सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Action intensified against Neha Singh Rathore BJP worker beaten up policeman line duty

Varanasi News Today: नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कार्रवाई तेज, भाजपा कार्यकर्ता को पीटा, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 28 Nov 2025 06:17 AM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया गया है। उनके फ्लैट पर नोटिस चिपकाई गई है। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार और पीटने के मामले में चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

विज्ञापन
Varanasi News Today Action intensified against Neha Singh Rathore BJP worker beaten up policeman line duty
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपमान जनक बात कहने की आरोपी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। लंका थाने में दर्ज प्राथमिकी मामले में पुलिस की एक टीम ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेलिब्रिटी ग्रीन्स अपार्टमेंट के फ्लैट पर मंगलवार को नोटिस चस्पा की कार्रवाई की है। 

Trending Videos


एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि आरोपी नेहा सिंह के फ्लैट पर लंका पुलिस गई थी, नेहा के नहीं मिलने पर नोटिस चस्पा की कार्रवाई फ्लैट के समक्ष की गई। लंका के साकेतनगर निवासी सुधीर सिंह ने नेहा के खिलाफ प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक वीडियो वायरल करने समेत अन्य मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार की टक्कर से घायल युवक की मौत
लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को मौत हो गई। जयमेजर पटेल की तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। छोटा लालपुर निवासी जयमेजर पटेल ने बताया कि 23 नवंबर को उनके बहनोई प्रमोद राजभर पैदल जा रहे थे। आज़मगढ़ की ओर जा रही स्विफ्ट कार के टक्कर मार दी। इलाज के दौरान बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे प्रमोद की मौत हो गई। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

भाजपा कार्यकर्ता को पीटने के आरोप में चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
राजातालाब के बिरसिंहपुर निवासी करण कुमार पटेल से दुर्व्यवहार और पीटने के मामले में चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इससे पहले बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजातालाब थाने पर धरना प्रदर्शन किया। एमएलसी धर्मेंद्र सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या भी मौके पर पहुंचीं। डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने चौकी प्रभारी पर कार्रवाई करने और जांच करने की बात कही।

इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। करण कुमार पटेल ने आरोप लगाया था कि गांव में चहारदीवारी निर्माण को लेकर विवाद की सूचना डायल 112 को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस पक्षपात कर रही थी, जिसका उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया। इसी बात नाराज चौकी इंचार्ज ने पीटा था। धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रवीण सिंह गौतम, अरविंद प्रधान, प्रेम शंकर पाठक, रमेश सिंह पटेल, अभिषेक दुबे रहे।

महानगरी एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से आई, काशी विश्वनाथ भी तीन घंटे लेट
कोहरे में ट्रेनों का संचालन सही तरीके से हो सके, इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से ट्रेनों में फॉग डिवाइस सहित अन्य उपकरण लगाए गए हैं। इसके बाद भी ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। स्थिति यह है कि दिल्ली, मुंबई से कई ट्रेनें देर से वाराणसी, बनारस स्टेशन पहुंच रही हैं। बृहस्पतिवार को नई दिल्ली से आने वाली 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सुबह 4.40 बजे की जगह 7.40 बजे यानी तीन घंटे की देरी से आई।

04090 आनंद विहार से पटना जाने वाली स्पेशल ट्रेन वाराणसी स्टेशन पर 3.10 बजे की जगह 1.40 मिनट की देरी से बृहस्पतिवार को भोर में 4.50 बजे पहुंची। उधर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से आने वाली महानगरी एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन पर सुबह 3.35 बजे की जगह 4.20 मिनट की देरी से 7.55 बजे आई। 11061 एलटीटी जयनगर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक से चलकर वाराणसी स्टेशन पर 12.25 की जगह 1.50 बजे आई। 01051 एलटीटी बनारस स्पेशल रात 1.10 बजे की जगह तीन घंटे की देरी से बनारस स्टेशन पहुंची।

राम जानकी संस्कृत विद्यालय की जमीन से हटा कब्जा
जैतपुरा स्थित राम जानकी संस्कृत विद्यालय की भूमि पर हुए अवैध कब्ज़े को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद सुलझ गया। संत समाज की बैठक के बाद संतों ने स्थल पर पहुंचकर विवादित स्थान का निरीक्षण किया और अवैध कब्ज़ा हटवा दिया। बीते दिनों विद्यालय परिसर की जमीन पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण के विरोध में संत समाज ने धरना भी दिया था। राम जानकी संस्कृत विद्यालय प्रबंधन ने संत समाज का आभार व्यक्त किया। 

कार का शीशा तोड़ कर सामान किया चोरी
जैतपुरा थाना क्षेत्र के गोलगड्डा रोड पर बुधवार की देर रात व्यापारी के कार का शीशा तोड़कर दस्तावेज समेत अन्य सामान चोरी कर लिया गया। कानपुर निवासी पीड़ित कार्तिक अग्रवाल ने जैतपुरा थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। कार्तिक ने बताया कि वह 23 नवंबर को वाराणसी आए थे। 25 नवंबर की शाम गोलगड्डा अपने परिचित के यहां गए। कार को सड़क किनारे लगा दिया। लौट के रात 12 आया तो देखा कि कार का शीशा टूटा है दस्तावेज और कुछ सामान गायब है। थाना प्रभारी जैतपुरा बृजेश मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

मारपीट में चार पर प्राथमिकी दर्ज
चोलापुर थाना क्षेत्र के भटपुरवा कला नवापुरा में मामूली विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट के मामले में पीड़ित शेरु प्रजापति की तहरीर पर विकास पटेल, आकाश, सुभाष और विशाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

व्हॉट्सएप पर महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, दो युवकों पर प्राथमिकी दर्ज
चोलापुर क्षेत्र निवासी महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें व्हॉट्सएप पर वायरल करने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ एसीपी के निर्देश पर चोलापुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। पीड़िता का आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से उसकी निजी तस्वीरें वायरल की गई। पीड़िता ने गोपीगंज भदोही निवासी शिवम कुमार गुप्ता और उसका सहयोगियों के अलावा चौबेपुर निवासी किसी नीरज पांडेय को आरोपी बनाया। प्रभारी निरीक्षक चोलापुर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

पुलिस के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज
पूर्व सारनाथ थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों पर अगवा कर पिटाई करने के मामले में दाखिल अर्जी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की अदालत ने सुनवाई कर खारिज कर दी। अर्दली बाजार निवासी शहबाज खान ने ये अर्जी दाखिल की थी। आरोप था कि उनके यहां कार्यरत युवक शाहिल को पुलिसकर्मियों ने दस मई को अपने लेकर गए और किसी अज्ञात स्थान पर मारापीटा था।

सड़क हादसे में घायल बच्चों के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी
पिछले दिनों कार और टैंपो में हुई टक्कर में घायल बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू कर दी है। लोक बिहार काॅलोनी सुसुवाही निवासी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि 24 नवंबर को उनके दोनों बच्चे ऑटो से स्कूल जा रहे थे। मंडुवाडीह चौराहे कार ने टक्कर मार दी। दोनों बच्चों के साथ कुछ अन्य बच्चे भी घायल हो गए। थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि कार की तलाश की जा रही है। संवाद

दहेज प्रताड़ना में पति समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सिंधौरा थाना क्षेत्र के ओदरा गांव निवासी विवाहिता के साथ मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ता के मामले में सिंधोरा थाने पीड़िता के पिता अमरनाथ यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि उनकी बेटी की शादी साल 2019 में कुडी बड़ागांव निवासी वशराज यादव के साथ के साथ हुई। शादी के बाद से ही बेटी को पति समेत ससुराल के सभी लोग प्रताड़ित करने लगे। एक माह पहले भी बेटी की हत्या का प्रयास किया गया था। 26 नवंबर 2025 की सुबह बेटी का हाथ पैर बांधकर ससुराल वालों ने पीटा। थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी को भेजा जेल
मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित ड्रीम लाइट होटल में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी करन भारती को पुलिस ने हरपुर अंडरपास से गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोप है कि बीते 11 नवंबर को वह किशोरी को बहलाकर अपने साथ ड्रीम लाइट होटल लेकर गया और यहां नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। इस मामले में किशोरी की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

शराबियों ने की मारपीट, चार घायल
फूलपुर थाना क्षेत्र के परसहनी जगदीशपुर चौराहे पर बुधवार रात शराब के नशे में धुत एक दर्जन लोगों ने दुकानदार ओमप्रकाश पटेल समेत चार को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।बुधवार की रात जगदीशपुर परसहनी चौराहा स्थित शराब की दुकान के पास दो पक्षों में विवाद हो रहा था। दुकानदार ओमप्रकाश समेत अन्य ने बीच बचाव किया। आधे घंटे बाद एक दर्जन की संख्या में सभी लाठी डंडा के साथ आए और मारना पीटना शुरू कर दिया। हमले में ओमप्रकाश, जयप्रकाश, शनि प्रजापति समेत चार लोग घायल हुए। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी
रामनगर थाना क्षेत्र के मलियाखाले मच्छरहट्टा वार्ड निवासी सूर्यभान यादव के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। 25 हजार नकदी, कुछ आभूषण और अन्य सामान चोर उठा ले गये। भुक्तभोगी सूर्यभान ने बताया कि वह दस दिनों से पैतृक गांव पुरैनी मिर्जापुर गए थे। बृहस्पतिवार को लौटे तो देखा कि चोरी हो गई है। चोरी की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आसपास लगे सीसी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

ज्ञानवापी : पुनर्विचार याचिका पर हुई सुनवाई
जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत में अंजुमन इंतजामिया कमेटी की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान कमेटी की ओर से दाखिल आपत्ति पर आवेदिका अनुष्का तिवारी ने अपनी प्रति आपत्ति प्रस्तुत की। इसी क्रम में वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने भी संबंधित वादपत्रों की कॉपी प्राप्त कर ली। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के लिए अगली तारीख 6 दिसंबर निर्धारित कर दी है। 

प्रशांत बने सुप्रीम कोर्ट में शासकीय अधिवक्ता
सुसुवाही निवासी प्रशांत कुमार त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार का शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। उनकी नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गई है और उन्हें पैनल-ए में शामिल किया गया है। प्रशांत कुमार त्रिपाठी लंबे समय से न्यायिक कार्यों के साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहे हैं।

कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल
रोहनिया मोहनसराय रोड पर गंगापुर मोड़ के पास बृहस्पतिवार की रात राजातालाब से घर जाते समय कार की टक्कर से मिल्कीचक निवासी बाइक सवार विकास उर्फ दुल्लू यादव (23) शुभम यादव (28) घायल हो गये। कार चालक भाग निकला। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा।

एप से जुआ खेलते छह आरोपी गिरफ्तार
सिगरा पुलिस और एसओजी-2 की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम जुआ संचालित करने वाले छह आरोपियों को लल्लापुरा से गिरफ्तार किया। आरोपियों में अनुज यादव निवासी नक्खी घाट, राम आसरे व बचाऊ पाल निवासी चन्दुआ छित्तुपुर, महेश निवासी गांधी चबूतरा सिगरा, मोहम्मद परवेज उर्फ सुग्गी और मोहम्मद नदीम निवासी लल्लापुरा है। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी अनुज यादव ही ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी लाटरी का जुआ संचालित करा रहा था। सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

युवक पर किशोरी को बहलाकर साथ ले जाने का आरोप
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव से सात दिन पहले गायब 14 वर्षीय किशोरी के मामले में परिजनों ने मिर्जामुराद थाने में एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। किशोरी 20 नवंबर की रात घर से गायब है। खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। किशोरी के पिता का आरोप है कि कल्लीपुर गांव निवासी विशाल नाम का लड़का बहलाकर साथ ले गया है। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। खोजबीन की जा रही है।

पुरानी रंजिश में युवक को पीटकर किया घायल
जैतपुरा थाना क्षेत्र के सुरैया निबौरिया में पुरानी रंजिश को लेकर कोनिया निवासी शमीम अहमद को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल शमीम ने आरोपी परवेज, फैजान समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी जैतपुरा बृजेश मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

जमीन से जुड़े मामले मौके पर जाकर करें निस्तारित: मंडलायुक्त
मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने बृहस्पतिवार को कमिश्नरी कार्यालय में मंडल के विभिन्न जनपदों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम की ओर से तत्काल मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित आए। जिनका मंडलायुक्त ने मौके पर संबंधित पक्षों को तलब कर समस्याओं का निस्तारण करने को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान मंडलायुक्त ने उपस्थित लोगों की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की।

बकाया मांगने पर व्यापारी को दी धमकी
फूलपुर कस्बा निवासी व व्यापार मंडल उपाध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा उर्फ मल्लू ने कुछ लोगों पर बकाया पैसा मांगने पर धमकी देने का मामला सामने आया। रमेश विश्वकर्मा उर्फ मल्लू ने आरोप लगाया कि फूलपुर हार्डवेयर व ग्लास प्लाईवुड की दुकान है। फूलपुर निवासी विजय यादव ने जिम निर्माण के लिए 92 हजार रुपये से अधिक का सामान लिया। तीन से चार बार में उसने 50 हजार तो लौटा दिया लेकिन बचे रुपयों को अबतक नहीं दिया। बृहस्पतिवार को जब उसके यहां बकाया मांगने पहुंचे तो बोला कि पैसे नहीं देगा साथ ही जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रोजगार मेले में 125 युवाओं को मिली नौकरी
राजकीय आईटीआई करौंदी में टाटा मोटर्स लिमिटेड लखनऊ की ओर से बृहस्पतिवार को रोजगार मेले का आयोजन हुुुुआ। इसमें कुल 125 युवाओं को नौकरी मिली। प्लेसमेंट इंचार्ज सुनील कुशवाहा ने बताया कि युवाओं का चयन 14850 रुपये प्रतिमाह वेतन पर हुआ है। इसमें 18 से 32 आयु वर्ष के लगभग 195 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। कंपनी के एचआर प्रदीप कुमार ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया। इसमें 125 अभ्यर्थी चयनित हुए। चयनित अभ्यर्थियों को 29 नवंबर 2025 और 2 दिसंबर 2025 को मेडिकल के लिए लखनऊ प्लांट में बुलाया गया है। राजकीय आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य एमके सिंह ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। प्लेसमेंट इंचार्ज सुनील कुशवाहा रहे। 

संत साईं चांडूराम की अस्थि कलश दर्शन यात्रा कल आएगी काशी
संत बाबा आसुदाराम सेवा समिति की ओर से लखनऊ स्थित शिव शांति संत बाबा आसुदाराम साहिब आश्रम के पीठाधीश्वर, सिंधी समाज के गुरु संत साईं चांडूराम की अस्थि कलश दर्शन यात्रा 29 नवंबर को आएगी। समिति के जोनल अध्यक्ष सुरेश लालवानी ने बताया कि संत साईं चांडूराम की अस्थि कलश दर्शन यात्रा 29 को काशी पहुंचेगी। अमर नगर स्थित संत बाबा आसुदाराम सत्संग स्थल से विधिवत पूजन अर्चन के बाद अस्थि कलश यात्रा निकलकर सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएगी। उनकी अस्थि कलश यात्रा में लखनऊ, बरेली, दिल्ली, हरिद्वार, रायपुर, बिलासपुर आदि शहरों के अनुयायी शामिल होंगे। 30 नवंबर को यात्रा यहां से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी। जहां पर संगम में अस्थि कलश प्रवाहित किया जाएगा। 

संस्कृत विश्वविद्यालय में दो प्रोफेसरों के विवाद की कमेटी करेगी जांच
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में दो प्रोफेसरों के बीच विवाद के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए अवकाश प्राप्त जिलाजज की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी अपनी रिपोर्ट कुलपति को देगी।

संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रकाशन विभाग में निदेशक प्रो. पद्माकर मिश्र और प्राचीन राजशास्त्र एवं अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. दिनेश कुमार गर्ग के बीच पिछले दिनों गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू विवाद थाने तक भी पहुंच गया। कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव राकेश कुमार ने मामले में चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। इसमें सेवानिवृत्त जिलाजज धर्मराज मिश्र, विश्वविद्यालय में लोकपाल प्रो. शशि रानी मिश्रा, सेवानिवृत्त जिला जज नरेंद्र बहादुर प्रसाद और विश्वविद्यालय के अधीक्षक प्रशासन को शामिल किया गया है।

रोडवेज में महिला परिचालकों की भर्ती
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में महिला परिचालकों की भी भर्ती होगी। इसके लिए 1 दिसंबर को रोडवेज बस स्टेशन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को सीधे अनुबंध पत्र के आधार पर संविदा परिचालक के रूप में जोड़ा जाएगा। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग की महिलाओं को नियमानुसार आयु छूट मिलेगी। रोजगार मेले के साथ-साथ निगम की वेबसाइट www.upsrtc.com पर ऑनलाइन आवेदन लिंक भी जारी किया जाएगा।

आईटीबीपी के डीआईजी इंदू भूषण झा को मिला पुलिस पदक
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) स्थापना बल मुख्यालय के पद पर तैनात इंदू भूषण झा को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आयोजित आईटीबीपी बल-स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंडी संजय कुमार ने उन्हें पदक प्रदान देकर सम्मानित किया। बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के पूर्व डीन प्रो. चंद्रभूषण झा के बेटे डीआईजी इंदू भूषण झा बेगुसराय के मंझौल गांव, बरियारपुर के मूल निवासी हैं। उन्होंने बीएचयू से बीएससी करने के बाद 1996 में आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में सेवा शुरू की।

समर्पित भाव से सेवा करने वाले डॉक्टरों को कल डिप्टी सीएम करेंगे सम्मानित
समाज की सेवा में निरंतर समर्पण और अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा का परिचय देने वाले डॉक्टरों का अमर उजाला सम्मान करेगा। शनिवार को अंधरापुल स्थित होटल रिजेंसी में आभार समर्पण का कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समर्पित भाव से मरीजों की सेवा करने वाले पूर्वांचल के डॉक्टरों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम दोपहर दो बजे से होगा।

अमर उजाला आभार समर्पण के तहत 25 अक्तूबर से लेकर 25 नवंबर तक पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में इन डॉक्टरों ने अस्पतालों में निशुल्क शिविर लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में परामर्श के साथ मरीजों की जांच की गई। उन्हें निशुल्क दवाएं भी दी गईं। इसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। 

अब अमर उजाला की ओर से इन डॉक्टरों को उनके सेवा भाव के लिए शनिवार को आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी डॉक्टरों के त्याग और उत्कृष्ट योगदान के प्रति आभार जताने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इस कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए 8057902025 पर संपर्क किया जा सकता है।

निजीकरण और अमेंडमेंट बिल के विरोध में प्रदर्शन
बिजली निगम के निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन के एक साल पूरे होने पर बिजली कर्मियों ने बृहस्पतिवार को प्रबंध निदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान निजीकरण के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की। चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उचित निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज होगा।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले बिजली के निजीकरण के चलते कर्मचारियों में नाराजगी है। बृहस्पतिवार को संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक शैलेंद्र दुबे की अध्यक्षता में विरोध तेज हुआ। 

उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री महाकुंभ की सफलता बताते हैं लेकिन वह जिस महाकुंभ की बिजली निजी कंपनी से चलाना चाहते थे वहां निगम ने सरकारी बिजली से रोशनी दी है। मीडिया सचिव अंकुर पांडेय ने बताया कि निगम को तत्काल प्रभाव से निजीकरण के लिए लाए गए इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 को वापस लेना चाहिए। इस दौरान मायाशंकर तिवारी, ओपी सिंह, राजेंद्र सिंह, वंदना पांडेय आदि ने अपनी आवाज बुलंद की।

बीएचयू में वेद विभाग की 10 दिनी कार्यशाला पूरी
बीएचयू के वेद विभाग की ओर से आयोजित श्राद्ध-कर्म विमर्श विषय पर 10 दिन की कार्यशाला का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के गोष्ठी कक्ष में मुख्य वक्ता आचार्य राममूर्ति चतुर्वेदी ने कहा कि जैसे देव कार्यों में मनुष्य लगा रहता है, वैसे ही पितृ कार्यों में भी श्रद्धापूर्वक अनुष्ठान करना चाहिए। यह सनातन धर्म का श्रद्धा से जुड़ा हुआ अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें कि आज धीरे-धीरे गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि आज श्राद्ध कर्म के ज्ञाता बहुत कम रह गए हैं। कार्यशाला का संचालन डॉ. नारायण प्रसाद भट्टाराई, धन्यवाद ज्ञापन प्रो. पतंजलि मिश्र ने किया। कार्यशाला में लगभग 50 प्रतिभागी आए। 

मंडलीय अस्पताल में पहली बार शुरू होगी एमआरआई सुविधा
कबीरचौरा स्थित शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल को अब अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। लंबे समय से प्रतीक्षित एमआरआई मशीन यहां लगने जा रही है, जिससे गंभीर जांच के लिए मरीजों को बीएचयू या निजी सेंटरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा। अस्पताल के एसआईसी डॉ. बृजेश कुमार के अनुसार, मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी विभागों में चरणबद्ध तरीके से आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं। 

इसमें सबसे महत्वपूर्ण है 5 टेक्स्ला क्षमता वाली एमआर मशीन, जो अत्यंत सटीक और तेज परिणाम देने में सक्षम है। इसके साथ ही अस्पताल में एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, नया डिजिटल एक्स-रे सिस्टम, दो अतिरिक्त एंबुलेंस और हाई-पावर जनरेटर भी लगाए जाएंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में उपचार बाधित न हो।

तय समय पर पूरा कराएं मणिकर्णिका घाट के शवदाह गृह का निर्माण कार्य: मंडलायुक्त
मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने बृहस्पतिवार को मणिकर्णिका घाट पर चल रहे अत्याधुनिक शवदाह गृह निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों से काम में आ रही परेशानी के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि तय समय पर निर्माण कार्य पूरा कराएं। इसके अलावा मंडलायुक्त ने नमो घाट का निरीक्षण किया। यहां होने वाले काशी तमिल संगमम 4.0 के मद्देनजर कमियों को दूर कराया। काशी तमिल संगमम 4.0 की शुरुआत 2 दिसंबर से होगी। नमो घाट पर होने वाली गंगा आरती और बोटिंग आदि के मद्देनजर निरीक्षण किया। बोट के जरिये घाटों की कमियों को दूर कराने के निर्देश दिए।

स्वदेशी उत्पादों को मिलेगा बड़ा मंच, लगेंगे 50 स्टॉल
छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने और मेक इन इंडिया की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से एमएसएमई विभाग की ओर से चांदपुर में शनिवार से दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू हो रहा है। कार्यक्रम में स्वदेशी उत्पादों को व्यापक पहचान दिलाने के लिए 50 आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे। विभाग की ओर से आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इन स्टॉल पर काशी की पारंपरिक पहचान लकड़ी के खिलौनों के अलावा मशीन के स्पेयर पार्ट्स, मोमबत्तियां, कपड़े से निर्मित सजावटी आइटम, पैकेजिंग संबंधित सामग्री और अन्य स्थानीय उत्पादों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। उद्देश्य यह है कि छोटे और मध्यम स्तर के कारीगरों व उद्यमियों को नए बाजारों से सीधा संपर्क मिल सके। 

इस आयोजन में सिडबी, एनसीएल, गेल इंडिया, ईसीजीसी सहित 12 प्रमुख राष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा लेने जा रही हैं। कार्यक्रम में युवा उद्यमियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। एमएसएमई के क्षेत्रीय सहायक निदेशक राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस बार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई), पॉलिटेक्निक और अन्य तकनीकी संस्थानों के अधिकाधिक छात्रों को भी आमंत्रित किया गया है।

काशी विद्यापीठ में चार दिसंबर को होंगी छूटी परीक्षाएं
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मुख्य परिसर एवं संबद्ध विधि महाविद्यालयों के एलएलबी(त्रिवर्षीय), बीए एलएलबी (पंचवर्षीय) पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों की छूटी मौखिक परीक्षा 4 दिसंबर को होगी। विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार ने बताया कि जिस विद्यार्थी की मौखिक परीक्षा छूट गई हैं, वह 4 दिसंबर सुबह 11:30 बजे से विधि विभाग में होने वाली परीक्षा में भाग ले सकते हैं। प्रो. रंजन ने कहा कि परीक्षा में विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण/अनुकरण अभ्यास पुस्तिका के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।

त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए भरे जा रहे एसआईआर फाॅर्म : डीएम
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने पंचक्रोशी मार्ग सारंग तालाब के आसपास क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए एसआईआर फाॅर्म भरे जा रहे हैं। गणना प्रपत्रों का वितरण कार्य, उसकी वापसी और डिजिटाइजेशन के कार्यों कों देखा। क्षेत्र के सुपरवाइजर और बीएलओ से प्रगति की के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने आसपास के लोगों से गणना प्रपत्र के मिलने और फॉर्म भरकर जमा करने के बारे में पूछा। लोगों से कहा कि यह अभियान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य त्रुटिरहित और अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना है। एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। 

आप सभी मतदाता गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा कर सकते हैं। जनता से अपील की कि वे अपने गणना प्रपत्र जल्द से जल्द जमा कर दें। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि फॉर्म भरने और उसे जमा करने के साथ ही तकनीकी प्रक्रियाओं के प्रत्येक चरण में सावधानी बरतें। सूची मिलान भी सही तरीके से करें।

एसआईआर फाॅर्म भरने के लिए मुस्लिम महिलाओं ने निकाली रैली
एसआईआर फाॅर्म भरवाने के लिए मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा नेता हुमा बानो के नेतृत्व में मदनपुरा, जंगमबाड़ी और रेवड़ी तालाब क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने हिजाब पहनी महिलाओं ने लोगों को फार्म भरने के लिए जागरूक किया। क्षेत्रवासियों को फॉर्म की विशेषताएं और महत्व के बारे में बताया। फॉर्म भरने का सही तरीका भी बताया। घर घर जाकर लोगों को फाॅर्म भरने के लिए प्रेरित किया। कैंप व रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक कर फाॅर्म भरने व जमा करने में मदद भी की गई। इस अवसर पर खुर्शीद बानो, फरहत जहां, साजिया बेगम, नरगिस, डाॅ. गुफरान जावेद, शमशाद, सुफियान, आजम व आदिल मौजूद रहे।

राजनीतिक दलों की मांग, बढ़ाई जाए एसआईआर फाॅर्म जमा करने की तारीख
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, सीपीएम, सीपीआई, राजद की एक बैठक कांग्रेस कार्यालय लहुराबीर में बृहस्पतिवार को हुई। इसमें सभी पार्टियों ने एसआईआर फाॅर्म जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग की। कहा कि इसकी अंतिम तारीख कम से कम छह महीने तक बढ़ाई जानी चाहिए ताकि सबके फॉर्म भरे जा सकें। 

उन्होंने कहा कि एसआईआर जिस तरह से जल्दबाजी और आधी अधूरी तैयारी के साथ कराया जा रहा है, उससे निश्चित है कि बहुत सारे लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल होने से रह जाए। एसआईआर के बारे में चुनाव कार्यालय में जानकारी का अभाव है। बीएलओ को ट्रेनिंग भी नहीं दी गई। विधानसभा चुनाव 2027 में होने वाला है इसलिए भी जल्दबाजी का कोई औचित्य नहीं है।

नेताओं ने मांग की कि 2003 और 2025 की मतदाता सूची हर बीएलओ को दी जाए ताकि वह घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को संतुष्ट कर उसका फॉर्म भर सकें। बैठक में तय किया गया कि शुक्रवार को जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में डॉ. हीरालाल यादव, राघवेंद्र चौबे, आनंद मौर्य, नंदलाल पटेल, सुरेंद्र यादव, अजय मुखर्जी, फसाहत हुसैन, डॉ. राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे।

बीएलओ सिर्फ ऊपर का कालम भरवाकर ले रहे एसआईआर फार्म: सपा
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत बृहस्पतिवार को मुकीमगंज स्थित भरत सरदार के बाड़ा में सपा की बैठक हुई। अध्यक्षता कर रहे समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने कहा कि बड़ी संख्या में शिकायत मिल रही है कि एसआईआर फाॅर्म भरते समय बीएलओ सिर्फ एक ऊपर के काॅलम को भरवा रहे हैं। फाॅर्म में नीचे के काॅलम को बिना भरे ही जमा किया जा रहा है। 

इससे फाॅर्म निरस्त हो जाएगा और कई लोगों के नाम मतदाता सूची में नाम नहीं हो सकेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ऐसे ही मतदाता सूची में नाम काटने का षड्यंत्र रच रही है। हम सभी को गंभीरतापूर्वक एसआईआर फाॅर्म को समझकर भरना होगा। 

उन्होंने कहा कि बूथ पर पार्टी के बीएलए तैयार हो गए हैं। हर वार्ड में शिक्षित कार्यकर्ता लैपटॉप से लैस होकर एसआईआर फार्म भरने के समय बीएलओ का सहयोग करेंगे। त्रुटि फाॅर्म की गहन समीक्षा कर सही तरीके से भरवाने में मदद करेंगे। सपा नेता विष्णु शर्मा, पूर्व पार्षद मनोज यादव, मेवा यादव, अशोक यादव नायक, मोहन यादव आदि मौजूद रहे। 

संस्कृत विश्वविद्यालय में रैली, नुक्कड़ नाटक से नारी सशक्तीकरण का संदेश
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक और जागरूकता कार्यक्रम से नारी सशक्तीकरण का संदेश दिया गया। मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-5) के तहत निकली रैली को कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

कार्यक्रम में आधुनिक ज्ञान विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. विधु द्विवेदी ने कहा कि मिशन शक्ति महिला सशक्तीकरण पर नुक्कड़ नाटक महिलाओं के अधिकारों, शिक्षा और समाज में उनके महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने का एक प्रभावी माध्यम है। कार्यक्रम में चीफ प्रॉक्टर प्रो. जितेंद्र कुमार, प्रो.दिनेश कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे।

विद्यार्थियों ने कला से भारतीय संस्कृति का किया मनमोहक प्रदर्शन
कल्याणकारी सेवा प्रकोष्ठ और छात्र अधिष्ठाता कार्यालय बीएचयू के संयुक्त तत्वावधान में मधुबन उद्यान में बृहस्पतिवार को एक सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरा लगी प्रदर्शनी का कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने अवलोकन किया। प्रत्येक स्टॉल पर जाकर छात्रों से उनकी कलाओं की प्रेरणा, तकनीक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में जाना। उन्होंने विद्यार्थियों के उत्साह, परिश्रम और कलात्मक शैली की प्रशंसा की। 

उन्होंने बताया कि उत्सव में विभिन्न राज्यों की थीम पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें विद्यार्थियों ने अपने-अपने राज्यों की पारंपरिक कलाओं, लोक संस्कृति और हस्तशिल्प को अपनी कल्पनाशीलता के साथ प्रस्तुत किया। छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, एसोसिएट छात्र अधिष्ठाता प्रो. निशात अफरोज ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।

सेवा, सत्संग और साधना के संगम में गुरुबंदगी कर लौटे श्रद्धालु
स्वर्वेद महामंदिर धाम में लगे सेवा, सत्संग और साधना के संगम में तीन दिनों तक देश-विदेश से आए अनुयायियों ने गोते लगाए। अंतिम दिन बृहस्पतिवार को गुरु की बंदगी की और आशीर्वाद लेकर जीवन में सद्कर्म और आध्यात्म को आत्मसात करने के संकल्प लेकर विदा हुए। धाम क्षेत्र में अनुयायियों की भीड़ उमड़ी रही। उनकी रवानगी से मुख्य मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बनी रही।

विहंगम योग संत समाज के 102वें वार्षिकोत्सव पर बुधवार को 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के बाद बृहस्पतिवार को सुबह अनुयायियों ने योग-आसन किया। आचार्य स्वतंत्र देव का आशीवर्चन हुआ। उन्होंने कहा कि आत्मोद्धार का सर्वश्रेष्ठ साधन भक्ति है। लेकिन, आज की भक्ति अज्ञान और आडंबर से युक्त है। हमें भक्ति से ऊपर उठकर भक्ति के चेतन पथ पर अग्रसर होने की जरूरत है। 

अविद्या और अंधकार को मिटाना ही विहंगम योग है। इसमें साधक संपूर्ण विकारों को त्यागकर आंतरिक शुद्ध स्वरूप को प्राप्त कर लेता है। संत प्रवर विज्ञान देव महाराज ने कहा कि अज्ञान ही हमारे दुखों का कारण है। स्वर्वेद धाम में उत्तर प्रदेश के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली ,राजस्थान हरियाणा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, असम आदि राज्यों के अलावा विदेशों से अनुयायी आए थे।

फेस पेंटिंग में 70 से ज्यादा छात्रों ने लिया हिस्सा
आईपी मॉल सिगरा एवं जेएचवी मॉल वाराणसी में बृहस्पतिवार को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक काशी तमिल संगमम 4 के तहट फेस पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई। इसमें 70 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। काशी हिंदू विवि के नोडल अधिकारी प्रो. अंचल श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रतियोगिता केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय आईआईटी मद्रास, आईआईटी बीएचयू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई है। 

यह कार्यक्रम उत्तर और दक्षिण भारत के सांस्कृतिक अंतर को एकजुट करता है। इस फेस पेंटिंग प्रतियोगिता की थीम अनेकता में एकता थी, जो काशी तमिल संगमम की मुख्य थीम है। इसमें बीएचयू के दृश्य कला संकाय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज तथा जीवनदीप पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान बीएचयू के मॉसिकी क्लब के छात्रों ने भक्तिमय संगीत भी प्रस्तुत किया।

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की जानकारी दी
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से सेवानिवृत्त रेलवे पेंशनरों की सुविधा के लिए बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़ी जानकारी दी गई। न्यू लोको कॉलोनी के इंद्रप्रस्थ हॉल में डीआरएम आशीष जैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इसमें एसबीआई सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधियों ने एप के प्रयोग से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के बारे में बताया। 

डीआरएम आशीष जैन ने अधिकारियों, कर्मचारियों, पेंशनरों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन को जरूरी बताया। कहा कि इस तरह का कैंप न केवल जीवन प्रमाणपत्र प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रयास है, बल्कि इसका उद्देश्य एप आधारित और डिजिटल माध्यमों से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी है। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने किया।

प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कैंट रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण कर ट्रेनों के संचालन की जानकारी ली। उन्होंने वाराणसी यार्ड, पावर केबिन, क्रू, ट्रेन मैनेजर की लाबी, स्टेशन अधीक्षक आउटडोर कार्यालय देखा। कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कोहरे में ट्रेनों के संचालन को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार यादव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी समर्थ गुप्ता आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed