{"_id":"68ee8309bceb890e450742d3","slug":"video-police-launched-a-campaign-against-illegal-firecrackers-on-the-new-ganga-bridge-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"अवैध पटाखों के खिलाफ नवीन गंगापुल पर पुलिस ने चलाया अभियान, वाहनों की ली तलाशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अवैध पटाखों के खिलाफ नवीन गंगापुल पर पुलिस ने चलाया अभियान, वाहनों की ली तलाशी
एसपी उन्नाव के निर्देश पर मंगलवार दोपहर से शाम तक गंगाघाट पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान चलाते हुए वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान दो व चार पहिया 35 वाहनों के चालान भी किए गए। पुलिस ने कार और स्कूटियों की तलाशी ली।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट अजय कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर के मूलगंज में हादसे के बाद अफसरों के निर्देश पर नवीन गंगापुल वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दो और चार पहिया 35 वाहनों का चालान हेलमेट, गलत नंबर प्लेट, सीट बेल्ट आदि में किए गए। वहीं मालवाहक वाहनों की जांच की गई। कोतवाल ने बताया कि अवैध पटाखा किसी भी हालत में जिले में की सीमा से होकर न जाए इसके लिए अभियान चलाया गया। चार कारों के शीशे में लगी काली फिल्म भी उतरवाई गई। शाम को राजधानी मार्ग व गली मोहल्लों में पुलिस ने पैदल गश्त कर बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर निगाह रखी। लोगों को हिदायत दी गई कि अवैध पटाखे का भंडारण किसी भी हाल में न करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।