{"_id":"68ee8316ca16d6b5d107cf9a","slug":"video-work-begins-on-the-new-ganga-bridge-land-marked-for-soil-testing-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"नए गंगापुल के लिए काम शुरू, मिट्टी की जांच के लिए जमीन चिह्नित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नए गंगापुल के लिए काम शुरू, मिट्टी की जांच के लिए जमीन चिह्नित
सेतु निगम की कार्यदायी एजेंसी ने एक और गंगापुल बनाए जाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। मंगलवार को कार्यदायी एजेंसी ने पिलर निर्माण से पूर्व मृदा परीक्षण के लिए दो स्थानों पर जमीन चिह्नित की। टोटल मशीन से नापजोख भी की गई। दो से तीन दिन में मिट्टी के नमूने लिए जाएंगे और जांच रिपोर्ट आने के बाद पिलर बनाने का कार्य शुक्लागंज छोर से शुरू होगा। दिवाली बाद कार्य तेजी से रफ्तार पकड़ेगा।
पुराने बंद जर्जर गंगापुल से 50 मीटर दूर मिश्रा कालोनी छोर एक और 1150 मीटर लंबे गंगापुल को बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। पुल की लागत करीब 325 करोड़ बताई जा रही है। हरियाणा की केकेआर गावर कंट्रक्शन एजेंसी पुल का निर्माण करेगी। कंपनी के इंजीनियर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को कंपनी के सर्वेयर विपिन संग मृदा परीक्षण के लिए पुराने बंद गंगापुल और नवीन पुल के बीच दो जगह जमीन चिह्नित की गई है। दो से तीन दिन में मृदा परीक्षण के लिए टीम आएगी और नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। रिपोर्ट के बाद कार्य पिलर बनाए जाने का कार्य शुरू होगा। इंजीनियर ने बताया कि कानपुर के ओईएफ स्टेडियम और शुक्लागंज के मिश्रा कालोनी के दोनों छोरों से कार्य शुरू होगा। सोमवार को कानपुर छोर भी मृदा परीक्षण के लिए कार्य किया जा चुका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।