समस्तीपुर के बीएड कॉलेज से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रिंसिपल चैंबर में शराब की बोतल दिखाई देने का दावा किया जा रहा है। इस वीडियो को लेकर शिक्षा संस्थान की गरिमा और माहौल पर सवाल उठने लगे हैं। वायरल तस्वीरों और वीडियो ने पूरे जिले में चर्चा और आक्रोश का माहौल बना दिया है।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मामला
यह मामला समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद चौक स्थित बीएड कॉलेज, सीटीई से जुड़ा है। कॉलेज परिसर में हुई इस घटना ने शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है। आरोप है कि कॉलेज के प्राचार्य और एक कर्मी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसा तक पहुंच गया।
कर्मी के सिर में गंभीर चोट का आरोप
बताया गया है कि खगड़िया जिले के मानसी निवासी आलोक कुमार बीएड कॉलेज में कंसल्टेंसी पद पर कार्यरत हैं। रविवार की शाम किसी बात को लेकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार सिंह आवेश में आ गए और कथित तौर पर पेपर वेट उठाकर आलोक कुमार पर फेंक दिया। इससे आलोक कुमार के सिर के पीछे गंभीर चोट आई और वह खून से लथपथ हो गया।
पुलिस और डायल-112 की त्वरित कार्रवाई
घायल कर्मी को देखकर अन्य कर्मचारियों ने डायल-112 पर सूचना दी। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल आलोक कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद कॉलेज परिसर में काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।
पढ़ें- Bihar News: चोरी के आरोप में युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वायरल वीडियो से उठे भीड़ तंत्र पर सवाल
प्राचार्य ने आरोपों से किया इनकार
इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार सिंह ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि कर्मी ने खुद से अपना सिर फोड़ा है और उन पर झूठा आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर, वायरल वीडियो और आरोपों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।
पुलिस जांच में जुटी
मुफस्सिल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।