सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Weather changes due to westerly winds nights colder Maithili Thakur to visit Kashi

Varanasi News Today: पछुआ हवाओं से बदला मौसम...रात में ठंड ज्यादा, काशी आएंगी मैथिली ठाकुर; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Mon, 08 Dec 2025 02:02 AM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी में दिसंबर महीने के शुरू होने के बाद से ही मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह धूप का असर कम है तो, रात में ठंड ज्यादा पड़ रही है। वहीं, काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के चौथे साल पर भाजपा विधायक और लोकगायिका मैथिली ठाकुर आएंगी। आइए जानते हैं अन्य खबरें..

विज्ञापन
Varanasi News Today Weather changes due to westerly winds nights colder Maithili Thakur to visit Kashi
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: सुबह मौसम साफ रहा, धूप भी हुई लेकिन पछुआ हवाओं के चलने की वजह से उसका असर कम रहा। अन्य दिनों की तुलना में हवा तेज चलने का ही असर रात में भी देखने को मिला। रविवार की रात में ठंड अन्य दिनों की तुलना थोड़ी अधिक रही। मौसम के इस बदलाव की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसत से 0.6 डिग्री कम दर्ज किया गया।  

Trending Videos


दिसंबर महीने के शुरू होने के बाद से ही मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन में कभी तेज धूप हो रही है और रात में ठंड भी कम लग रही है तो कभी धूप हल्की हो रही है। इस बीच रविवार को दिन भर पछुआ हवाएं चली। इस वजह से धूप भी बहुत असरदार नहीं रहीं। रात में ठंड भी अधिक रही। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि औसत से 1.2 कम रहा जबकि न्यूनतम तापमान औसत से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम होकर 10.8 पहुंच गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से ही मौसम में बदलाव हुआ है। उत्तर पश्चिमी हवाओं का असर अभी दो दिन तक रहेगा। 

Varanasi News Today Weather changes due to westerly winds nights colder Maithili Thakur to visit Kashi
मैथिली ठाकुर। - फोटो : सोशल मीडिया

काशी विश्वनाथ धाम में मैथिली ठाकुर के सुरों से होगा शिवार्चनम
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के चौथे साल बाबा के धाम में भव्य आयोजन होगा। भाजपा विधायक और लोकगायिका मैथिली ठाकुर अपने सुरों से श्री काशी विश्वनाथ का शिवार्चनम करेंगी। इसके साथ ही दो दिन के उत्सव में शास्त्रीय, शास्त्रोक्त और लोक को सम्मिलित करते हुए आयोजन होंगे और इसकी शुरुआत संगीतमयी होगी। 

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के चार साल पूरे हो रहे हैं। भारतीय पंचांग के अनुसार विक्रमी संवत के अनुसार 14 दिसंबर को और ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 13 दिसंबर को चार साल पूरे हो रहे हैं। धाम में लोकार्पण के उत्सव 13 दिसंबर से ही आरंभ हो जाएंगे। धाम में सांस्कृतिक संध्या के साथ ही लोकार्पण उत्सव की शुरुआत होगी। 

शाम को चार बजे से आठ बजे तक सांस्कृतिक संध्या सजेगी। इसमें लोकगायिका एवं विधायक मैथिली ठाकुर अपने लोकगीतों से श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाएंगी। इसके अलावा अंशिका सिंह, अंशुमान महाराज और शनि मिश्रा का गायन होगा। लोकार्पण उत्सव में शास्त्रीय, शास्त्रोक्त तथा लोक को सम्मिलित करते हुए सभी आयोजन होंगे। 14 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ का रुद्राभिषेक, सहस्त्रार्चन के साथ ही धाम के सभी विग्रहों का और विशेष शृंगार किया जाएगा। मंदिर में दिन भी धार्मिक अनुष्ठान चलेंगे। 

10 लाख रुपये रंगदारी की धमकी में पूर्व बीडीसी समेत दो के खिलाफ प्राथमिकी
जमीन पर कब्जा और 10 लाख रुपये की रंगदारी की धमकी मामले में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम बहादुर दुबे और तारा शंकर शुक्ला के खिलाफ रविवार को मिर्जामुराद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। पीड़ित सतीश चंद्र शुक्ला की तहरीर के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है।

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डोमैला गांव निवासी पीड़ित सतीश चंद्र शुक्ला ने पुलिस को बताया कि डोमैला गांव निवासी तारा शंकर शुक्ला और ठटरा गांव निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम बहादुर दुबे ने मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया है। जमीन को कब्जामुक्त कराने का प्रयास किया गया तो आरोपियों ने जमीन छोड़ने के लिए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। 

धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर जमीन से कब्जा नहीं हटाया जाएगा। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि डीसीपी गोमती जोन के आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
 

पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने लगाई पुलिस से गुहार
फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडराई गांव के बल्लीरामपुर मोहल्ला निवासी रानी बिंद ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। रानी ने बताया कि पति रामू बिंद शराब का आदी है। घरबार से उसका कोई मतलब नहीं रहता। खर्च चलाने के लिए मैं करखियांव एग्रो पार्क स्थित एक कंपनी में काम करती हूं। नौकरी करना पति को मंजूर नहीं इसलिए मारपीट करता है। शनिवार को पति ने उसे घर में घुसने से रोक दिया। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

रास्ते में रोककर बाइक सवार को पीटा
रास्ते में रोककर मारपीट करने के आरोपी के खिलाफ अखरी निवासी रिंकू राजभर ने प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप है कि वह अपने मित्र डब्बू राजभर के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। अमरा में नीरज केशरी अपने साथियों के साथ रास्ता रोक लिया और मारने पीटने लगा। बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। थाना प्रभारी रोहनिया राजू सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

खूंटा गाड़ने के विवाद में मारपीट
शिवपुर के खारी उंदी शिवपुर में खूंटा गाड़ने को लेकर हुआ विवाद मारपीट में बदल गई। पीड़ित विकास सेठ ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार सुबह आठ बजे उनके चाचा घर से बाहर निकले तो पड़ोसी आशीष विश्वकर्मा घर के सामने खूंटा गाड़ रहा था। इस दौरान उसके साथ उसका भाई किशन विश्वकर्मा और किशुन विश्वकर्मा भी मौजूद था। खूंटा गाड़ने का विरोध करने पर तीनों ने मारापीटा। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ट्रस्ट का पैसा गबन करने का आरोपी गिरफ्तार
स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट के करोड़ों रुपये गबन प्रकरण में फरार चल रहे वांछित आरोपी आर्यन जायसवाल को पुलिस ने रविवार को स्वर्वेद मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना चौबेपुर में गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज थी। आरोप है कि आर्यन जायसवाल ने कूटरचित बैंक पर्ची तैयार कर ट्रस्ट के बैंक खाते से करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए। इस प्रकरण में पुलिस ने इससे पहले सात अक्टूबर को मुख्य आरोपी विवेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस पूछताछ में आर्यन ने जुर्म स्वीकार किया। 

विवाहिता का फोटो किया वायरल
विवाहिता को ब्लैकमेल और फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल करने के मामले में पीड़िता की तहरीर पर जंसा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रथामिकी दर्ज की। थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता का आरोप है कि उसकी फोटो किसी सगुण-पटेल नामक इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड की गई। ब्लैकमेल किया जा रहा था, साथ ही धमकी और गाली-गलौज भी दी जा रही थी। जंसा थाना प्रभारी ने अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

फेसबुक पर युवक कर रहा ब्लैकमेल
भेलूपुर थाना क्षेत्र की सरायनंदन खोजवा निवासी युवती ने फेसबुक पर लगातार परेशान और धमकी दिए जाने को लेकर पुलिस में तहरीर दी है। पीड़िता का आरोप है कि एक युवक पिछले आठ महीदे से फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी न सिर्फ उन्हें अपमानजनक मैसेज भेजता है, बल्कि उनके घरवालों और रिश्तेदारों को भी मैसेज भेजकर मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा है। भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। 

पिटाई के आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज
चितईपुर थाना क्षेत्र के महमनापुरी कॉलोनी लेन नंबर पांच निवासी पद्माकर सिंह की तहरीर पर कार सवार के खिलाफ चितईपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पद्माकर सिंह ने बताया कि शनिवार को अपने कार से रिश्तेदारों को छोड़ कर वापस लौट रहे थे। उनके आगे चल रही वैगन आर कार में सवार लोगों ने बिना गाड़ी में टच हुए उतरकर मारने पीटने लगे। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर वाहन नंबर के आधार पर जांच की जा रही है। 

छोटे भाई ने लगाया मारपीट का आरोप
भेलूपुर थाना के महमूरगंज शील नगर निवासी सुबोध कुमार ने अपने बड़े भाई मनीष के खिलाफ मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई। सुबोध कुमार का आरोप है कि बीते शनिवार को उनकी क्लिनिक पर मरीज आया था। उसे छोटे भाई ने गाली देकर भगा दिया। इसके पहले भी 20 अक्तूबर को भी आरोपी ने पत्नी के साथ मारपीट की थी। पीड़ित ने डीसीपी काशी जोन के यहां गुहार लगाई। डीसीपी के निर्देश पर भेलूपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

रंजिश में महिला की पिटाई
रंजिश में मनबढ़ों ने महिला शबाना बानो की पिटाई कर दी। शनिवार को पीड़िता शबाना बानो ने तीन नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सिगरा थाना क्षेत्र के लहंगपुरा निवासी शबाना बानो ने पुलिस को बताया कि 2 दिसंबर की सुबह आरोपियों ग्यास, रियाज और नेहाल ने गाली गलौज और पिटाई की। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी की
भेलूपुर थाना क्षेत्र की महमूरगंज शील नगर कॉलोनी निवासी युवती की तहरीर पर इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। पीड़िता ने बताया कि वह अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो और वीडियो अपलोड करती हैं। आरोप है कि एक अज्ञात आईडी से लगातार अभद्र कमेंट किए जा रहे थे, जिससे वह और उसकी सहेली शर्मिंदगी महसूस कर रही थीं। सोशल मीडिया पर मिलने वाली इन आपत्तिजनक प्रतिक्रियाओं से परेशान होकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की पहचान की जा रही है। 

विवाद में युवक ने बुजुर्ग को पीटा
फूलपुर थाना क्षेत्र के दवेथुआ गांव में खेत से पाइप ले जाने से रोकने पर युवक ने बुजुर्ग को मारपीट कर घायल कर दिया।दबेथुआ निवासी रविंद्र नाथ मिश्र का आरोप है कि शनिवार को मुकेश मौर्य सिंचाई के लिए खेत में पाइप उनके खेत से लेकर जा रहा था। उसे मेढ़ से लेकर जाने को कहा तो आक्रोशित हो गया और मारापीटा। पीड़ित ने फूलपुर थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

चारपाई पर दुकान लगाने पर प्राथमिकी दर्ज
नई सड़क में सड़क पर चारपाई लगाकर कपड़े बिक्री मामले में विक्रेता इकरार अहमद के खिलाफ रविवार को लक्सा थानेे में प्राथमिकी दर्ज की गई। दशाश्वमेध एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को रास्ते से हटाने के लिए बार-बार हिदायत दी गई लेकिन रामापुरा से नई सड़क के बीच साहू पैलेस के सामने सड़क पर नई सड़क निवासी इकरार अहमद ने अपनी चारपाई पर लगी कपड़े की दुकान नहीं हटाई। अवैध अतिक्रमण के मामले में इकरार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। 

ट्रक की टक्कर से इनोवा क्षतिग्रस्त
पांडेयपुर क्षेत्र में शनिवार को ट्रक ने खड़ी इनोवा क्रिस्टा में टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।  गहरवापुर हरहुआ निवासी कार चालक मुकेश सिंह ने तहरीर दी। मुकेश ने बताया कि चौबेपुर से पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय की ओर जा रहा था। सुधाकर महिला पीजी कॉलेज के सामने पांडेयपुर चौराहे पर ट्रक अचानक टर्न ले रहा था और खड़ी इनोवा क्रिस्टा में टक्कर मार दी। पीड़ित के अनुसार ट्रक चालक नशे में था और वाहन में खलासी भी मौजूद नहीं था। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर, दुर्घटना स्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।

डीसीएम से भिड़े बाइक सवार, हालत गंभीर
फुलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव दिग्घी के पास रविवार सुबह 10 बजे खड़ी डीसीएम ट्रक में बाइक सवार भिड़ गए। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। जौनपुर जलालपुर निवासी किशन अग्रहरि (19 वर्ष) और  प्रदीप अग्रहरि (21 वर्ष) बाइक से वाराणसी की तरफ आ रहे थे। करखियाव दिग्घी के समीप सड़क के किनारे खड़ी डीसीएम ट्रक में पीछे से टकरा गए। एंबुलेंस से पिंडरा पीएचसी घायल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद डीसीएम सहित चालक भाग निकला। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले संज्ञान में है। 

मकान का ताला तोड़कर 15 लाख रुपये की चोरी
शिवपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुरी कॉलोनी के ब्लॉक ए में रहने वाले एसडीओ हृदय नारायण सिंह के घर में रविवार की शाम 5 बजे चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर आभूषण चोरी कर लिया। हृदय नारायण इस समय बिजली निगम में गोंडा में एसडीओ के पद पर तैनात हैं। 

शिवपुर पुलिस को दी तहरीर में हृदय नारायण सिंह ने बताया कि उनके दो मकान हैं। वह अपने नए मकान गिरधर नगर में कई महीने से रह रहे हैं जबकि श्यामपुरी कॉलोनी ब्लॉक ए मीरापुर बसही वाले पुराने मकान में ताला बंद रहता है। यहां सात दिसंबर की शाम करीब 5 बजे पत्नी और बेटा पुराने मकान पर कुछ सामान लेने गए थे। जैसे ही गेट पर पहुंचे तो देखा कि मकान के गेट का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद घर के अंदर गए तो कमरे में रखा कपड़ा, सोने-चांदी के गहने, सहित अन्य सामान गायब था।

उन्बहोंने ताया कि सोने की चूड़ी 30 ग्राम, सोने का हार 20 ग्राम, झुमका, सोने की चेन, अंगूठी सोने की पांच,गायब सामानों की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है। सूचना पाकर डायल 112 पहुंची और मौका मुआयना करने के बाद वापस आ गई। शिवपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। 

बभनपुरा में चकरोड पर कब्जे का आरोप
ग्राम सभा बभनपुरा में पुराने चकरोड मामले को लेकर शनिवार को ग्राम प्रधान बसंत सिंह सहित कई ग्रामीण पीएमओ कार्यालय पहुंचे। समाधान प्रभारी प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से मिलकर रास्ता से अतिक्रमण मुक्त कराने तथा पैमाइश कराए जाने की मांग की। 

ग्रामीणों ने बताया कि छेदी सिंह के घर से रामसूरत के घर तक लगभग 55 मीटर लंबे रास्ते पर पूर्व प्रधान द्वारा वर्ष 2007 में मनरेगा मद से मिट्टी एवं खड़ंजा का निर्माण कार्य कराया गया था। वर्तमान में रास्ता खराब हो गया है। जिसके समाधान हेतु ग्राम सभा द्वारा कार्य प्रस्ताव आईडी संख्या 126861116 भी दिया गया है। इस मौके पर ग्रामीण काली प्रसाद सिंह, देवी प्रसाद सिंह, विजय सिंह, लालजी सिंह, विनय सिंह मौजूद रहे। 

झुग्गी-झोपड़ियों की जांच की गई
जंसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने सड़क के किनारे एवं सार्वजनिक स्थान पर झुग्गी-झोपड़ी लगाकर रहने वालों की जांच की। संदेह होने पर उन्हे गृह जनपद में जाने को कहा। मकान मालिकों को किराये पर रहने वालों व्यक्तियों का सत्यापन कर दस्वावेज उपलब्ध कराने को कहा। 

कपसेठी थाने में तैनात दरोगा का इलाज के दौरान निधन
कपसेठी थाने में तैनात दरोगा नवल सिंह की इलाज के दौरान रविवार की दोपहर लखनऊ के वेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह बीमार थे। नवल सिंह प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र के सिकटी गांव के रहने वाले थे। 2023 से कपसेठी थाने पर तैनात थे। कुछ दिनों पहले अवकाश पर अपने घर गए थे जहां उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। परिजन लखनऊ के वेदांत अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। कपसेठी थाना परिसर में रविवार को पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

महामंत्री का सामान चुराने के मामले में दो गिरफ्तार
इविवि के पूर्व महामंत्री बाघंबरी गद्दी अल्लापुर निवासी निर्भय द्विवेदी की चेन, अंगूठी, ब्रांडेड घड़ी, 20 हजार नकदी व कार चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी वाराणसी के थाना राजा तालाब के सिहोरवां निवासी दिव्यांश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि चोरी की चेन बेचने के लिए कोतवाली चौक ठठेरी बाजार निवासी अमर केसरवानी को दी थी। पुलिस ने अमर को भी पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चेन, कार, अंगूठी, घड़ी और 4540 रुपये बरामद किए हैं।

संपूर्णानंद विवि : मुहर नहीं लगाने पर पत्र होंगे अस्वीकार, जारी होगा नोटिस
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अध्यापक, अधिकारियों और कर्मचारियों को अब पत्रों पर मुहर लगाना अनिवार्य होगा। मुहर नहीं होने पर पत्र अस्वीकार हो जाएंगे। मुहर न लगाने वाले अध्यापक व कर्मचारी प्रतिकूल प्रविष्टि के दायरे में भी आएंगे। विश्वविद्यालय ने इस मामले में दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है। 

कुलसचिव राकेश कुमार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के सभी अध्यापक, अधिकारियों और कर्मचारियों को मुहर बनवाकर कुलसचिव कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराया जा चुका है। इसके बाद भी पत्रावली पर हस्ताक्षर के बाद मुहर नहीं लगाई जा रही। पत्रावली पर हस्ताक्षर के साथ मुहर लगाने के लिए पूर्व में भी आदेश दिया गया है। 

सभी अध्यापक, अधिकारी और कर्मचारियों को चेतावनी के साथ ही आदेश दिया गया है कि पत्रावली पर अपने हस्ताक्षर के साथ अपना मुहर अनिवार्य रूप से लगाएं। ऐसा न करने पर बिना मुहर लगे हस्ताक्षर पर संबंधित को पत्रावली पर ही प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। पूर्व में विश्वविद्यालय में हुई पत्रावलियों में गड़बड़ियों को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।

17 दिसंबर से होगा परीक्षा सामग्री का वितरण
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री और आचार्य की परीक्षाओं के लिए परीक्षा सामग्री का वितरण 17 और 18 दिसंबर को होगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि परीक्षा विस्तार भवन में सुबह नौ बजे से वितरण की शुरुआत होगी। निर्धारित तिथियों में गोपनीय थैला एवं अन्य सामग्री प्राप्त करने में विलंब के कारण यदि छात्रों को प्रवेश पत्र आदि सामग्री समय से प्राप्त नहीं कराई जाती है तो पूरी जिम्मेदारी केंद्राध्यक्ष व प्राचार्य की होगी। 

आयुर्वेदाचार्य की परीक्षा 22 दिसंबर से
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में आयुर्वेदाचार्य चतुर्थ बैच एवं एमडी और एमएस के अंतिम वर्ष की परीक्षा 22 दिसंबर से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार के अनुसार 22 दिसंबर से शुरू होकर परीक्षा का समापन छह जनवरी को होगा। परीक्षा भवन में होने वाली परीक्षा का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक रखा गया है।

प्रयागराज की फ्लाइट आई वाराणसी
विमानों का संचालन रविवार को कुछ सही हुआ लेकिन अकासा एयर की मुंबई उड़ान यात्रियों के लिए सिरदर्द साबित हुई। मुंबई से उड़ा यह विमान रविवार को प्रयागराज आ रहा था लेकिन आसमान का एक चक्कर काटने के बाद यहां नहीं उतरा और वाराणसी के लिए डायवर्ट हो गया। विमान से मुंबई जाने वाले यात्रियों का चेक इन आदि हो गया था। विमान नहीं आया तो यात्री भड़क गए। इस दौरान खूब शोर-शराबा हुआ। बाद में बताया गया कि विमान वापस आ रहा है। इसके बाद ही यात्री शांत हुए। मुंबई से अकासा एयर का विमान संख्या क्यूपी 1546 ने दोपहर एक बजे की जगह 1:40 बजे प्रयागराज के लिए उड़ान भरा। 

सभी बकायेदारों को ओटीएस का लाभ
बिजली निगम की ओर से बकायेदारों को राहत देने के लिए विद्युत बिल राहत योजना चलाई जा रही है। एक दिसंबर से शुरू ओटीएस योजना तीन चरण में 28 फरवरी तक चलेगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। इसके तहत 31 मार्च 2025 के बाद के भी बकायेदारों को योजना का लाभ मिलेगा। पहले ऐसे उपभोक्ताओं को इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया था। इस नए आदेश के बाद स्थानीय स्तर पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की टीम भी लोगों को जागरूक कर रही है। 

15 फरवरी तक सीएंडडी वेस्ट को करें निस्तारित
वाराणसी। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने रविवार को रमना स्थित वेस्ट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लांट पर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। प्लांट के कैंपस में डंप पड़े सीएंडडी (कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन) वेस्ट का प्रोसेसिंग धीमी गति मिलने पर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा, 15 फरवरी तक डंप पड़े सीएंडडी वेस्ट का निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित कर लिया जाए। 

दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत ढाई घंटे की देरी से आई
विमानों की उड़ानें रद्द होने का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है। रविवार को वंदेभारत करीब ढाई घंटे की देरी से आ सकी। यह ट्रेन दोपहर 2 बजे आती है लेकिन शाम 4.30 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंच सकी।सामान्य दिनों में वाराणसी (कैंट) स्टेशन से नई दिल्ली के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस (22435) अपराह्न 3 बजे रवाना होती है, लेकिन रविवार को यह ट्रेन 2 घंटे 20 मिनट की देरी से रवाना हो सकी। यह ट्रेन शाम 5:20 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। वाराणसी से जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस भी दिल्ली देर से पहुंच सकी है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई   यात्रियों को कनेक्टिंग ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन ट्रेन देरी से पहुंचने के कारण यात्रियों की ट्रेन छूट गई। 

Varanasi News Today Weather changes due to westerly winds nights colder Maithili Thakur to visit Kashi
IIT BHU - फोटो : अमर उजाला

आईआईटीयंस को मिलेगा कौशल विकास का प्रशिक्षण
आईआईटीयंस और नवाचारकर्ताओं में उद्यमिता कौशल विकसित करने के उद्देश्य से आईआईटी बीएचयू और आईआईटी मद्रास के संयुक्त तत्वावधान में दो सप्ताह का उद्यमिता कोहोर्ट शुरू किया गया है। हाइब्रिड मोड में चलने वाले कार्यक्रम में 8 से 10 दिसंबर तक विशेषज्ञ आईआईटी के विद्यार्थियों को उद्यमिता कौशल विकास का प्रशिक्षण देंगे। 

आईआईटी बीएचयू के गोपालकृष्णन देशपांडे सेंटर (जीडीसी) की ओर से विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत दो-0 सप्ताह का उद्यमिता कोहोर्ट शुरू किया गया है। संस्थान के आंत्रप्रेन्योरशिप एवं इंक्यूबेशन के  प्रो. एमके मेश्राम ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को तकनीक और विचारों को निष्पक्ष रूप से परखने, रणनीतिक सोच विकसित करने और उद्यमशील मानसिकता मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित करना है। 

तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान जीडीसी, आईआईटी मद्रास के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. आर. रघुत्तम राव (सीईओ), साईराम एम (जनरल मैनेजर), आनंद केवी (चीफ इनोवेशन ऑफिसर), सुब्रह्मण्यम एम (चीफ मार्केटिंग ऑफिसर) अपनी बात रखेंगे। 

इन सत्रों में चिंतन आधारित गतिविधियां, प्रायोगिक अभ्यास और मेंटरिंग शामिल होगा। इससे प्रतिभागियों को अपनी क्षमताओं को पहचानने, भय को दूर करने, जोखिम लेने की तैयारी को समझने और स्टार्टअप दुनिया में सफलता के लिए आवश्यक व्यावसायिक समझ विकसित करने में मदद मिलेगी। प्रो. मेश्राम ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत एक दिसंबर को 2.5–3 घंटे के ऑनलाइन ऑनबोर्डिंग सत्र के साथ हुई। इसके बाद संकाय सदस्यों और छात्रों की संयुक्त उद्यमी टीमों का चयन किया गया, जो अब 8 से 10 दिसंबर तक कार्यशाला में भाग लेगी। उद्घाटन आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा करेंगे।

सहायक अध्यापक की परीक्षा 8697 अभ्यर्थियों ने छोड़ी 
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की तैनाती के लिए रविवार को दो पालियों में पंजीकृत 19058 में 10361 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दोनों पाली मिलाकर कुल 8697 ने परीक्षा छोड़ दी। इधर आयोग की ओर से तैनात पर्यवेक्षकों के साथ ही केंद्राध्यक्ष भी निगरानी करते रहे। यूपीएससी की ओर से सहायक अध्यापक एलटीग्रेड भर्ती परीक्षा 6-7 और 21 दिसंबर को हो रही है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर इंटर कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। 

रविवार को पहली पाली में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हुई परीक्षा में पंजीकृत 11662 में से 5630 उपस्थित हुए जबकि 6032 ने परीक्षा नहीं दी। उधर, दूसरी पाली में 3 से 5 बजे तक हुई परीक्षा में 7396 में से 4731 ने परीक्षा दी जबकि 2665 ने परीक्षा छोड़ दी। जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर दोनों पाली की परीक्षा संपन्न हो गई। 

20597 से ज्यादा युवाओं-महिलाओं और दो ट्रांसजेंडर ने कराया पंजीकरण
सरकार का रोजगार संगम पोर्टल युवाओं को तेजी से प्लेसमेंट दिलाने में सफल हो रहा है। काशी सांसद रोजगार महाकुंभ में राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी पाने के लिए 20597 से ज्यादा युवाओं ने अब तक पंजीकरण करा लिया है। इसमें 14416 पुरुष, 6179 महिला और दो ट्रांसजेंडर हैं। काशी सांसद रोजगार महाकुंभ-2025 का आयोजन 9 व 10 दिसंबर को राजकीय आईटीआई करौंदी में होगा। इसमें 250 से अधिक कंपनियां जॉब ऑफर देंगी। 

मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि अब तक लगभग 20597 से अधिक युवाओं ने पोर्टल पर पंजीकरण करा लिया है। इस रोजगार महाकुंभ में दुबई, शारजाह और ओमान में भी नौकरी पाने का अवसर है। सरकार विदेशों में 5125 युवाओं को और 28,383 देश में नौकरियों पाने का मौका दे रही है। सहायक निदेशक सेवायोजन मुकेश कुमार ने बताया कि लगभग 250 से अधिक कंपनियों प्लेसमेंट के लिए आएंगी। 

जनप्रतिनिधियों ने भरवाए एसआईआर फाॅर्म
विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को गति देने के लिए अंतिम तिथि से पहले वाले आखिरी रविवार को भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि बूथों पर सक्रिय नजर आए। काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ रोहनिया विधानसभा के करौंदी वार्ड स्थित बूथ संख्या 362, 363 और 364 पर जनजागरण अभियान चलाया। जिला महामंत्री सुरेंद्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, पार्षद श्यामभूषण शर्मा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,दिलीप पटेल,  रामेंद्र सिंह पटेल, सलगु पटेल, राजेश कुमार, आशुतोष सिंह ने घर-घर जाकर अभियान चलाया। 

प्रो. आरपी मौर्य को मिलेंगे दो पुरस्कार
आईएमएस बीएचयू के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के अध्यक्ष और बीएचयू आईबैंक के चेयरमैन प्रो. आरपी मौर्य को विश्व मानवाधिकार दिवस पर दो राष्ट्रीय पुरस्कारो से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 10 दिसंबर को गुरुग्राम में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नेत्र कैंसर, चोट एवं आकुलोप्लास्टि के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाएगा। पहला पुरस्कार राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा भूषण का मिलेगा और दूसरा पुरस्कार इंडियन डॉक्टर्स प्राइड अवार्ड -2025 का मिलेगा। 

26 मिले मोतियाबिंद के मरीज, ऑपरेशन आज
आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल की ओर से रविवार को कैंप प्राथमिक विद्यालय दुर्गाकुंड में मोतियाबिंद जांच शिविर लगा। 70 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जांच के 26 मरीजों में मोतियाबिंद पाई गई। सोमवार को उनका ऑपरेशन होगा। क्लब के सचिव रो सतीश बजाज] सीमा अग्रवाल, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, अजय गौतम रहे।

केंद्रीय कारागार में लगा मेडिकल कैंप
केंद्रीय कारागार में श्री सर्वेश्वरी समूह, बाबा भगवान राम ट्रस्ट, अघोर परिषद ट्रस्ट की ओर से रविवार को मेडिकल कैंप लगाया गया। गुरुपद संभव राम के निर्देशन में संस्था के 19 सूत्री कार्यक्रम के तहत मेडिकल कैंप लगा। शुभारंभ केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र ने अवधूत भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया। निरुद्ध बंदियों/मरीजों को दवा का वितरण किया गया। इस दौरान समूह के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, प्रचार मंत्री पारसनाथ यादव, देशरतन पांडेय रहे। 

कहानी कानूनी कुमार का हुआ पाठ
उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जन्मस्थली (स्मारक) लमही में प्रेमचंद मार्गदर्शन केंद्र ट्रस्ट लमही की ओर से सुनो मैं प्रेमचंद कार्यक्रम के 1756वें दिवस पर रविवार को प्रेमचंद की कहानी कानूनी कुमार का पाठन कवि डॉ. अशोक कुमार ने किया। ट्रस्ट के संरक्षक प्रो. श्रद्धानंद ने कहा कि प्रेमचंद की कहानियां समाज की विडंबनाओं, मानव-स्वभाव और नैतिक मूल्यों को सहज रूप में प्रस्तुत करती हैं। कानूनी कुमार ऐसी ही एक व्यंग्यात्मक कहानी है, जिसमें प्रेमचंद ने कानून के सदुपयोग के नाम पर उसके दुरुपयोग को उजागर किया है। ट्रस्ट के निदेशक राजीव गोंड, ट्रस्टी प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव ने अतिथियों का सम्मान किया। मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार बुद्धदेव तिवारी, डॉ. वाचस्पति, व्यंग्यकार सूर्यदीप कुशवाहा, संजय पांडेय रहे। 

प्राध्यापक के निधन पर प्रशिक्षण सत्र स्थगित
चिंतामणि क्रिकेट स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से संचालित आनंद क्रिकेट अकादमी में शनिवार को शोकसभा हुई। इसमें प्राध्यापक शिवकुमार को श्रद्धांजलि दी गई। नागरिक शास्त्र के प्राध्यापक शिवकुमार के निधन की सूचना मिलते ही अकादमी के प्रशिक्षकों और छात्रों ने तत्काल अभ्यास सत्र रोक दिया। शोकसभा में आनंद क्रिकेट अकादमी के संस्थापक पीपी आनंद मिश्रा एडवोकेट, प्रयागराज उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र नाथ उपाध्याय, रणजी खिलाड़ी संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्याचल चौबे शामिल रहे। 

अत्याधुनिक मशीनों से  हुई आंखों की जांच
वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से रविवार को गोलघर स्थित पराड़कर भवन में नेत्र चिकित्सा शिविर लगा। इसमें बीएचयू के नेत्र विभाग के अध्यक्ष डाॅ. आरपी मौर्या और उनकी टीम ने अत्याधुनिक मशीनों से पत्रकारों व उनके परिजनों की जांच की। डॉ. मौर्य ने कहा कि समय से आंखों की जांच न होने से कई बार बीमारियां जटिल हो जाती हैं। इस दौरान 36 लोगों ने नेत्रदान संकल्प पत्र भी भरा। शिविर में बीएचयू के डॉ. संजय बसाक, डॉ. आशा, डॉ. शिवांगी सिंह, डॉ. शुभांगी गुप्ता, डॉ. प्रेरणा चौधरी, डॉ. शालिनी रंजन मौजूद रहे। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र, जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी माैजूद रहे। 

8वें वेतन आयोग की संस्तुतियों को लागू करने की मांग
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान की वाराणसी शाखा की मासिक बैठक रविवार को वरुणा पुल स्थित लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में हुई। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर एक से 29 नवंबर तक चले आंदोलन की समीक्षा हुई। इस दौरान पेंशनरों की सामयिक समस्याओं पर मंथन हुआ। 

वक्ताओं ने कैशलेश चिकित्सा सुविधा, मेडिकल क्लेम पर आयकर की कटौती न करने, सभी पेंशनरों पर आठवें वेतन आयोग की संस्तुतियों को लागू करने, उम्र के अनुसार पेंशन में वृद्धि करने समेत डिजिटल परिचय पत्र जारी करने जैसे मांगें उठाईं। संचालन जिला मंत्री जयराज बहादुर सिंह ने किया। बैठक में इंजीनियर आनंद लाल, उमेश बहादुर सिंह, केआर शास्त्री, बंशीलाल जायसवाल रहे। 

नाले के पास अतिक्रमण मिला, कई जगहों पर सीवरलाइन भी थी जाम
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने रविवार को मंडुवाडीह, चांदपुर चौराहा चांदपुर बाटा मोड़ के पूर्व एवं मंडुवाडीह सरकारीपुरा कच्चा तालाब की सफाई, सीवर समस्या और मार्ग प्रकाश की व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान मंडुवाडीह तिराहे से आगे बाएं नाले के पास अतिक्रमण मिला। उन्होंने पैमाइश कर जमीनें मुक्त कराने के निर्देश दिए। 

सरकारीपुरा कच्चा तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान घरों के सीवर का पानी भी उसमे गिरता मिला। यहां स्ट्रीट लाइटें भी बंद मिलीं। चांदपुर बाटा मोड़ के पहले जो मार्ग पंचवटी होते हुए मंडुवाडीह मार्ग में जाकर मिलता है, इस पर भी कई जगह सीवर जाम मिला। नगर आयुक्त ने एक नई सीवर लाइन डालने के निर्देश दिए। चांदपुर चौराहे के पास सीवर लाइन से मिलाए जाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। स्ट्रीट लाइटों को सही कराने के निर्देश दिए।

सियासत चमकाने वाले मुसलमानों के जज्बात से न खेलें : यासीन
अंजुमन इन्तेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एस एम यासीन ने कहा कि कुछ लोग आज भी मुसलमानों के जज्बात से खेलकर अपनी सियासत चमकाने में लगे हैं। बंगाल के मुर्शिदाबाद  में सियासत के एक पिटे मोहरे ने बाबरी नाम से मस्जिद की नींव बड़े फिल्मी अंदाज में रखी है। न जाने वह किसके इशारे पर ऐसा कर रहे हैं। 

विज्ञप्ति जारी करके संयुक्त सचिव ने कहा कि मस्जिद बनाने का विरोध नहीं है लेकिन हमें यह जरूर जानने का हक है कि लगभग 33 वर्षों तक नींव रखने का ध्यान क्यों नहीं आया। मुसलमानों से अपील है कि ऐसे तमाम कुचक्र से सावधान रहें जो हमारे जज्बात से खेल रहे हैंद्ध चाहे वह कितना ही बड़ा बैरिस्टर या राजनीतिज्ञ क्यों न हो। इनके जरिये हमें 90 के दशक में ले जाने न दें वरना सिवाय पछतावे के कुछ भी हाथ नहीं आएगा। 

मैं अपनी कौम से अपील करना चाहूंगा कि वे आगे आकर इस खतरनाक मनसूबे से मुसलमानों को आगाह करें। बाबरी मस्जिद सिर्फ एक थी और अयोध्या में थी और वह 6 दिसंबर 1992 को शहीद कर दी गई। बदकिस्मती से आज भी संविधान की मर्यादा को तार-तार करने वाले विजय दिवस के रूप में मना रहे हैं। श्रेय लेने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है। 

विशिष्ट योगदान के लिए पांच लोगों का सम्मान
भारत सुरक्षा परिषद के 42वें वार्षिकोत्सव पर रविवार को पराड़कर भवन में सम्मान समारोह हुआ। विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए पांच लोगों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व महानिदेशक प्रदेश के परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. ओपी सिंह ने अतींद्र चतुर्वेदी, नीता सिंह, डॉ. विजय प्रताप सिंह, डॉ. सुजीत कुमार द्विवेदी, विजय शर्मा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संस्था की स्मारिका का विमोचन हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद गांधी ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जेपी सिंह ने की। स्वागत डॉ. जमीरुल इस्लाम और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सविता पूनम ने किया। इस मौके पर युगल किशोर विश्वकर्मा, राजकुमार सिंह, कैलाश विकास, डॉ. सुल्तान खान, देवेंद्र शर्मा आदि रहे। 

सात शिवालयों में अभिषेक कर किया पूजन
काशी में सप्तऋषियों द्वारा स्थापित शिवलिंगों का भक्तों ने पौष कृष्ण पक्ष की तृतीया यानी रविवार को जलाभिषेक कर दर्शन-पूजन किया। 40 भक्तों के दल ने साढ़े तीन घंटे तक पदयात्रा निकालकर पूजन किया। काशी प्रदक्षिणा दर्शन यात्रा समिति के बैनर तले यात्रा सुबह जंगमबाड़ी स्थित कश्यपेश्वर महादेव और आड़िग्गेश्वर महादेव में दर्शन-पूजन के साथ निकाली गई। इसके बाद गौतमेश्वर महादेव, लोमसेश्वर महादेव, मध्यमेश्वर महादेव मंदिर, जगदग्नेश्वर महादेव, वशिष्टेश्वर महादेव व पुलस्तेश्वर महादेव में जलाभिषेक कर दर्शन-पूजन किया। संचालक उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि 14 दिसंबर को नवग्रह यात्रा और 21 को चारधाम की यात्रा निकाली जाएगी। 

स्तोत्र वाचन, गायन से पवित्र होता है मन
बीएचयू के मालवीय भवन में रविवासरीय गीता प्रवचन में विज्ञान संस्थान के रसायन विभाग के आचार्य प्रो. सुब्रतो भट्टाचार्य ने कहा कि बार-बार स्तोत्र के वाचन और गायन से हमारा मन पवित्र होता है। ऐसे में सभी को स्तोत्र वाचन और उसकी महत्ता के बारे में जानकारी होनी चाहिए। संसार के समस्त प्राणियों की अलग-अलग सुनने समझने और देखने की क्षमता होती है।

सबकी एक सीमा होती है, पर सीमा के पार देखने के लिए अतिरिक्त शक्ति और ऊर्जा की आवश्यकता होती है। छात्रों ने भजनों की प्रस्तुति दी। स्वागत प्रो. उपेंद्र त्रिपाठी, संचालन प्रो. शरदिन्दु त्रिपाठी ने किया। इस दौरान प्रो. यूपी शाही, प्रो. आरपी मलिक, प्रो. राजकुमार, प्रो. मृत्युंजय, प्रो. लता मौजूद रहीं। 

बृहन्महाराष्ट्र मंडल ने किया वेदमूर्ति का अभिनंदन
नारायण शिक्षण संस्थान के सभागार में रविवार को वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे का अभिनंदन हुआ। बृहन्महाराष्ट्र मंडल के प्रदेश प्रभारी कार्यवाह षडानन पाठक कारखेड़कर ने वेद मूर्ति पं. देवव्रत महेश रेखे, पं. महेश रेखे, पं निलेश केदार, पं. देवेंद्र गढ़ीकर का अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु और सारस्वत अतिथि सुब्रत भट्टाचार्य रहे। देवव्रत को प्रदीप पाठक कारखेडकर ने रजत पात्र, अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस दाैरान पं. कन्हैया त्रिपाठी, विजय द्विवेदी, पं. पांडुरंग, सौरभ जायसवाल, दिवाकर वेदांती, उदय कंठाले, आश्रय मिटकर, पवन शुक्ला माैजूद रहे। 

शिव सूत्र की संस्कृति ही प्रकृति की आधारशिला
कृति, विकृति और आकृति में है, इस संसार का स्वरूप क्योंकि त्रिगुणात्मक सृष्टि के क्रमिक विकास में जो सहायक है किसी भी रूप में वह शिव का ही अंग है। इसलिए पंचभूतों का आधार लिया जाता है जो जगत के पंच तत्व के लिए एक कार्ययोजना बनाने में मदद करता है। जहां तक सवाल है संसाधनों के निर्माण का तो उस में निहित साधन ही स्वतः स्फूर्त होकर जागृत हो जाते हैं। शिव सूत्र में समाहित संस्कृति ही प्रकृति की आधारशिला है। ये बातें भगवान वेदांताचार्य रसिक ने कहीं। वह रविवार को शिवपुर के रामलीला मैदान में चल रहे महायज्ञ पर आयोजित शिवमहापुराण की कथा के तीसरे दिन प्रवचन दे रहे थे। इस दौरान राम करण दास त्यागी, राम दास त्यागी, विनोद कुमार दुबे, कमलेश केशरी, डाॅ. अजय मिश्रा, पुरुषोत्तम जालान मौजूद रहे। 

डॉ. संगीता के वायलिन पर सजा राग बैरागी
कला प्रकाश की ओर से सांगीतिक कार्यक्रम प्रभाती का आयोजन हुआ। भेलूपुर स्थित होटल में आयोजित प्रभाती में डॉ. संगीता शंकर ने वायलिन वादन किया। पद्मभूषण विदुषी डॉ. एन राजम की सुपुत्री व शिष्या डॉ. संगीता शंकर ने राग बैरागी से अपनी प्रस्तुति का प्रारंभ किया। विलंबित एकताल एवं तीनताल में रचनाएं प्रस्तुत कर विभोर किया। राग मियां की तोड़ी में मध्यलय तीन ताल में बंदिश प्रस्तुत कर मुग्ध कर दिया। तबले पर पं. अभिषेक मिश्र ने संगत की। स्वागत प्रो. स्वरवंदना व नवनीत ने किया। अध्यक्ष अशोक कपूर ने धन्यवाद दिया। इस दौरान पद्मभूषण पं. साजन मिश्र, पं. संजू सहाय, पं. रबिंद्र गोस्वामी, पं. कन्हैयालाल मौजूद रहे। 

दिनिदु के सुरों से सजा सुबह-ए-बनारस
सुबह ए बनारस में श्रीलंका के कलाकार दिनिदु मुथूनायका का गायन हुआ। गायन का आरंभ राग अहीर भैरव में विलंबित एकताल में निबद्ध बंदिश अलसाने लाल रतिया...से हुआ। इसके उपरांत द्रुत तीन ताल में निबद्ध बंदिश मान ले मोरा...सुनाकर आनंदित किया। समापन दादरा चला रे परदेसिया...से हुआ। कलाकार को प्रमाण पत्र दिल्ली की कवायित्री कीर्ति काले एवं श्रीकांत काले ने किया। 

राम नाम लेने से ही मिल जाती है मुक्ति
राम चरित जे सुनत अघाहीं, रस बिसेष जाना तिन्ह नाहीं। यद्यपि राम नाम लेने मात्र से ही मुक्ति हो जाती है, लेकिन जहां रस या भक्ति की बात है, वहां गोस्वामी तुलसीदास की राय कुछ भिन्न है। जिस व्यक्ति को राम कथा सुनने से संतुष्टि मिल जाए-जो तृप्त हो जाए समझो उसने रस और भक्ति को नहीं समझा।

ये बातें मैहर के स्वामी रामललाचार्य ने कहीं। वह रविवार को मारवाड़ी सेवा संघ में श्री मानसपीठ मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री मानसपीठ तीर्थ उत्सव सेवा समिति की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीरामकथा महोत्सव में प्रवचन सुना रहे थे। 

रामललाचार्य ने कहा कि जीवन मुक्त महात्मा भी, जिन्हें कोई बंधन नहीं बांधता, माया नहीं घेरती, वो भी राम कथा सुनकर प्रमुदित होते हैं। जहां भक्ति की बात है वहां तृप्त होने का भाव तो अमंगलकारी ही समझना चाहिए। इस अवसर पर रामस्वरूप पाठक, पुरुषोत्तम शर्मा, नंदकिशोर बाबू, रामयश मिश्र, राजकुमारी शुक्ला, पुष्पा शुक्ल उपस्थित थे। 

कैंडल की लौ के साथ प्रभु यीशु की चमकी रोशनी, गूंजे कैरोल
प्रभु यीशु के आगमन के दूसरे रविवार चर्चों में प्रार्थना सभाएं हुईं। कैरोल गीत गूंजे और प्रभु की महिमागान हुई। कैंडल मार्च निकालकर प्रभु यीशु के आगमन की खुशी का इजहार किया। छावनी स्थित महागिरजा में प्रार्थना हुई। 

क्रिसमस के आगमन के उपलक्ष्य में महागिरजा में सुबह पूजा और प्रार्थना हुई। भजन टोलियों ने यीशु के आगमन में कैरोल पेश किए। इस दाैरान फादर जॉन इब्राहम, जोसफ, विमलन आदि रहे। सेंट पॉल चर्च सिगरा में कैंडल लाइट सर्विस में सभी ने प्रभु यीशु की विशेष उपासना की। सेंट मैरीज स्मिथ स्कूल की क्वायर ने कैरोल गीतों प्रभु यीशु की महिमा बताई। 

पादरी संजय दान और इकबाल मसीह ने प्रार्थना कराई। लाल चर्च, तेलियाबाग, गोदौलिया, रामकटोरा सहित अन्य चर्चों के मसीही प्रार्थना सभा में शामिल हुए। पूजा व कैंडल मार्च में नितिन विल्फ्रेड, विनय दयाल, विजय दयाल, इमैनुएल, खुशाल, प्रकाश, डॉ. अनीता आदि रहीं। 

मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर में 181 को दी गई दवा
अघोरपीठ श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम पड़ाव की ओर से अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के प्रांगण में निशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर लगाया गया। रविवार को शिविर में आश्रम के वैद्य रंजीत कुमार ने 15 बच्चों सहित 181 मिर्गी रोग से पीड़ित मरीजों को आयुर्वेदिक व फकीरी दवा दी। श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम के दिशा-निर्देशन में रविवार को निशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर लगाया गया। 

वैद्य ने मरीजों को नशे से दूर रहने, परहेज करने और उचित खान-पान रखने संबंधी निर्देश भी दिए। अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के वैद्य बैकुंठनाथ पांडेय ने भी मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सुझाव दिए। अभिभावकों के साथ एक दिन पूर्व ही आश्रम आए मरीजों और उनके सहयोगियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था संस्था की तरफ से निशुल्क की गई। शिविर में आश्रम के पारस यादव, राजीव सिंह, रोहित सिंह, आशुतोष मेहता, सिद्धार्थ सिंह उपस्थित थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed