सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   vehicles sold in December 10% more sold Varanasi last year discounts available on old stock

पुराने स्टाॅक में छूट... : दिसंबर में बिके 3000 वाहन, वाराणसी में पिछले साल से 10 फीसदी ज्यादा बिके चार पहिया

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 30 Dec 2024 01:19 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News : आने वाले साल में लोग नए वाहन पर सवारी भी करना चाह रहे हैं। कार के साथ बाइक की बुकिंग लगातार जारी है। अधिकतर लोगों को पहली जनवरी 2025 को ही डिलिवरी चाहिए। वहीं, डीलर भी पुराने माॅडल को निकालने को लेकर रियायत दे रहे हैं।

vehicles sold in December 10% more sold Varanasi last year discounts available on old stock
दिसंबर 2024 में ऑटो मोबाइल्स सेक्टर रफ्तार भर रहा है। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिसंबर 2024 में ऑटो मोबाइल्स सेक्टर रफ्तार भर रहा है। आकर्षक छूट और विभिन्न स्कीम के कारण लोग चार पहिया वाहनों की खरीदारी कर रहे हैं। लगभग 3000 वाहन बिक चुके हैं, जो कि पिछले साल दिसंबर से 10 फीसदी अधिक है। ऑटोमोबाइल्स कारोबारियों ने बताया कि नए साल में गाड़ियों के दाम बढ़ जाएंगे और पुराने स्टॉक को निकालने के लिए कई कंपनियां छूट भी दे रही हैं। 

loader
Trending Videos


वाराणसी ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि नवरात्र, धनतेरस, दीपावली और अक्षय तृतीया के बाद दिसंबर माह में सबसे अधिक गाड़ियों की बिक्री होती है। दिसंबर माह में लगभग 3000 वाहनों की बिक्री हुई है। पिछले साल दिसंबर में करीब 2700 वाहन बिके थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


गुजरते साल में कंपनियां बंपर ऑफर देती हैं, जिस कार की वेटिंग दो से तीन माह रहती है, वह दिसंबर में दो से तीन दिन अंदर ग्राहकों को मुहैया होती है। खरमास 15 दिसंबर से चढ़ा है तब से ऑटोमोबाइल्स कंपनियों ने विभिन्न सेगमेंट की गाड़ियों के दाम गिरा दिए हैं। 

अलग-अलग मॉडलों में किसी पर डिस्काउंट तो किसी पर रजिस्ट्रेशन शुल्क से राहत दी जा रही है। एसेसरीज भी निशुल्क है। लहरतारा के मोटर डीलर सचिन तलवार ने बताया कि माॅडल 2024 की बिक्री को लेकर 15 दिसंबर के बाद से कंपनियों ने तगड़े ऑफर निकाले हैं। गाड़ियों की बिक्री भी हो रही है। पुराने माॅडल को निकालने को लेकर डीलर भी रियायत दे रहे हैं। 

आरटीओ कार्यालय के अनुसार दिसंबर माह में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन बढ़ गया है, लगभग 30 फीसदी रजिस्ट्रेशन में वृद्धि है। इसमें कार की संख्या सबसे अधिक है। इसके अलावा दोपहिया और तीन पहिया और कामर्शियल वाहन भी शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed