{"_id":"6943eabd1835bb14170ede87","slug":"varanasi-to-bangkok-direct-flight-will-be-available-from-february-from-varanasi-airport-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"सफर होगा आसान: वाराणसी से बैंकॉक के लिए अब सीधी उड़ान फरवरी से, जल्द जारी होगा शेड्यूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सफर होगा आसान: वाराणसी से बैंकॉक के लिए अब सीधी उड़ान फरवरी से, जल्द जारी होगा शेड्यूल
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 18 Dec 2025 05:21 PM IST
सार
Varanasi News: बनारस से बैंकॉक का सफर आसान होगा। अब लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी। इसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
थाईलैंड या बैंकॉक जाने वाले यात्रियों के लिए खुशी की खबर है। अब लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान फरवरी से शुरू होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस इस उड़ान सेवा को फरवरी में शुरू करेगा। इसका शेड्यूल भी जल्द जारी होगा, जिसके बाद बुकिंग की जा सकेगी।
Trending Videos
भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय वैल्यू कैरियर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 1 फरवरी 2026 से वाराणसी और बैंकॉक के बीच साप्ताहिक उड़ानों की घोषणा की है। यह उड़ान साप्ताहिक होगी। विमानन कंपनी के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने बताया कि बैंकॉक के लिए इस नॉन-स्टॉप सेवा की शुरुआत भारत के सबसे अधिक मांग वाले अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में से एक के लिए की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह देश के तेजी से बढ़ते गैर-महानगर और टियर-2 शहरों से सीधी अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने के हमारे रणनीतिक फोकस के अनुरूप है।उन्होंने कहा कि यह नई सेवा वाराणसी के यात्रियों को एशिया के सबसे लोकप्रिय अवकाश गंतव्यों में से एक के लिए सुविधाजनक नॉन-स्टॉप कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
इसे भी पढ़ें; UP: सांसद ने गाजीपुर-मऊ रेल लाइन परियोजना पुनः शुरू करने की उठाई मांग, बोलीं विकास में साबित होगी मील का पत्थर
वहीं, यह थाईलैंड के पर्यटकों को वाराणसी, सारनाथ और बौद्ध सर्किट के अन्य प्रमुख आकर्षणों की यात्रा के लिए भी सुविधाजनक विकल्प देगी।यह नई उड़ान सार्थक कनेक्शनों के साथ नेटवर्क विस्तार के हमारे सिद्धांत को दर्शाती है, जो यात्रियों को अधिक सुविधा और मूल्य प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह उड़ान थाईलैंड में एयर इंडिया एक्सप्रेस की उपस्थिति को और मजबूत करेगी।
