Varanasi News: काशी में दर्शन के सात दलाल अरेस्ट...एक मुस्लिम भी, भक्तों से ऐंठते रुपये; धमकाते भी थे
Varanasi Crime: वाराणसी कमिश्नरेट की दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सात लोगों को अरेस्ट किया है। ये लोग भक्तों से पैसे लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करवाते थे। दलालों में एक मुस्लिम शख्स भी शामिल है।
विस्तार
वाराणसी में दर्शन के दलालों के खिलाफ पुलिस ने दूसरे दिन भी कार्रवाई की। दशाश्वमेध पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कराने के नाम पर धनउगाही करते थे। मनमाना दाम न देने पर भक्तों से दुर्व्यवहार भी किया जाता था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह एक्शन लिया है। इसमें नाै लोगों की टीम लगी थी।
एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि इससे पूर्व 33 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, गणेश जायसवाल, पुत्र कन्हैया (22 वर्ष, निवासी टेढ़ीनीम), अमन कुमार, पुत्र अशोक (22 वर्ष, हीरावनपुर सिंधाैरा) कैलाशनाथ पांडेय, पुत्र स्व. पन्नालाल (40 वर्ष, नई बस्ती, मंडुवाडीह) रितेश पांडेय, पुत्र विनोद (20 वर्ष, बड़ी पियरी) वहीद अहमद, पुत्र वकील (42 वर्ष, बड़ादेव, गोदाैलिया) रामबली बिंद, पुत्र बोदेलाल (25 वर्ष, संकुलधारा पोखरा) रवि पांडेय, पुत्र केचुलाल (21 वर्ष, ढेलवरिया पानी टंकी के पास) को गिरफ्तार किया गया है।
काल भैरव मंदिर में भी दर्शन कराने वाले हुए थे गिरफ्तार
काल भैरव मंदिर में रुपये लेकर दर्शन कराने के मामले में कोतवाली पुलिस ने रविवार को पहली बार 10 आरोपियों को मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया। इससे पहले ऐसी कार्रवाई नहीं हुई थी। आरोपियों के खिलाफ शांति भंग सहित अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने दूसरे दलालों को भी चिह्नित किया है। कुछ सेवादारों की भूमिका की भी जांच कराई जा रही है। मंदिर के महंत परिवार और कुछ सेवादारों को कोतवाली में बुलाकर पूछताछ की गई है। इस मुद्दे को रविवार के अंक में प्रमुखता से उठाया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों में राजमंदिर निवासी सोनू कन्नौजिया, सिगरा निवासी रुद्र उर्फ विवेक, बिहार के समस्तीपुर बिरहा निवासी संतोष कुमार, रामघाट निवासी साहिल मिश्रा, दशाश्वमेध निवासी रंजीत, बुलानाला निवासी अभिषेक यादव, तेलियाना फाटक निवासी विपिन शर्मा, त्रिपुरा भैरवी घाट निवासी रोशन ठाकुर, लोहता के भड़वरा पाल बस्ती निवासी हर्ष सिंह और चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी निवासी चंद्रलोकीनाथ का नाम शामिल है। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे लोग मंदिर के आसपास पूजा की सामग्री बेचते हैं। यदि कोई मिलता है तो उसे दर्शन कराने में मदद करते हैं।