सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Women in Uttar Pradesh investing heavily in mutual fund their share reaching 33% including Varanasi

Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में खूब पैसा लगा रहीं यूपी की महिलाएं, 33% पहुंचा हिस्सा

बीरेंद्र कुमार शुक्ल, अमर उजाला ब्यूरो, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 28 Nov 2025 12:43 PM IST
सार

म्यूचुअल फंड में महिलाएं जमकर निवेश कर रही हैं। ऐसे में 33% इनकी हिस्सेदारी पहुंच गई है। महिलाओं द्वारा निवेश करने में लखनऊ पहले, कानपुर दूसरे और तीसरे स्थान पर वाराणसी है।

विज्ञापन
Women in Uttar Pradesh investing heavily in mutual fund their share reaching 33% including Varanasi
Mutual Fund - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

म्यूचुअल फंड में उत्तर प्रदेश की महिलाएं जमकर पैसा लगा रही हैं। एम्फी की क्रिसिल फैक्ट बुक के अनुसार, म्यूचुअल फंड में उत्तर प्रदेश का कुल निवेश 3.73 लाख करोड़ रुपये है। इसमें से 33 फीसदी हिस्सा महिलाओं का है। लखनऊ पहले स्थान, कानपुर दूसरे और वाराणसी की महिलाएं तीसरे स्थान पर हैं। वाराणसी की महिलाओं ने करीब 5,852 करोड़ रुपये लगाया है।

Trending Videos


शेयर बाजार में उथल-पुथल के बावजूद निवेशकों का भरोसा कुछ साल में म्यूचुअल फंड में बढ़ा है। खासकर, महिलाएं ज्यादा जोखिम भी उठाने को तैयार हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के अक्तूबर के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं का 63.7 फीसदी निवेश इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में है। यह उनकी जोखिम सहने की क्षमता को भी दर्शाता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


हाइब्रिड फंड्स में इनका 20 फीसदी निवेश है। इससे पता चलता है कि वह अच्छी रणनीतिकार भी हैं। जानकारों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के छोटे शहरों की महिलाओं का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 2019 में 20.1 फीसदी से बढ़कर 2024 में 25.2 फीसदी हो गया है।

इसे भी पढ़ें; Ballia Accident: स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल; हादसे ने छीन लिया परिवार का इकलौता सहारा

इसलिए महिलाएं कर रहीं निवेश

  • यूपी में महिला श्रम शक्ति की दर बढ़ी है। इससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं
  • सरकार की तरफ से चलाए जाने वाले कार्यक्रम से महिलाओं में बढ़ी जागरूकता
  • ऑनलाइन निवेश प्लेटफार्म की बढ़ती उपलब्धता से निवेश की ओर बढ़ा आकर्षण
  • सोच में बदलाव। पहले महिलाओं का एफडी पसंदीदा साधन था। अब वह लंबे समय के निवेश से मोटा मुनाफा कमाना चाहती हैं।

 

उत्तर प्रदेश में महिलाओं की म्यूचुअल फंड में बढ़ती भागीदारी सकारात्मक संकेत है। इससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। आने वाले वर्षों में यह उम्मीद है कि महिलाओं का निवेश अनुपात और बढ़ेगा, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। -राजीव सिंह को -फाउंडर केश्री ब्रोकिंग 


पूर्वांचल में लगातार बढ़ रहा निवेश
पूर्वांचल में म्यूचुअल फंड में निवेश लगातार बढ़ रहा है। 0.22 % हिस्से के साथ वाराणसी तीसरे स्थान पर है। 0.11% के साथ गोरखपुर छठे स्थान पर है। देवरिया, जौनपुर, बस्ती, बलिया, गोंडा, मिर्जापुर, गाजीपुर एम्फी के जोन-6 में शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed