समस्तीपुर में कथित चोरी के आरोप में एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला
बताया जा रहा है कि यह घटना समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फुलहारा गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में पिछले कई दिनों से चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इसी संदेह के आधार पर जठमलपुर गांव के युवक मो. दाऊद को पकड़ लिया गया और बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की गई।
कानून हाथ में लेने का आरोप
आरोप है कि भीड़ ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया। वायरल वीडियो में युवक के साथ मारपीट किए जाने की बात कही जा रही है, जिससे मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पढ़ें- बिहार में अपराधी बेखौफ: युवक की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी पकड़े; सुबह तड़के गोलियों की गूंज से फैली दहशत
पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाया
घटना की सूचना मिलने पर कल्याणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से मुक्त कराकर अपने साथ ले गई। बताया गया है कि युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।
राजनीतिक प्रतिक्रिया और जांच की मांग
भाकपा माले की स्थाई समिति के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर कानून को हाथ में लेने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चाहे पुलिस अधिकारी हों या आम नागरिक, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।