Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Bihar Assembly Elections 2025: Big blow to RJD, Vibha Devi and Prakashveer leave the party | Tejashwi Yadav
{"_id":"68ef2b06649cf6d47701d24c","slug":"bihar-assembly-elections-2025-big-blow-to-rjd-vibha-devi-and-prakashveer-leave-the-party-tejashwi-yadav-2025-10-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Assembly Elections 2025: RJD को बड़ा झटका, विभा देवी और प्रकाशवीर छोड़ गए साथ | Tejashwi Yadav","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Assembly Elections 2025: RJD को बड़ा झटका, विभा देवी और प्रकाशवीर छोड़ गए साथ | Tejashwi Yadav
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Wed, 15 Oct 2025 10:33 AM IST
Link Copied
नवादा की राजनीति में सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजवल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी और नवादा सदर की निवर्तमान विधायक विभा देवी तथा रजौली के निवर्तमान विधायक प्रकाशवीर ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) छोड़कर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की सदस्यता ग्रहण कर ली। इन दोनों नेताओं ने पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और विधान पार्षद संजय गांधी की मौजूदगी में जदयू की सदस्यता ली। इस मौके पर राजवल्लभ यादव के भतीजे और विधान पार्षद अशोक कुमार भी मौजूद थे, जो पहले ही जदयू में शामिल हो चुके हैं। अशोक कुमार के पार्टी बदलने के बाद से ही विभा देवी और प्रकाशवीर के जदयू में आने की अटकलें तेज थीं, जो अब सच साबित हुईं। सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव के दौरान जब तेजस्वी यादव ने नवादा से श्रवण कुशवाहा को महागठबंधन का उम्मीदवार बनाया था, तब विभा देवी और प्रकाशवीर ने इसका विरोध किया था। उस समय राजवल्लभ यादव के भाई विनोद यादव ने नवादा से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और इन दोनों नेताओं ने उनके पक्ष में प्रचार किया था। इससे राजद नेतृत्व, खासकर तेजस्वी यादव, नाराज चल रहे थे। पार्टी से टिकट कटने की आशंका के बीच दोनों नेताओं ने रविवार को राजद से इस्तीफा दे दिया और सोमवार को जदयू में शामिल हो गए। गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान जब विभा देवी और प्रकाशवीर मंच पर नजर आए थे, तभी से उनके एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। अब यह कयास हकीकत में बदल गए हैं। राजनीतिक समीकरण के मुताबिक, एनडीए में नवादा सदर सीट जदयू के खाते में है, जबकि रजौली सीट भाजपा के पास है। ऐसे में विभा देवी का जदयू से और प्रकाशवीर का भाजपा से उम्मीदवार बनना लगभग तय माना जा रहा है। दूसरी ओर, जदयू के पूर्व विधायक कौशल यादव, उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव और पूर्व विधान पार्षद सलमान रागिब उर्फ मुन्ना मियां पहले ही राजद में शामिल हो चुके हैं। इस तरह नवादा की राजनीति में अब पुराने साथी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।