{"_id":"5956a6054f1c1bcb168b481f","slug":"yogi-adityath-visit-prime-ministers-village-varanasi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सीएम के स्वागत के लिए संवरने लगा पीएम का आदर्श गांव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम के स्वागत के लिए संवरने लगा पीएम का आदर्श गांव
ब्यूरो,अमर उजाला,वाराणसी
Updated Sat, 01 Jul 2017 01:10 PM IST
विज्ञापन

आदर्श गांव जयापुर
- फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद आदर्श गांव जयापुर में काफी चहल पहल है। कारण कि यहां सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ आने वाले है। जयापुर को सजाने-संवारने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
हालांकि मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल में पीएम के आदर्श गांव जयापुर जाने का उल्लेख तो नहीं है लेकिन ग्रामीणों को उम्मीद है कि सीएम उनके गांव पहुंचेंगे। इस उम्मीद में जयापुर को सजाने-संवारने का काम शुरू हो गया है। गांव की साफ-सफाई, भवनों के रंग-रोगन और स्कूल की चहारदीवारी निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है। प्रशासनिक अमला भी तैयारियों में जुटा रहा।
गांव के जिस प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कई बार अधिकारियों को पत्र लिखने के बाद भी नहीं कराया गया, उसका काम मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर शुक्रवार को शुरू हो गया।
वहीं, विद्युत विभाग ने गांव में कैंप लगाकर 25 नए लोगों को कनेक्शन मुहैया कराने के साथ 50 हजार रुपये से अधिक बिल की वसूली की। उधर, गांव के युवक भी मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं।
अभय, राहुल, मनोज, धर्मेंद्र और मुकेश आदि युवाओं का कहना है कि योगी जी का यादगार स्वागत किया जाएगा। ग्राम प्रधान नारायण पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने से गांव में तीन वर्षों से ठप विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जगी है।
विज्ञापन

Trending Videos
हालांकि मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल में पीएम के आदर्श गांव जयापुर जाने का उल्लेख तो नहीं है लेकिन ग्रामीणों को उम्मीद है कि सीएम उनके गांव पहुंचेंगे। इस उम्मीद में जयापुर को सजाने-संवारने का काम शुरू हो गया है। गांव की साफ-सफाई, भवनों के रंग-रोगन और स्कूल की चहारदीवारी निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है। प्रशासनिक अमला भी तैयारियों में जुटा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के जिस प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कई बार अधिकारियों को पत्र लिखने के बाद भी नहीं कराया गया, उसका काम मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर शुक्रवार को शुरू हो गया।
वहीं, विद्युत विभाग ने गांव में कैंप लगाकर 25 नए लोगों को कनेक्शन मुहैया कराने के साथ 50 हजार रुपये से अधिक बिल की वसूली की। उधर, गांव के युवक भी मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं।
अभय, राहुल, मनोज, धर्मेंद्र और मुकेश आदि युवाओं का कहना है कि योगी जी का यादगार स्वागत किया जाएगा। ग्राम प्रधान नारायण पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने से गांव में तीन वर्षों से ठप विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जगी है।
मुख्यमंत्री के सभा को को लेकर बैठक
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे और जगतपुर में आयोजित होने वाली सभा को सफल बनाने के लिए गुरुवार को राजातालाब मंडल के भाजपा पदाधिकारियों ने बलवा में बैठक की। मंडल अध्यक्ष प्रेम शंकर पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने और उनके भव्य स्वागत पर चर्चा की गई।