है और इसमें सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन तथा ऊर्जा दक्ष प्रणालियां शामिल हैं। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2070 तक भारत को नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वर्तमान में नींव भरने के उपरांत भूतल की छत डालने का कार्य प्रगति पर है। इसकी सफलता के बाद अन्य योजनाओं में भी इसका इस्तेमाल होगा। 

दिवाली : महिलाएं स्वदेशी उत्पादों को दे रहीं नया बाजार
दीपावली में महिलाएं स्वदेशी उत्पादों को नया बाजार दे रही हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) से जुड़ी महिलाएं इस अभियान को आत्मनिर्भर भारत की नई मिसाल बना रही है। काशी के आठ विकासखंड में खुले 32 काशी प्रेरणा मार्ट और विकास भवन में खुले आकांक्षा प्रेरणा मार्ट में स्वदेशी उत्पाद मिल रहे हैं। यहां गाय के गोबर से निर्मित गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, शुद्ध देसी घी के लड्डू, भगवान के वस्त्र, दीये तैयार कर बेचे जा रहे हैं। 

30 स्वयं सहायता समूह की 150 महिलाओं की ओर से इस मार्ट में स्वदेशी उत्पादों की सप्लाई की जा रही है। एनआरएलएम के तहत संचालित यह पहल न केवल स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दे रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सीधे बाजार से जोड़ रही है। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि विकास भवन परिसर स्थित मुख्य आकांक्षा मार्ट और 8 विकासखंडों में फैले महिलाएं हाथों से तैयार उत्पाद कर बेच रही हैं। 

रेलवे काॅलोनी में खाली पड़ी जमीन पर बनाया हरित पार्क
रेलवे की ओर से मनाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत लहरतारा स्थित न्यू लोको रेलवे काॅलोनी में खाली जमीन के पास सफाई की गई। लोगों के सामूहिक प्रयास से उस जगह को हरित पार्क बना दिया गया। यहां सजावटी पौधे भी लगाए गए। 

रेलवे काॅलोनी में बनाए गए हरित पार्क का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने रेलवे कर्मचारियों के बच्चों से कराया। रेल विकास निगम लिमिटेड के सहयोग से बनवाए गए पार्क में बच्चों के लिए खेलने के लिए विभिन्न प्रकार के झूलों की व्यवस्था है। साथ ही कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्गों के लिए मॉर्निंग वॉक ट्रैक और बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। 

जॉगिंग ट्रैक, बच्चों के लिए खेल का मैदान और खेलने के लिए विशेष खेल उपकरण भी लगाए गए हैं। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि यह पार्क रेलवे कर्मचारियों व उनके बच्चों के हित में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। पर्यावरण की शुद्धता प्रदान करने के साथ-साथ एक हरियाली केंद्र के रूप में विकसित होगा। अपर मंडल रेल प्रबंधक(इं.) अजय सिंह सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 

शिक्षक से दुर्व्यवहार की शिक्षकों ने की निंदा
संस्कृत विद्यालय शिक्षक समिति ने अध्यक्ष डॉ. गणेश दत्त शास्त्री की अध्यक्षता में रविवार को बैठक की। इसमें गोरखपुर में सेवारत आचार्य बृजेशमणि मिश्र के साथ आकाशवाणी परिसर में हुए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की गई। बैठक में महामंत्री डाॅ. श्रवण मणि त्रिपाठी ने कहा कि बृजेशमणि मिश्र संस्कृत विद्यालय शिक्षक समिति उप्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष होने के साथ ही भाजपा के गोरखपुर महानगर के भी उपाध्यक्ष बल्कि सम्मान जाने का है। 

सैन्यकर्मी का निधन पहंुचा पार्थिव शरीर
असम में तैनात भारतीय सेना में एसकेटी के हवलदार अंबुज सिंह (35 वर्ष) का शनिवार को बीमारी के चलते निधन हो गया। रविवार की सुबह 8 बजे पार्थिव शरीर चोलापुर थाना क्षेत्र के रजला गांव पहुंचा। इसके पूर्व 39 जीटीसी में शव को सेना के जवानों ने सलामी दी। 

रजला गांव निवासी अरुण सिंह के बेटे अंबुज सिंह असम में एसकेटी हवलदार पद पर तैनात थे। पिछले कुछ दिनों से वह बीमारी से ग्रसित थे। चंडीगढ़ में उपचार चल रहा था। चंडीगढ़ स्थित अस्पताल में ही उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। पत्नी प्रिया सिंह और मां कमलेश सिंह का रो-रो कर बुरा हाल रहा। अंबुज की शादी चोलापुर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में हुई थी। अंबुज को एक पुत्र और एक पुत्री हैं। 

काशी विद्यापीठ में छात्रावास के लिए 30 तक आवेदन 
काशी विद्यापीठ में सत्र 2025-26 में मुख्य परिसर के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संबंधित अभ्यर्थी 30 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे। आठ अक्तूबर को दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल ने छात्रावासों में अराजकता अधिक होने की बात कही थी, इसको देखते हुए इस बार प्रवेश को लेकर सतर्कता अधिक बरती जा रही है। छात्रावास के लिए एक नियमावली भी बनाई गई है, जिसको वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। 

उस नियमावली को 10 रुपये के एफिडेविड/ ई-स्टांप पेपर के साथ छात्रावास आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ कार्यालय में जमा करना होगा। छात्रावास आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रवेश शुल्क रसीद, जाति, निवास प्रणाम पत्र, माता-पिता, विद्यार्थी का आधार कार्ड, चार पासपोर्ट फोटो के साथ कार्यालय में जमा करना होगा। 

डॉ. ऊषा पांडेय को मिला वीमेन रिसर्चर अवाॅर्ड
काशी विद्यापीठ के वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ. ऊषा पांडेय को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण वैज्ञानिक संस्था की ओर से वीमेन रिसर्चर अवॉर्ड से नवाजा गया है। डॉ. उषा पांडेय को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट शोध कार्य कार्बनिक कृषि को सतत विकास में सहायक और नदियों में ऑक्सीजन स्तर को सुरक्षित रखने में डायटमो की भूमिका पर बहुराष्ट्रीय सी फैक्स औद्योगिक समूह की ओर से प्रदान किया गया है। डॉ. पांडेय का शोध कार्य स्कोपस सूचकांक में सूचीबद्ध है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश चंद्र यादव ने डॉ. पांडेय को बधाई दी है। 

प्रमुख कुंडों में होगा प्रतिमाओं का विसर्जन
शहर के प्रमुख कुंडों में मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। दीपावली पर मां काली की विशेष पूजा की जाती है। सभी जोनल अधिकारियों ने अपने-अपने इलाकों में मां काली की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पूजा पंडाल समितियों से वार्ता शुरू कर दी है। 

जरूरत पड़ने पर शहर के दो अर्पण कलश को भी विसर्जन के रूप में रखा गया है। विसर्जन के लिए विश्वसुंदरी पुल के पास, जलकल परिसर भेलूपुर, मवईया और चितईपुर में कृत्रिम कुंड बनाए गए हैं। लक्ष्मीकुंड और मंदाकिनी कुंड में पहले से दो अर्पण कलश बने हैं। जरूरत पड़ने पर इन अर्पण कलश में भी छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जाएगा।

Varanasi News Today woman body found hanging from tree gold and silver jewellery stolen from home
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय। - फोटो : अमर उजाला

ऑनलाइन पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 31 अक्तूबर तक होंगे आवेदन
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। केंद्र की ओर से त्रैमासिक प्रमाणपत्रीय छह पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा रहा है। आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है। 

ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रो. रमेश प्रसाद ने बताया कि केंद्र द्वारा सत्र 2025 के त्रैमासिक प्रमाणपत्रीय पाठ्यक्रमों (तीन माह) में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। अभ्यर्थी निम्नलिखित 06 पाठ्यक्रमों अभ्यर्थी ज्योतिष एवं कुंडली विज्ञान, वास्तु विज्ञान, भाषा शिक्षण (संस्कृत संभाषण), कर्मकांड, योग और पाली में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

पाठ्यक्रम का शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। एक बार पाठ्यक्रम का चयन कर लेने के बाद उसमें परिवर्तन संभव नहीं होगा। कक्षा लाइव अथवा वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से चलेंगी। कक्षाएं ssvv online App / Zoom पर संचालित होंगी। संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी। 

आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7991833155 पर या फिर ईमेल  ostcssvv@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पाठयक्रम के माध्यम से विभिन्न शास्त्रों की प्रारंभिक जानकारी के साथ-साथ सामाजिक उन्नयन का भाव जागृत होगा। 

बीएचयू के कुलपति ने छात्रों को दी मिठाई
बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने सुंदर बगिया स्थित लाला लाजपत राय पाठशाला के छात्रों को मिठाई और स्वेटर बांटे। इस मौके पर बच्चों ने कुलपति को कविताएं सुनाई। प्रो. चतुर्वेदी ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वचन दिया।

विद्यालय के शिक्षक प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय के इतिहास और उसकी वर्तमान स्थिति से कुलपति को अवगत कराया। साथ ही विद्यालय की आवश्यक जरूरतों के बारे में भी बताया। कुलपति ने विद्यालय का निरीक्षण भी किया। विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर विवि के छात्र अधिष्ठाता और पाठशाला के प्रबंधक प्रो. अनुपम  नेमा ने भी बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विवि की प्रथम महिला चारु चतुर्वेदी, विद्यालय के आचार्य प्रभारी प्रो. राममंदिर सिंह, विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका, विद्यालय के कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे। 

पिंडरा विधायक ने दो परिवारों को दी 10 लाख रुपये की सहायता
भाजपा विधायक डाॅ. अवधेश सिंह और एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने रविवार को दुर्घटना में मृत लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक दिया। एसडीएम ने बताया कि ग्रामसभा के राजेतारा निवासी सूरज कुमार (28) की छह अक्तूबर को तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। 

मुख्यमंत्री आपदा राहत के तहत उनकी माता दुर्गा देवी को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई। वहीं, एक वर्ष पूर्व कठिराव में सिलिंडर गैस के रिसाव से आगजनी में विवाहिता कविता देवी की मृत्यु पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड द्वारा बीमित राशि छह लाख रुपये  का चेक उनकी सास राधिका देवी को दिया गया। 

शहर से दो गुना कूड़ा निकला
दीपावली के चलते शहर की सड़कों पर सामान्य दिनों से दो गुना कूड़ा निकला। सामान्य दिनों में 1000 टन कूड़ा निकलता है। लेकिन दीपावली में एक दिन पहले दो हजार टन कूड़ा निकला। शहर के 100 वार्ड में जहां 300 छोटे वाहनों से कूड़ा निकलता था वहां आज 600 गाड़ी कूड़ा निकला है। नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव के अनुसार सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो सफाई कार्य कर रहे हैं।

लोकतंत्र सेनानी प्रह्लाद तिवारी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के करीबी वरिष्ठ लोकतंत्र सेनानी प्रह्लाद तिवारी एडवोकेट का निधन रविवार को हो गया। दारानगर स्थित आवास पर प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उनके निधन की जानकारी मिलते ही लोकतंत्र सेनानियों के साथ ही भारी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों सामाजिक संगठनों, अधिवक्ता ने शोक संवेदना जताई। मणिकर्णिका घाट पर छोटे बेटे पुष्कर तिवारी ने मुखाग्नि दी।

प्रह्लाद तिवारी राजनीतिक सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय रहे हैं। राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु के अलावा कुंवर सुरेश सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। लोकतंत्र सेनानी संगठन के अध्यक्ष सतनाम सिंह, विजय नारायण, राधेश्याम सिंह, शिवनाथ यादव, राधे भाई, अशोक पांडेय ने शोक व्यक्त किया। कहा कि प्रह्लाद तिवारी काशी के छात्र युवा राजनीति का लड़ाकू चरित्र रहे हैं, इमरजेंसी में जेल गए थे। उनका निधन एक युग की समाप्ति है। 

पुलिस लाइन में हुई घर सजाओ प्रतियोगिता
पुलिस लाइन में रविवार को आयोजित घर सजाओ-पुरस्कार पाओ प्रतियोगिता में विजेताओं को मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त की पत्नी प्रेरणा अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में पुलिस लाइन की तीन काॅलोनियों के 700 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। घर सजाओ पुरस्कार पाओ के प्रथम पुरस्कार के तौर पर मुख्य आरक्षी राम प्रकाश यादव को फ्रिज दी गई। 

द्वितीय पुरस्कार के तौर पर आरक्षी अनिल मिश्रा को टीवी, तृतीय पुरस्कार मुख्य आरक्षी सौरभ राय को ओवन दिया गया। सांत्वना पुरस्कार के रूप में इंडक्शन चूल्हे दिए गए। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रुति गौतम, द्वितीय पुरस्कार मनीषा और तृतीय पुरस्कार निधि ने जीता। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार आर्या त्रिपाठी, द्वितीय पुरस्कार आराध्या एंड ग्रुप और तृतीय पुरस्कार तान्या सिंह एंड ग्रुप को मिला। समापन पर भव्य आतिशबाजी हुई। 

प्रमुख कुंडों में होगा प्रतिमाओं का विसर्जन
शहर के प्रमुख कुंडों में मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। दीपावली पर मां काली की विशेष पूजा की जाती है। सभी जोनल अधिकारियों ने अपने-अपने इलाकों में मां काली की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पूजा पंडाल समितियों से वार्ता शुरू कर दी है। 

जरूरत पड़ने पर शहर के दो अर्पण कलश को भी विसर्जन के रूप में रखा गया है। विसर्जन के लिए विश्वसुंदरी पुल के पास, जलकल परिसर भेलूपुर, मवईया और चितईपुर में कृत्रिम कुंड बनाए गए हैं। लक्ष्मीकुंड और मंदाकिनी कुंड में पहले से दो अर्पण कलश बने हैं। जरूरत पड़ने पर इन अर्पण कलश में भी छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जाएगा। 

स्वास्थ्य की रक्षा के लिए करें आयुर्वेद का अभ्यास
रामघाट स्थित सांगवेद विद्यालय में रविवार को भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाई गई। सुबह 10 बजे भगवान धन्वंतरि की पूजा विद्यालय के अध्यक्ष पं. विश्वेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने की। पूजन के बाद पं. दिनेश रामनाथ जोशी की अध्यक्षता में विद्वत सभा हुई। उन्होंने कहा कि हमें धर्म की रक्षा करनी चाहिए। सभी लोगों को अपने घरों में माता-पिता एवं वृद्ध लोगों का आदर करना चाहिए। अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए लोगों को आयुर्वेद का अभ्यास करना चाहिए। विद्वत सभा में पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, वेदमूर्ति महेश चंद्रकांत रेखे, देवेंद्र रामचंद्र गढीकर, पं. देवव्रत, पं. राजराजेश्वर मौजूद रहे। 

पुण्यतिथि पर स्व.जमुना राय को दी श्रद्धांजलि
जमुना स्मृति संस्थान सूरजपुर के तत्वावधान में स्व. जमुना राय की पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय नागरिकों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संस्थान के उपाध्यक्ष कृष्ण नारायण राय ने बताया कि स्व. जमुना राय विक्ट्री इंटर काॅलेज दोहरीघाट के प्रधानाचार्य रहे। विकास खंड दोहरीघाट के साल 1962 से 1973 तक प्रथम ब्लॉक प्रमुख रहे। वह कांग्रेस के प्रदेश समिति के सदस्य व वरिष्ठ नेता रहे। स्व. कल्पनाथ राय एवं स्व. राजकुमार राय के राजनैतिक गुरु मार्ग दर्शक रहे। पटेल आयोग के बजट में दोहरीघाट मधुबन मार्ग पक्की सड़क का निर्माण पहली बार उनके सुझाव पर हुआ था।

बीएचयू अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर में आज बंद रहेगी ओपीडी
दीपावली पर सोमवार को बीएचयू और ट्रॉमा सेंटर की ओपीडी बंद रहेगी। इस दिन सामान्य सर्जरी की सेवाएं भी ठप रहेंगी। अस्पताल और ट्रॉमा दोनों जगहों पर सामान्य दिनों की तरह इमरजेंसी सेवा चलती रहेगी। ओपीडी की सभी सेवाएं मंगलवार को अपने समयानुसार मिलेंगी। 

अब 24 अक्तूबर से खुलेंगे सभी विद्यालय
दीपावली पर इस बार बच्चों को पांच दिन का अवकाश मिला है। शनिवार को अंतिम दिन पढ़ाई के बाद प्राथमिक विद्यालय सहित सभी बोर्ड के विद्यालयों को 23 अक्तूबर तक बंद कर दिया गया। डीआईओएस भोलेंद्र सिंह ने बताया कि 24 अक्तूबर से स्कूल खुलेंगे। 21 अक्तूबर को शासन की वीसी के माध्यम से होने वाली मीटिंग के लिए कार्यालय खुलेंगे। 

टाउनहाॅल में सदन की बैठक 25 को
नगर निगम सदन की बैठक 25 अक्तूबर को टाउनहाॅल में होगी। मेयर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में वसूली बढ़ाने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा होगी। पिछले दिनों कार्यकारिणी की बैठक में 1645 करोड़ का पुनरीक्षित बजट पास किया गया था। 14वां वित्त आयोग से आय में 4 करोड़ से बढ़ाकर 5.25 करोड़ का किया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed