Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Kaimur: Firstly the road was half-constructed.. that too broke down in just six months.. villagers are angry |
{"_id":"6860f82dcd6b4734e50782af","slug":"kaimur-firstly-the-road-was-half-constructed-that-too-broke-down-in-just-six-months-villagers-are-angry-2025-06-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kaimur: एक तो आधी-अधूरी बनी सड़क.. वो भी छह महीने में ही टूट गई..गामीणों में आकोश | Bihar News","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaimur: एक तो आधी-अधूरी बनी सड़क.. वो भी छह महीने में ही टूट गई..गामीणों में आकोश | Bihar News
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Sun, 29 Jun 2025 01:55 PM IST
Link Copied
बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के मुबारकपुर गांव से भदौलिया मुख्य सड़क को जोड़ने के लिए स्थानीय विधायक संगीता कुमारी के विधायक निधि से करीब 8 लाख 11 हजार रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। लेकिन स्थानीय निवासियों का आरोप है कि सड़क निर्माण न तो पूरा हुआ और न ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण का काम आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है। महज छह महीने में ही इस अधूरी सड़क में जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं और कई जगहों पर सड़क टूट भी चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने पूरा पैसा निकाल लिया, लेकिन सड़क का काम पूरा नहीं कराया गया। स्थानीय निवासी बताते हैं कि सड़क निर्माण में कई खामियां हैं। ईंट बिछाकर सिर्फ तीन इंच की ढलाई की गई, लेकिन दोनों किनारों पर मिट्टी नहीं भरी गई। इसके कारण बारिश के समय सड़क जल्दी टूटने लगी है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर पानी जमा हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विधायक और संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। सड़क के बीच से ढलाई अधूरी छोड़ दी गई है, जिससे मुबारकपुर गांव तक पक्की सड़क नहीं पहुंच पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल जाने वाले बच्चों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे वे आए दिन गिरकर घायल हो जाते हैं। किसानों ने बताया कि सड़क किनारे मिट्टी नहीं डाले जाने से खेतों की सिंचाई भी बाधित हो रही है। सिंचाई के समय अगर कोई भारी वाहन इस सड़क से गुजरेगा तो सड़क पूरी तरह से टूट जाएगी। स्थानीय निवासियों ने इस मामले में जिला प्रशासन से तत्काल जांच कराने और दोषी ठेकेदार एवं अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।