{"_id":"6464529685d28076510e0ff3","slug":"weather-update-scorching-heat-continues-in-varanasi-temprature-reached-42-degree-2023-05-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Weather Update: वाराणसी में झुलसाती गर्मी का कहर बरकरार, सुबह में भी बढ़ी सूरज की तपिश; 42 डिग्री पहुंचा पारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Update: वाराणसी में झुलसाती गर्मी का कहर बरकरार, सुबह में भी बढ़ी सूरज की तपिश; 42 डिग्री पहुंचा पारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Wed, 17 May 2023 09:40 AM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी समेत आसपास के जिलों में गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है। बुधवार सुबह नौ बजे के बाद ही मानो आसमान से सूरज की रोशनी आंच की बारिश करती नजर आ रही थी। तापमान में कमी की संभावनाओं की बाट जोह रहे लोगों को निराशा हाथ लगी।

वाराणसी में दोपहर में सड़कों पर कम दिखते हैं वाहन
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी समेत आसपास के जिलों में गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है। अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच गया है। मंगलवार को वाराणसी में तो ये तापमान 42 डिग्री से ज्यादा तक दर्ज किया गया है। खास बात यह कि अधिकतम के बाद अब न्यूनतम तापमान भी बढ़ने लगा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ऐसा ही मौसम दो-तीन दिन और बना रहेगा।
विज्ञापन

Trending Videos
बुधवार सुबह नौ बजे के बाद ही मानो आसमान से सूरज की रोशनी आंच की बारिश करती नजर आ रही थी। तापमान में कमी की संभावनाओं की बाट जोह रहे लोगों को निराशा हाथ लगी। झुलसाती गर्मी के कारण न केवल गंगा घाटों बल्कि सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही कम हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 42.7 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: जेल में बंद समर सिंह के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई आज, आकांक्षा दुबे मौत प्रकरण में है आरोपी
लोग गर्मी से बेहाल होकर अपने घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे है। झुलसा देने वाले धूप की वजह से घर से निकलने से पहले लोग अपने को सुरक्षित कर ही निकल रहे है।