{"_id":"693bee028feb84275b0b71ab","slug":"young-man-angered-by-girlfriend-infidelity-climbed-onto-high-tension-power-pole-in-varanasi-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"आशिक ने कर दी हद: हाईटेंशन पोल पर चढ़ा प्रेमिका की बेवफाई से नाराज युवक, कभी रोता तो कभी चिल्लाता रहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आशिक ने कर दी हद: हाईटेंशन पोल पर चढ़ा प्रेमिका की बेवफाई से नाराज युवक, कभी रोता तो कभी चिल्लाता रहा
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 12 Dec 2025 03:57 PM IST
सार
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक आशिक ने प्रेमिका की बेवफाई से नाराज होकर हाईटेंशन पोल पर चढ़कर खूब हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने पर नीचे उतरा।
विज्ञापन
हाईटेंशन पोल पर चढ़ा युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के खगरामपुर गांव में शुक्रवार को एक युवक हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। पहले तो ग्रामीणों ने सोचा कि कोई मरम्मत करने वाला कर्मचारी पोल पर चढ़ा है, लेकिन कुछ ही देर में पता चला कि युवक गांव की एक युवती से प्रेम करता है और उसकी बेवफाई से क्षुब्ध होकर हाईटेंशन पोल (निर्माणाधीन) पर चढ़ गया।
Trending Videos
युवक कभी चिल्लाता तो कभी रोता रहा। उसकी पहचान खगरामपुर गांव निवासी अशोक चौहान के रूप में हुई। ड्रामा देख सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई और युवक के एकतरफा प्यार की चर्चा होने लगी। लोगों ने इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने उसको समझा बुझाकर हाईटेंशन पोल से उतारने का प्रयास किया, लेकिन बातों को अनसुना कर पोल पर ही खड़ा रहा और शोर मचाता रहा। पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी गई। घंटो बाद उसे पोल से उतारा गया। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मानसिक संतुलन खो बैठे युवक को मेडिकल मुआयना के लिए भेज दिया गया है।