समस्तीपुर सिविल कोर्ट कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से बुधवार को हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस महकमा अलर्ट हो गया और पूरे परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना के बाद एसपी संजय पांडे के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल कोर्ट कैंपस पहुंची। सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई और पूरे इलाके को घेर लिया गया।
पढ़ें- Bomb Threat: भागलपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल मिलते ही हाई अलर्ट; खाली कराया गया कोर्ट
डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता जांच में जुटा
कोर्ट परिसर की गहन जांच के लिए डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। पुलिस द्वारा एक-एक कमरे की सघन तलाशी ली गई, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके।
सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट परिसर को पूरी तरह खाली करा लिया गया। लाउडस्पीकर के माध्यम से वकीलों और कर्मचारियों को भवन खाली करने के निर्देश दिए गए, जिसके बाद सभी को एक-एक कर बाहर निकाला गया। पुलिस की टीम ने कोर्ट कैंपस में लगातार सर्च अभियान चलाया। डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते हर हिस्से की बारीकी से जांच की।