जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू की विशेष सीबीआई अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव, बेटी मीसा भारती सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ अदालत द्वारा आरोप तय किए जाने के बाद सियासत तेज हो गई है।
इस मामले को लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संजय सरावगी ने कहा कि लालू-राबड़ी परिवार पर जो आरोप वर्षों से लगते आ रहे थे, वह अब सत्य साबित हो गए हैं। अदालत ने स्वयं माना है कि पूरा परिवार एक आपराधिक सिंडिकेट की तरह काम करता रहा है और इसके ठोस सबूत भी अब सामने आ चुके हैं। सरावगी ने कहा कि लालू यादव परिवार के गुनाह की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी परिवार आपराधिक सिंडिकेट की तरह काम कर रहा था।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि लालू परिवार की वजह से बिहार को बड़ी बदनामी मिली थी। बिहार की जनता समझती है कि 15 साल में बिहार की बदनामी और विकास न होना राजद के शासनकाल के कारण हुआ।
यह भी पढ़ें- Bihar: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार पर आरोप तय, फैसले के फैसले पर जानें NDA नेताओं ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि अदालत ने भी माना कि लालू यादव का पूरा परिवार राजनीतिक-आपराधिक सिंडिकेट चलाता है। पूरा परिवार अकूत संपत्ति बनाने का टूल समझकर राजनीति करता रहा है। इस परिवार ने बिहार के सरकारी खजाने को लूटकर अपनी संपत्ति बनाई है। बिहार की गरीब जनता को लूटा है। बिहार की जनता 'जंगलराज' स्थापित करने वाली भ्रष्टाचारी पार्टी और परिवार को अब कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इससे पहले भी लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा पा चुके हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सरावगी ने आगे कहा कि बिहार की जनता ने इन्हीं कारणों से ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर किया है। जनता अब भ्रष्टाचार और अपराध की राजनीति को पूरी तरह नकार चुकी है और कानून के राज के साथ खड़ी है। उन्होंने भरोसा जताया कि न्यायालय की प्रक्रिया से सच्चाई पूरी तरह सामने आएगी और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी।