सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Weather Update varanasi Temperature crossed 44 degree hot winds with strong sunlight became trouble

Weather Update: वाराणसी में तापमान 44 के पार, तेज धूप के साथ गर्म हवाएं बनीं मुसीबत, अभी झेलनी होगी आफत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Wed, 14 Jun 2023 09:50 AM IST
विज्ञापन
सार

वाराणसी में इस बार अप्रैल से ही गर्मी ने भीषण रूप धारण कर लिया है। जून में न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिन निकलते ही लोगों को पसीना-पसीना होना पड़ता है।रात में भी गर्मी ज्यादा होने के कारण नींद में खलल पड़ रही है।

Weather Update varanasi Temperature crossed 44 degree hot winds with strong sunlight became trouble
वाराणसी में पड़ रही भीषण गर्मी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

वाराणसी समेत आसपास के जिलों में भीषण गर्मी, झुलसाने वाली लू और तपती धूप से जनजीवन बेहाल हो गया है। दिन निकलते ही लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। तापमान रिकॉर्ड को तोड़ रहा है। बिजली कटौती से लोगों को आफत का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी का आलम ये है कि सोमवार सुबह छह बजे तापमान का पारा 30  डिग्री से ज्यादा रहा

विज्ञापन
loader
Trending Videos


मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। तीखी धूप और झुलसाने वाली गर्म हवाओं के चलते मंगलवार को तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। हवा की रफ्तार भी अन्य दिनों की तुलना में अधिक थी। ऐसे में लू के थपेड़ों ने हर किसी को बेहाल कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

दो दिन तक हीटवेव चलने की आशंका

मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी करते हुए अगले दो दिन तक हीटवेव चलने की आशंका जताई है। जून में न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिन निकलते ही लोगों को पसीना-पसीना होना पड़ता है। दिन चढ़ने के साथ ही तेज गर्म हवाएं लोगों को झुलसाने लगती है। रात में भी गर्मी ज्यादा होने के कारण नींद में खलल पड़ रही है।  

ये भी पढ़ें: कलयुग का दामाद; ससुर को पीटा, बचाने आए साले की गोली मारकर ली जान, फिर खुद का भी उड़ाया भेजा

Weather Update varanasi Temperature crossed 44 degree hot winds with strong sunlight became trouble
वाराणसी में पड़ रही भीषण गर्मी - फोटो : अमर उजाला

जून माह के दूसरे सप्ताह की शुरुआत से ही तेज धूप के साथ ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार सुबह छह बजे के पहले भोर में जहां हवा में थोड़ी सी नमी रही, वहीं आठ बजे के बाद ही तीखी धूप और गर्म हवाओं से लोग परेशान हो उठे। सड़क पर चलने वालों को लू के थपेड़े झेलने पड़े। दोपहर बाद बादल जरूर दिखे लेकिन धूप और गर्म हवाओं के आगे उसका कोई असर नहीं दिखा।

Weather Update varanasi Temperature crossed 44 degree hot winds with strong sunlight became trouble
वाराणसी में गर्मी से बेहाल लोग - फोटो : अमर उजाला

मंगलवार को अधिकतम 44.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो कि औसत से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। यह भी सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के अनुसार अगले दो दिन तक हीटवेब चलने के आसार हैं। इस वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है। ऐसे में गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed